Aaj ka Ank Rashifal 8 February 2024 in hindi : मूलांक 3 वाले आज रोमांटिक लाइफ खुशनुमा रहेगी, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj ka Ank Rashifal 8 February 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Update:2024-02-07 13:28 IST

Ank Jyotish 8  February 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज रोमांस के लिए दिन अच्छा है, आपको बस अपने प्रिय को इम्प्रेस करना है। जब आप दोनों मिलकर अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज चांदी की डिब्बी में शहद भरकर जेब में रखें।

 2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन आप किसी से झगड़ा होने पर आप अपने हुए अपमान से परेशान होंगे। आज आपकी रोमांटिक लाइफ खुशनुमा रहेगी। इसके लिए आप किसी ग्रैंड डिनर या लॉन्ग ड्राइव का भी आयोजन कर सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और अतीत की गलतियों को भूलकर आगे बढ़ें। अपने प्यार का इजहार करने के लिए दूसरों की पहल का इंतजार न करें, बल्कि अपनी इच्छा खुद जाहिर करें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज ताम्बे के बर्तन मंदिर में दान करें।

 4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं।आज आपकी मुलाकात उन लोगों से होगी जिनकी वजह से आपके जीवन में खुशहाली आई है। शादी के इच्छुक लोगों के लिए यह समय उपयुक्त है, जल्द ही शहनाई बजने वाली है। कानूनी समझौते या गठजोड़ भी लाभदायक रहेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सौंफ और छुआरे दान करें।

 5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं।आज का दिन प्यार आपके रिश्तों को एक नया जीवन देगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ ख़ुशी के पलों का अनुभव करेंगे, बस किसी भी तरह की प्रतिबद्धता से बचें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन आपका प्रियतम आपके रोमांटिक और डिप्लोमेट स्वभाव का दीवाना है। ये रोमांटिक पल तब और भी दिलचस्प हो जाएंगे जब आप अपने साथी के साथ अपने भावनात्मक संबंध को पूरे दिल से अपनाएंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज तिल का तेल दान करें।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज का दिन आपका उत्साह चरम पर है और आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता लाने के लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा का प्लान बन सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन कुछ हासिल करने की चाहत और आत्मविश्वास से आप दुनिया जीत सकते हैं, बस आपको अपने हुनर का सही इस्तेमाल करना होगा। आप दोनों एक-दूसरे के दृढ़ संकल्प और बुद्धिमत्ता का सम्मान करें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गंगा जल से स्नान करें।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज के दिन प्यार आपके रिश्तों को एक नया जीवन देगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ ख़ुशी के पलों का अनुभव करेंगे, बस किसी भी तरह की प्रतिबद्धता से बचें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सौंफ और छुआरे दान करें।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Tags:    

Similar News