18 June 2024 Ka Lucky Ank Jyotish: 1 से 9 अंक में कौन सा नंबर है लकी कौन सा अनलकी, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

18 June 2024 Ka Lucky Ank Jyotish: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Update: 2024-06-17 07:57 GMT

Aaj Ka Ank Jyotish 18 June 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Aaj Ka Ank Jyotish 18 June 2024 (कल का अंक ज्योतिष 18 जून 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज  (Kal Ka Mulank Rashifal)आपकी बौद्धिक क्षमता आपको अपनी कमियों से लड़ने में मदद करेगी। खुशी पाने के लिए अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें। पैसों के मामले में आपको दूसरों की सलाह मानने के बजाय अपने मन की बात सुननी चाहिए।

शुभ अंक - 11

शुभ रंग - हल्का गुलाबी

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज निर्जला एकादशी का व्रत करें।

 2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Kalj Ka Mulank Rashifal) नौकरी में स्थानांतरण को लेकर चिंतित हैं तो आज आपकी परेशानियां समाप्त हो सकती हैं. परिवार में खुशियां आएंगी। घर पर कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है। किसी मित्र से मिलना अच्छा रहेगा। व्यापार में लाभ होगा। कोई नया पार्टनर आपके काम से जुड़ सकता है।

शुभ अंक - 15

शुभ रंग - गहरा भूरा

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज विष्णु मंत्र का जाप रोज 108 बार करें।

 3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifalजीवनसाथी का प्यार भरा व्यवहार आपका दिन खुशनुमा बना सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण आपके लिए जरूरी चीजें खरीदना आसान हो जाएगा। अपने आप में दोष खोजने के लिए विवादों, मतभेदों और दूसरों की आदत पर ध्यान न दें। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे।

शुभ अंक - 22

शुभ रंग - पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज गाय को केला खिलाएं।

 4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं। आज ((Kal Ka Mulank Rashifal)सामाजिक स्तर पर वृद्धि होगी. धन-दौलत के मामले में स्थिति अच्छी रहेगी। अगर आप मेहनत और लगन से करेंगे तो आपको सफलता मिल सकती है। आज कई मामलों में प्रगति होगी। आपको कोई पुराना रोग हो सकता है। बेवजह की बातों और झगड़ों से बचें।

शुभ अंक - 15

शुभ रंग - फ़ॉरेस्ट ग्रीन

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज  राहु मंत्र का जाप करें

 5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)आपकी कोई खास इच्छा पूरी हो सकती है। कोई जरूरी काम पूरा होने से मन प्रसन्न रहेगा। किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। संबंधों में सुधार होगा। शत्रु पक्ष आपसे दूरी बनाए रखेगा। बच्चों का कोई सामान खरीदने के लिए आप बाजार जा सकते हैं।

शुभ अंक - 17

शुभ रंग - मरून

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गणेश मंत्र का जाप करें

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)बेवजह का तनाव और चिंताएं जीवन का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह से चूस सकती हैं। इन आदतों को छोड़ देना ही अच्छा है, नहीं तो ये आपकी परेशानी ही बढ़ा देंगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित स्थान पर रखें, जो आपको भविष्य में वापस मिल सके।

शुभ अंक - 18

शुभ रंग - लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज  श्रीसूक्त का पाठ करें

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)पढ़ाई में तरक्की होगी। आपके नेतृत्व के गुण आपके करियर को बेहतर बनाने में फायदेमंद साबित होंगे। एक निश्चित उद्देश्य के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अचल संपत्ति के मामले में निर्णय लेने के लिए समय सही नहीं है। कार्यस्थल पर आपकी काफी प्रशंसा होगी।

शुभ अंक - 22

शुभ रंग - इंडिगो

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान जी की उपासना करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Kal Mulank Ka Rashifal)किसी काम को पूरा करने में अधिक समय लग सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। ज्यादा भागदौड़ आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। बिजनेस डील के सिलसिले में आपको किसी क्लाइंट के साथ बाहर जाना पड़ सकता है। बच्चों के साथ कम समय बिता पाएंगे।

शुभ अंक - 15

शुभ रंग - लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनि मंत्र का जाप करें।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज (Kal Ka Mulank Rashifal)अचानक यात्रा करना थका देने वाला साबित होगा। इस दिन निवेश करने से बचना चाहिए। संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है। हो सके तो ठंडे दिमाग से इसे सुलझाने की कोशिश करें। कानूनी हस्तक्षेप फायदेमंद नहीं होगा। अपने लव अफेयर की बात इधर-उधर न करें।

शुभ अंक - 6

शुभ रंग - कथई

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी की पूजा करें

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

 18 June2024 Kal Ka Lucky Ank Jyotish ,Kal Ka Lucky Ank Jyotish 18 June2024: 2024,Aaj 18June 2024 Ka Bhagyashali Number,Mulank Rashifal 18June-2024, 18 June 2024 ka Ank Rashifal hindi ,aaj ka ank rashifal 18June -2024 in hindi, Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 18June 2024 Ank Jyotish 18 june 2024 ka Rashifal -ravivar Mulank prediction,आज का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का दिन कैसा रहेगा 18 June 2024 Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 मूलांक

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News