1 June 2024 Ka Lucky Ank Jyotish:मूलांक, भाग्यांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.अंक ज्योतिष राशिफल
1 June 2024 Ka Lucky Ank Jyotish: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल;
Aaj Ka Ank Jyotish 1 June 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Aaj Ka Ank Jyotish 1June 2024 (कल का अंक ज्योतिष 1 जून 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)नकारात्मक विचार आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है, इस बात का ध्यान रखें। कभी-कभी अकेलापन भी रहेगा। आर्थिक मामलों में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आर्थिक या आर्थिक मामलों में अधिक सूझबूझ से निर्णय लें। पारिवारिक सुख शांति और सकारात्मक वातावरण रहेगा।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 17
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गरीब महिला को भोजन करवाएं और वस्त्रों का दान करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Kalj Ka Mulank Rashifal)आप अपनी समस्याओं का समाधान निकालने में सफल रहेंगे। भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी। मौज-मस्ती में भी समय बीतेगा। छात्रों को उनकी सफलता के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है।मन की शांति का अनुभव होगा। अध्ययन-लेखन में रुचि बढ़ेगी। सही काम समय पर पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा।
भाग्यशाली रंग-हल्का
भाग्यशाली अंक- 2
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal) मन में चल रहा किसी तरह का तनाव दूर होगा। मित्रों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। ध्यान रखें कि जिस काम को आप सहज और आसानी से समझ रहे थे, वह बहुत मुश्किल हो सकता है। हालांकि आप अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से इसे सुलझाने में सफल रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- पीला
भाग्यशाली अंक- 3
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना शुभ रहेगा।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज ((Kal Ka Mulank Rashifal)विद्यार्थियों और युवाओं को परीक्षा का परिणाम अपने पक्ष में मिल सकता है। घर के किसी सदस्य की शादी की तैयारियों में भी समय बीतेगा। आज किसी से विवाद में न पड़ें। अपने गुस्से पर काबू रखना बेहद जरूरी है। कभी-कभी ऐसा लग सकता है जैसे खुशी ने जोर पकड़ लिया हो। धैर्य और विवेक से स्थिति सामान्य हो जाएगी।
भाग्यशाली रंग-लाल
भाग्यशाली अंक- 3
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग का अभिषेक शुद्ध घी से करें।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)आपके मान-सम्मान और यश का ग्राफ भी ऊपर आएगा। संपत्ति विवाद को किसी के दखल से सुलझाने की कोशिश करें। बिना मतलब के किसी से बहस न करें और अपनी वाणी या क्रोध पर नियंत्रण रखने की पूरी कोशिश करें। नहीं तो किसी से अनबन हो सकती है। आपके करीबी लोग ही आपके काम में दखल दे सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा
भाग्यशाली अंक- 17
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमानजी की प्रतिमा पर केवड़े का इत्र लगाएं।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)अहंकार त्याग कर किसी से मिलेंगे जिससे आपको विशेष सम्मान प्राप्त होगा। किसी भी तरह की यात्रा से बचें। नहीं तो विकट स्थिति हो जाएगी। लोगों के साथ व्यवहार करते समय भावनाओं को आप पर हावी न होने देने के लिए विशेष रूप से सावधान रहें। नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम
भाग्यशाली अंक-9
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सोमवार का उपवास रखें और शिवजी की पूजा करें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)काफी व्यस्त रहेगा। आप अपने लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आप इस पद का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। धन संबंधी योजना सफल होगी। बाल विवाह, करियर आदि की चिंता दूर होगी। परिवार के किसी सदस्य से विवाद की स्थिति बन सकती है। आपकी सूझबूझ से समस्या का समाधान होगा।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 8
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पत्नी को उसकी पसंद की चीज उपहार में दें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Kal Mulank Ka Rashifal)कोई अटका हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है। किसी भी प्रयास में सफल होने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप भाग्य के भरोसे रहेंगे तो नौकरी के अच्छे अवसर खो देंगे। जोखिम भरे कार्यों में निवेश करने से बचें। आपके करीबी कुछ ही लोग आपकी भावनाओं का फायदा उठा सकते हैं। व्यापार में जिस काम को आप जटिल समझ के साथ छोड़ रहे थे, उससे बड़ा फायदा होने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग-नीला
भाग्यशाली अंक- 7
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग का अभिषेक दही से करें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज (Kal Ka Mulank Rashifal)आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी। कोई पुरानी गलतफहमी सुलझ सकती है। आर्थिक पक्ष भी बेहतरीन बना रहेगा। पिछले कुछ दिनों से चली आ रही चिंता दूर हो सकती है। इस समय कोई भी काम करने के लिए मेहनत और मेहनत की आवश्यकता होती है। आपके अपने ही ईर्ष्यावश आपके बारे में बुरी बातें कह सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- लाल
भाग्यशाली अंक- 6
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गरीबों को अनाज जैसे चावल, गेहूं आदि का दान करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
Kal Ka Lucky Ank Jyotish 1 June 2024 , Kal Ka Lucky Ank Jyotish 1 June 2024, 2024, Aaj 1 June 2024 Ka Bhagyashali Number,Mulank Rashifal 1 June-2024, 1 June 2024 ka Ank Rashifal hindi ,aaj ka ank rashifal 1 June -2024 in hindi, Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 1 June 2024 Ank Jyotish 1 June 2024 ka Rashifal -ravivar Mulank prediction,आज का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का दिन कैसा रहेगा 1June 2024 Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 मूलांक
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।