Aaj ka Ank Rashifal 10 January 2024 in hindi : इस अंक के लिए दिन रहेगा अनुकूल, होगी तरक्की,जानिए आज का अंक राशिफल
Aaj ka Ank Rashifal 10 January 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Ank Jyotish 10 January 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज इस अंक के लोग आपका दिन उत्तम रहेगा । आज किसी काम में आपको भाई से मदद लेनी पड़ सकती है । जीवनसाथी की दी कोई सलाह आज आपके काम आएगी | व्यापारी जातक शाम के समय कोई डील फाइनल कर सकते है ।व्यवसाय से संबंधित यदि कोई विभागीय जांच चल रही है तो परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन में घर की व्यवस्था को लेकर कुछ अनबन हो सकती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन आर्थिक स्थिति को लेकर दिन शुभ है, अटका हुआ धन मिल सकता है। इस राशि के छात्रों को करियर को लेकर सलाह की आवश्यकता होगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा।आपके काम की नैतिकता और क्षमता की सराहना होगी। घर के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद और स्नेह आपके साथ रहेगा। अतीत की नकारात्मकताओं को अपने वर्तमान पर हावी न होने दें, अनावश्यक तर्क-वितर्क में न पड़ें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- गायत्री मंत्र का पाठ करें लाभ होगा।
3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज आंख बंद कर हर किसी पर भरोसा ना करे, अन्यथा मुंह की खानी पड़ सकती है ।कुछ कार्यो को लेकर परेशानी होगी, लेकिन अपनी सूझ बुझ से आप उनसे निपट लेंगे । आर्थिक स्थिति को लेकर आपकी योजना सफल होती नजर आ रही है । आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा |परिस्थितियाँ बहुत अनुकूल नहीं हैं। दिखावा करने से बचें। साझेदारी के किसी भी काम में पुरानी नकारात्मकताओं को खुद पर हावी न होने दें। पति-पत्नी के बीच बेहतरीन तालमेल रहेगा। काम की अधिकता के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-सूर्य को जल चढ़ाएं, लाभ मिलेगा।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज काफी शानदार रहेगा। आज आप नया काम कर सकते हैं। मानसिक संतुष्टि मिलेगी। छात्रों को सफलता मिलेगी। नए लोगों से मुलाकात होगी। जोखिम लेने से बचें। रूका धन प्राप्त होगा। पैर या पीठ के दर्द से परेशान हो सकते हैं। नशापान न करें।आपको अनुभवी लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। साथ ही आपकी सोचने की शैली और दिनचर्या में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। पैसों को लेकर किसी पर भरोसा न करें, इससे आप आर्थिक संकट में पड़ सकते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- भाई से लाभ होगा।
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।आज का दिन आर्थिक लाभ कम होगा। यात्रा के योग बन रहे हैं। किसी नए काम की शुरूआत न करें। आज का दिन आपके लिए भागदौड़ वाला होगा। घर-परिवार की जिम्मेदारी को पूरा करने में काफी समय निकल जाएगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी।व्यवसाय में आय की स्थिति अच्छी रहेगी; आयात-निर्यात संबंधी कार्यों में तेजी आएगी। घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। किसी दोस्त से मुलाकात पुरानी यादें ताजा करेंगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- हरे रंग की चूड़ी का दान करेंगे तो अच्छा रहेगा।
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन भागदौड़ वाला रहेगा। परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। कारोबारियों के लिए आज का दिन अनुकूल है। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। सेहत ठीक रहेगी। रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है। नई जानकारी मिलेगी।अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए कड़ी मेहनत की है जिसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा।सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों में थोड़ा समय व्यतीत करें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- बेल पत्र का पौधा किसी मंदिर में लगाएंगे तो नौकरी मिलेगी।
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज अपनी निजी बातें किसी से शेयर न करें। नुकसान हो सकता है। आर्थिक परेशान दूर हो सकती है। धन लाभ हो सकता है। संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। छात्रों को लाभ होगा। शिक्षक प्रसन्न रहेंगे। अनजान लोगों से सावधान रहें। सेहत का ध्यान रखें। आप अपनी इच्छा के अनुसार दिन व्यतीत कर सकेंगे; संतान संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। जल्दबाजी में लिया गया फैसला गलत हो सकता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-अपनी गाड़ी में हनुमान यंत्र का जप करें।
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन कुछ तनाव भरा रहेगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी। काराेबारियों के लिए आज का दिन अच्छा है। नई योजना में निवेश कर सकते हैं। लोगों से मुलाकात होगी। जोखिम लेने से बचें। यात्रा करने के दौरान सावधानी बरतें। खानपान का ध्यान रखें। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।किसी पर हद से ज्यादा भरोसा न करें। व्यापारिक मामलों में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। आर्थिक मामलों को लेकर किसी कर्मचारी या सहकर्मी पर भरोसा न करें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- शंख को घर के मंदिर में रखेंगे तो नौकरी मिलेगी।
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज आपको क्रोध से बचना होगा। आर्थिक स्थिति को लेकर तनाव रहेगा। यात्रा कर सकते हैं। संतान पक्ष से कुछ चिंता हो सकती है।सेहत को लेकर ज्यादा सावधानी बरतें। किसी की बातों में आकर कुछ गलत फैसले ले सकते हैं। जोखिम लेकर अपना नुकसान कर सकते हैं। कार्यस्थल पर खुशखबरी मिलेगी।परिजनों के बीच तालमेल के कारण सुख-शांति का वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में निराशा देखने को मिल सकती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- कमल के फूल को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी रखें, धन लाभ होगा।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।