Aaj ka Ank Rashifal 11 February 2024 in hindi : अंक 2 वाले जातक के कारोबार में वृद्धि होगी, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Aaj ka Ank Rashifal 11 February 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल;
Ank Jyotish 11 February 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज जोखिम भरा समय है। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आप करीब-करीब ठीक चलते रहेंगे।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज आदित्यस्रोत का पाठ करें
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी परन्तु खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। काम में अत्यधिक व्यस्त होने के अपने परिवार के लिये समय नही निकाल पायेंगे। निवेश में लाभ हासिल होगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिव मंत्र का जाप करें
3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज कोर्ट-कचहरी में खराब स्थिति बन सकती है। बचकर पार करें। आय का मार्ग प्रशस्त रहेगा। शुभता बनी रहेगी। स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति में थोड़ी दूरी दिख रही है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज गुरु मंत्र का जाप करें
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज नए व्यापार की शुरुआत न करें। जीवनसाथी से कलह से बचें। उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी। संतान और स्वास्थ्य भी मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से जो चल रहा है, चलने दें। नई शुरुआत न करें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पक्षियों को दाना दे।
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।आज का दिन शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। स्वास्थ्य से सम्बन्धित छोटी-मोटी परेशानियां परेशान करेंगी आपको। प्रेम की स्थिति ठीक है। संतान भी सही दिशा में चल रही है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गणेश मंत्र का जाप करें
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन मानसिक दबाव बना रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। बच्चों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। विद्यार्थी थोड़ा कंफ्यूज रहेंगे। स्वास्थ्य, प्रेम मध्यम है। व्यापार करीब-करीब ठीक चलता रहेगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां लक्ष्मी की पूजा करें।
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज का दिन घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। कलहकारी सृष्टि का सृजन होगा। स्वास्थ्य मध्यम क्योंकि रक्तचाप अनियमित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे आप।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज केतु मंत्र का जाप करें
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन पराक्रम रंग लाएगा। अपनों का साथ होगा। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता होगी। फिर भी नाक-कान-गला की थोड़ी परेशानी है। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम की स्थिति अच्छी है। व्यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शं शं शनिश्चराय का पाठ करें।
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज के दिन पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं। अपनों से न उलझें, धनवान बने रहेंगे। स्वास्थ्य ठीक है। मुख रोग से परेशान हो सकते हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेगा। संतान के साथ आपकी स्थिति अच्छी है। प्रेम भी अच्छा है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी की पूजा करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।