Aaj ka Ank Rashifal 31 January 2024 in hindi : आज अंक 4 का बिगड़ सकता है बैलेंस, जानिए अपना हाल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj ka Ank Rashifal 31 January 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल;

Update:2024-01-30 13:45 IST

Ank Jyotish 31 January 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज इस अंक वाले अपनी महंगी चीजें संभालकर रखें।  आप अपने प्रयास में सफल रहेंगे। आज मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। आज आपके तेवर कुछ ज्यादा ही सख्त हो सकते हैं। जिससे लोग आपसे दूर हो सकते हैं, सावधान रहे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज श्री सूक्त का पाठ करना आपके लिए बहुत शुभ है

 2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन शुभ समाचार मिलेंगे। बेचैनी रहेगी। धनलाभ होगा। सम्मान बना रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। कुछ लोग आपसे अजीब व्यवहार कर सकते हैं। एक बार में एक से ज्यादा काम हाथ में न लें, वरना खुद को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः इस मंत्र को 11 बार जप करें

 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा सफल रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपने कामकाज को लेकर थोड़ी सावधानी रखें। किसी व्यक्ति की फालतू बातों का सामना भी करना पड़ सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज अपराजिता का पौधा लगाएं

 4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं।आज  आपका बैलेंस बिगड़ेगा ,फालतू खर्च होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें।  विवाद से तनाव रहेगा। आज आप अकेले कोशिश करेंगे, तो कोई अच्छा खासा मौका भी हाथ से छूट सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज श्रीयंत्र की पूजा जरूर करनी चाहिए.

 5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं।आज का दिन फालतू खर्च होगा। आप दूसरों से अपेक्षा न करें। बिना जरूरी कामों को आज टालें। किसी बात से तनाव हो सकता है। एक्स्ट्रा मेहनत भी करनी पड़ सकती है। नई नौकरी का माहौल आपको ज्यादा रास नहीं आएगा

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर से बेकार की चीजों को बाहर करें।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। किसी से लड़ाई न लें। परिवार के लोगों की फरमाइश पूरी करने में आपका काफी समय निकल सकता है। छोटी-मोटी बीमारियां आपको तकलीफ दे सकती है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य को नियमित जल अर्पित करें।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज का दिन संतान की चिंता रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। आप कोई हैरतअंगेज काम करने की कोशिश न करें। अपने करियर पर विचार करना होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज तुलसी के पौधें में नियमित जल चढ़ायें

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन आज वाहन से सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। जोखिम न उठाएं। आपके सामने नई चुनौतियां आ सकती हैं। आप खुद को झूठी दिलासा देने से भी बचें। आज वाणी पर संयम रखें। दुश्मनों से परेशान हो सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज  मां दुर्गा को लाल फूल चढ़ायें।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज के  दिन जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। आज सतर्क रहें, विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कानूनी अड़चन दूर होगी। रोजमर्रा के कुछ कामों में आपका मन नहीं लगेगा। कुछ बातें आज आपको परेशान कर सकती हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज ॐ बुं बुधाय नमः मंत्र का जाप करें व्यवसाय मे ंलाभ मिलेगा।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Tags:    

Similar News