Aaj Ka Lucky Ank Jyotish 22 june 2024: आज नंबर 5 करेंगे समय बर्बाद, जानिए बाकी का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Lucky Ank Jyotish 22 june 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल;

Update:2024-06-22 08:45 IST

Aaj Ka Ank Jyotish 22 June 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Aaj Ka Ank Jyotish 22 June 2024 (कल का अंक ज्योतिष 22जून 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)काफी व्यस्त रहेंगे। अपने मित्रों के साथ वक्त बिताएंगे। आज किसी काम से बाहर जाने का प्लान बनेगा अनावश्यक कार्यों को न करें। (Aaj Ka Rashifal) कारोबार की स्थिति ठीक रहेगी। संपत्ति विवाद दूर होंगे। नया काम शुरू कर सकते हैं। मोबाइल का सावधानी से उपयोग करें।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 9

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गुरु या वरिष्ठों की सेवा करें।

 2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Kalj Ka Mulank Rashifal)कार्यका परिणाम मिलेगा। जीवनसाथी को उपहार देंगे। कार्यक्षेत्र में आप बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वरिष्ठ लोगों के बीच आप काफी प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे।(Aaj Ka Rashifal) जीवनसाथी के प्रति प्रेम भाव बढ़ेगा। इनकम के स्रोत बढ़ने के योग हैं।

भाग्यशाली रंग-सफेद

भाग्यशाली अंक- 2

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।

 3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal) परिवार को समय अवश्य दें। परिश्रम का उत्तम फल आपको प्राप्त होगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट में आप हिस्सा ले सकते हैं। घर का वातावरण अनुशासित रखें। (Aaj Ka Rashifal) किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। काम का बोझ अधिक होने से थकान हो सकती है।

भाग्यशाली रंग- बैंगनी

भाग्यशाली अंक- 3

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज आक का पौधा घर में लेकर आएँ , लाभ देगा।

 4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं। आज ((Kal Ka Mulank Rashifal)परिवार को समय अवश्य दें। परिश्रम का उत्तम फल आपको प्राप्त होगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट में आप हिस्सा ले सकते हैं। घर का वातावरण अनुशासित रखें। (Aaj Ka Rashifal) किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। काम का बोझ अधिक होने से थकान हो सकती है।

भाग्यशाली रंग-   काला

भाग्यशाली अंक- 6

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज लड्डू गोपाल को मक्खन मिश्री का भोग लगाएं।

 5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)किसी मित्र के व्यवहार से आहत हो सकते हैं। निर्भीकता से अपना काम करते रहें। (Aaj Ka Rashifal) थोड़ी अनबन हो सकती है। सन्तान को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। अपना समय बर्बाद न करें। नये मित्र बन सकते हैं। आज का दिन ठीक रहेगा।

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 23

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज भगवान विष्णु की पूजा और आराधना करें

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)किसी से धन का उधार लेन-देन न करें। आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। (Aaj Ka Rashifal) स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रिश्तों को लेकर औपचारिकता निभाने से बचें। गलत काम करने से आपको दूर रहना चाहिये।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 1

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज वस्त्र दान करें, लाभप्रद है।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)कारोबार में आपको थोड़ी असहजता महसूस होगी। सगे-सम्बन्धियों से अपना व्यवहार अच्छा रखें। (Aaj Ka Rashifal) ऑफिस में आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं। चोट लगने की आशंका है।कारोबार में आपको बहुत मेहनत पड़ेगा।

भाग्यशाली रंग- आसमानी,

भाग्यशाली अंक- 7

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज सूर्य को जल चढ़ाएं।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Kal Mulank Ka Rashifal)रिश्तेदारों से अपने सम्बन्ध हमेशा अच्छे रखें। वैचारिक मतभेदों को दूर करने के लिये अच्छा दिन है। (Aaj Ka Rashifal) प्रभावशाली लोगों के बीच आपका वर्चस्व बढ़ेगा। बहूमूल्य रत्न व आभूषणों पर धन खर्च कर सकते हैं। आपके सामाजिक यश में वृद्धि होगी। धार्मिक यात्रा कर सकते हैं।

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 6

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गौ सेवा से काम बनेगा।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज (Kal Ka Mulank Rashifal) आपको कारोबार से बेहतरीन धन लाभ मिलेगा। किस्मत के दरवाजे खुलेंगे। बच्चों के साथ बैठकर उनकी समस्या को सुनें व उसे हल करने का प्रयास करें। (Aaj Ka Rashifal) महिलायें आज मेकअप पर धन खर्च करेंगी। गैरजरूरी निर्णय लेने से आपको बचना चाहिये।

भाग्यशाली रंग- सफेद,

भाग्यशाली अंक- 4

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज किसी को दान दें दिन अच्छा गुजरेगा

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

Kal Ka Lucky Ank Jyotish Kal Ka Lucky Ank Jyotish 11  May 2024: 2024,Aaj  11 May 2024 Ka Bhagyashali Number,Mulank Rashifal 11 May-2024, 11 May 2024 ka Ank Rashifal hindi ,aaj ka ank rashifal 119 May-2024 in hindi, Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 11 May 2024 Ank Jyotish 11 May 2024 ka Rashifal -ravivar Mulank prediction,आज का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का दिन कैसा रहेगा 1 May 2024 Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 मूलांक

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News