Aaj ka Ank Rashifal 10 February 2024 in hindi : इस नामांक वाले के लिए कैसा रहेगा शनिवार, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj ka Ank Rashifal 10 February 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Update:2024-02-09 12:30 IST

Ank Jyotish 10  February 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज स्वास्थ्य का ख्याल रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ मिल सकता है। कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं। वैचारिक मतभेद हो सकता है। व्यापार में तरक्की हो सकती है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनि मंत्र का जाप करें

 2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी परन्तु खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। काम में अत्यधिक व्यस्त होने के अपने परिवार के लिये समय नही निकाल पायेंगे। निवेश में लाभ हासिल होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज स्नान दान करें लाभ मिलेगा।

 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज वाणी पर संयम रखें। किसी के साथ विवाद हो सकता है। मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते और मधुर होंगे। कार्य स्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा मिलने के आसार हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलायें

 4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं।आज स्वास्थ्य का ख्याल रखें। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं।मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनिदेव के नाम पर दान करें

 5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं।आज का दिन परिवारजनों के साथ कलह हो सकती है। किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जा सकते हैं। अकस्मात का योग है। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दूसरों का बुरा न करें

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। आज का दिन आपके लिए लाभकारी है। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज का दिनपिता के साथ सम्बंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा। मन अशांत रहेगा। गुस्से पर काबू रखें। उच्च अधिकारियों के पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे। व्‍यवहारिकता में कमी आएगी। नौकरी में स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पितरों के नाम पर दान दें

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन तरक्‍की के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा।संतानों के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज  शनि चालीसा का पाठ करें

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज के दिन आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। मन चिंता से व्यग्र रहेगा। शारीरिकरुप से स्फूर्ति का अभाव रहने से थकान और अशक्ति का अनुभव होगा। बातचीत में संयत रहें। मित्रों से भेंट हो सकती है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पीपल के वृक्ष में दीप जलाये

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Tags:    

Similar News