आज का कर्क राशिफल 9 जुलाई 2021: जातक का धर्म-कर्म में लगेगा मन या नहीं, जानिए कैसा रहेगा दिन

आज का कर्क राशिफल 9 जुलाई 2021: ऑफिस लव के साथ मन पसंद साथी मिलने की संभावना है। बिजनेस में पार्टनरशिप से बचें और कोशिश करें की अध्यात्म में झुकाव बना रहें। जातक आज न चाहते हुए यात्रा करेंगे।;

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-07-08 12:36 IST

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Aaj Ka  Kark Rashi 9 july 2021

9 July 2021 आज का कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Today) जो लोग नौकरी करते हैं उनके सितारे बुलंद रहेंगे। ऑफिस लव के साथ मन पसंद साथी मिलने की संभावना है। बिजनेस में पार्टनरशिप से बचें और कोशिश करें की अध्यात्म में झुकाव बना रहें। जातक आज न चाहते हुए यात्रा करेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) उच्च पदों पर कार्यरत लोगों को आज खुद को प्रूव करने का दिन है।
  • सेहत ( Health) आज जातक को बीमारियों से परेशानी होगी।
  • करियर ( Career) परीक्षा का सकारात्मक परिणाम मिलेगा और नौकरी के लिए प्रयासरत रहेंगे।
  • आज का लव राशिफल (Love) आज ऑफिस में भी सहयोगी को प्रपोज करेंगे तो जवाब हां होगा।
  • परिवार ( Family) आज परिवार के साथ समय बिताकर अपने मूड को अच्छा करेंगे।
  • कर्क राशि का उपाय ( Remedy) चांदी का दान करेंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) निवेश करने से बचें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

Tags:    

Similar News