Aaj ka Ank Rashifal 8 January 2024 in hindi : 1 से 9 वालों पर सोमवार के दिन ग्रह-नक्षत्रों का होगा कैसा असर, जानिए आज का अंक राशिपल
Aaj ka Ank Rashifal 8 January 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Ank Jyotish 8 January 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज इस अंक के लोगसंतान के भविष्य को लेकर दुविधा में रहेंगे। कार्यक्षेत्र में शत्रुओं से सावधान रहें और अपनी सूझ-बुझ से काम लें। बिना सोचे-समझे बोलने की अपनी आदत को सुधारें।आपको करियर क्षेत्र में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आप अपनी प्रभावशाली शैली से दूसरों को प्रभावित करेंगे।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैंआज का दिन फोकस बढ़ाने का है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. विभिन्न कार्यों में रुची लाएंगे. आपको कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. निसंकोच होकर काम करें. आय में बढ़ोतरी होगीआर्थिक स्थिति में पहले से सुधार आएगा.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- चने की दाल का दान करें।
अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का समय बेहतर परिणाम लेकर आया है. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. सोच-समझकर ही कोई फैसला लें. आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. करियर के लिहाज से दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-तिल का दान करें।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज सबसे सहयोग मिलेगा. आप जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसमें आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. आज अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे.कामकाजी मामले में स्थिरता आएगी. परिजनों से भेंट कर सकते हैं. निसंकोच होकर आगे बढ़ें, आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- भाई से लाभ होगा।
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।आज का दिन जन प्रदर्शन में बीतेगा. परिश्रम के आपको आज बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. भावुक न हों. उम्मीद न लगाकर बैंठे. स्मार्ट वर्क करें, बेहतर परिणाम मिलेगा.सूझबूझ से आगे बढ़ें,तो आपका समय बेहतर रहेगा. विपक्ष से सतर्क रहने की आवश्यकता है. रिश्तेदारों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन स्वजनों के साथ बात करने वाला साबित होगा. अनुभवियों को बेहतर परिणाम मिलेंगे. वरिष्ठों का सम्मान मिलेगा. सुख-सुविधाओं पर फोकस करें. किसी काम को अनदेखा न करें. बड़प्पन से काम लेंगे, तो बेहक अवसर मिलेगा.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- मंगल के द्रव्यों गेहूं व गुड़ का दान करें।
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको आज हर क्षेत्र में आज बेहतर परिणाम मिलेगा. व्यवहार में प्रभावशाली रहेगा. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सकारात्मक गतिविधियां बढ़ेंगी. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-केतु का दान करें
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन बेहतर होने वाला है. आज आपकी आर्थिक स्थिति सही रहेगी. आपके घर कोई मेहमान आ सकता है. परिजनों से भेंट मुलाकात हो सकती है. जीवन में स्थिरता आएगी.आज का दिन प्रयासों से भरा रहने वाला है. आज आपको कई प्रस्ताव आकर्षित कर सकते हैं.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- शनि मंदिर में तेल का दान करें
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज उत्साह और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. वाणी में मधुरता रहेगी. आपकी रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आज आपको किसी की याद आ सकती है.
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- मसूर का दाल दान करें
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।