Ank Jyotish 15 February 2024 ka Rashifal : इस अंक वाले को पैतृक सम्पत्ति से लाभ होगा, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj ka Ank Rashifal 15 February 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल;

Update:2024-02-14 16:21 IST

Ank Jyotish 15 February 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज जरूरी काम से बाहर जाने के कारण आज का दिन व्यस्तता वाला रहेगा। लवर्स की मुलाकात नहीं हो पाएगी। लेकिन भरोसा बढ़ेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हल्दी मिलाकर दूध पीने से सेहत अच्छी रहेगी।

 2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन परिवार के लोगों के कारण प्रेमी मिल नहीं पाएंगे। कुछ लवर्स शादी का प्लान बना सकते हैं। आज का दिन उलझन से भरा रहेगा। लवर जोखिम न लें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गुरुवार को उपवास से दिन शुरू करें, लाभ होगा।

 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज लवर्स के लिए अच्छा रहने वाला है। रोमांटिक मूड का मजा लेंगे। अपने साथी को घुमाने ले जा सकते हैं। समय पर मुलाकात होगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पीला रंग के कपड़े में 2 लॉन्ग, इलाइची और जायफल बांधकर मंदिर में रखें

 4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं।आज का दिन जीवनसाथी आपको हर तरह से खुश रखने का प्रयास करेंगे। कारोबारी यात्रा सफल होने से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। नये काम को लेकर मन में उम्मीद जगेगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज भाग्य वृद्धि के लिए भगवान शिव की पूजा करें।

 5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं।आज सफलता मिलेगी। पैतृक सम्पत्ति से आपको लाभ होगा। आपके दिमाग में चंचलता हावी रहेगी।  आप अपने काम को लेकर निष्ठावान रहेंगे। कोई पुराना झगड़ा आज सुलझ सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर में चांदी का कछुआ रखेंगे तो धन वृद्धि होगी।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन राजनीति से जुड़े लोगों को आलोचना का सामना करना पड़ेगा। आय भी आज सीमित ही रहेगी।अधिकारों का पर्याप्त उपयोग आप नहीं कर पा रहे हैं। रिश्तेदारों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवाष्टक का पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज आपके धैर्य और संयम की आज परीक्षा होने वाली है। बच्चे आपके साथ दुर्व्यवहार कर सकते हैं। अपने काम पर ध्यान दें। यदि आप किसी को अच्छा हितैषी समझते हैं तो वो भी शायद आपका साथ न दे पाये।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज सफेद वस्त्र पहनेंगे तो मानसिक शांति मिलेगी।

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन आप काफी गम्भीर रहेंगे। धार्मिक भावनायें जागृत होंगी। बच्चों के लिये कुछ मंहगे गिफ्ट खरीद सकते हैं। काम योजनाओं के अनुसार होते चले जायेंगे। सहयोगी कर्मचारी आपके प्रति काफी ईमानदार रहेंगे। बच्चों के साथ समय वय्तीत करेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर में हवन करेंगे तो बीमारी से दूरी बनेगी।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज रिवार में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। इस समय अपनी योजनाओं की ठीक तरह से क्रियान्वित नहीं कर पा रहे हैं। मन में दूसरों का हित करने की भावना प्रबल रहेगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर के दरवाजे का रंग भूरा रखेंगे तो अच्छा रहेगा।।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Tags:    

Similar News