Aaj ka Ank Rashifal 12 February 2024 in hindi: सोमवार का मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj ka Ank Rashifal 12 February 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Update:2024-02-11 15:46 IST

Ank Jyotish 12  February 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज अचानक सफलता मिल सकती है। आपके किसी प्रयास को लोगों की सराहना मिलेगी। घरेलू जीवन सामान्य रहेगा। दिनभर कार्य के भागदौड़ के चलते थकान हो सकती है। जोखिम न लें। अनावश्यक कार्यों में खर्च करने से बचें। मित्रों से मुलाकात होगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज चौथ व्रत करें।

 2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन शानदार रहेगा। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति और ट्रांसफर हो सकता है। किसी विरोधी की वजह से नुकसान होने की आशंका है। सतर्क रहें। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सोम सोमाय नम: का जाप करे

 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। अपनी बड़ी जिम्मेदारी पूरी कर पाएंगे। रिश्तेदारों से मुलाकात का सुखद परिणाम निकलेगा। युवाओं को नौकरी मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। आपके लिए नया अवसर सामने होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज विष्णु सूक्त का पाठ करें

 4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं।आज पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी। आर्थिक मामलों में जोखिम न लें। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। आपकी दिक्कतों का समाधान होगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा। शत्रु पक्ष हावी रहेगा। लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज राहुमंत्र का जाप करें

 5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं।आज मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं। धर्म-कर्म में मन लगेगा। दिनभर सकारात्मक रहेंगे। कर्ज की रकम वापस मिलेगी।। आज आप किसी काम को लेकर फैसला ले सकते हैं। आज आपका दफ्तर में किसी सहयोगी से मतभेद हो सकता है। दानपुण्य के कार्य करेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गण गणपतये नम: का पाठ करें

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन आपके लिए दिन शुभ रहेगा। नए अवसर मिलेंगे। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा। वाणी पर संयम रखें। अपशब्दों का इस्तेमाल न करें। आज आपकी मुलाकात नए लोगों से होगी। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज श्रीसूक्त का पाठ करें

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज आपको अच्छी खबर मिलेगी। अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। पारिवारिक आयोजन में हिस्सा लेंगे। युवाओं को कैरियर से जुड़ी जानकारी हासिल होग। आपको धन लाभ होगा। आपको मित्रों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ मधुरता रहेगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज  लाल चीजों का दान करें

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिनरिश्तेदारों से मुलाकात होगी। सेहत में सुधार दिखेगा। खर्च पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी। कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। देर रात तक कार्य न करें। खानपान का विशेष ध्यान रखें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज  शनि चालीसा का पाठ करें

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज के दिन आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आपकी बड़ी परेशानी दूर हो सकती है। समय पर आप कार्य पूरे कर पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है, परीक्षा में अच्छा फल मिलेगा। आज का दिन आपको तनाव दे सकता है। दफ्तर में विवाद की स्थिति बन सकती है। रूके हुए कामों में गति आएगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड का पाठ करें

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Tags:    

Similar News