Aaj Ka Lucky Number: मूलांक 3 के जातक में होती है साहसिक काम व नेतृत्त्व करने की विलक्षण क्षमता
Aaj Ka Lucky Number: मूलांक 3 वाले जातक के स्वामी बृहस्पति होते हैं। भगवान् बृहस्पति मूलांक 3 के जातकों को सद्बुद्धि प्रदान कर उन्हें बुद्धिमान बनाते हैं।;
मूलांक 3। (Photo- Social Media)
Aaj Ka Lucky Number: हर व्यक्ति जो इस मृत्यु लोक में आया है, उसे अपने कर्मो के हिसाब से सब झेलना ही पड़ता है। भगवान द्वारा लिखी हुई तक़दीर को पढ़ने की विधा ज्योतिष विद्या में जन्मांक का विशेष महत्व होता है। बता दें कि इन विधाओं में अंक ज्योतिष (Numerology), कुंडली, हस्त रेखा, फेस रीडिंग, सिग्नेचर और ज्योतिष शास्त्र (Astrology), रीडिंग इत्यादी सभी एक जरिया है व्यक्ति के भविष्य और बीते कल (Future or Past) के बारे में जानने का।
व्यक्ति के जन्म तारीखों का जोड़ ही जन्मांक या मूलांक कहलाता है। इस मूलांक के आधार पर किसी व्यक्ति के गुण-दोष और स्वाभाव के बारे में जाना जा सकता है।
आज की इस कड़ी में हम अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलोजी (Numerology) के माध्यम से मूलांक 3 के जातकों के बारे में जानने का प्रयास करेंगे।
स्वभाव
जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख में हुआ हो उसका मूलांक 3 माना जाता है। मूलांक 3 के जातक स्वभाव से काफी ज़िद्दी होते हैं। लेकिन ऐसे जातकों में साहसिक कार्य करने तथा नेतृत्त्व करने की गज़ब की क्षमता होती है। मूलांक 3 वाले लोग काफी खुले विचार के होने के कारण ही अपना जीवन स्वतंत्रता से जीना पसंद करते हैं। ये जातक स्वभाव से शांतिप्रिय, कोमल हृदय, मृदुवाणी और सत्य वक्ता होते है।
इतना ही नहीं मूलांक 3 के जातक बुद्धिमान, साहसी और निडर भी होते हैं। इन लोगों को अपने काम में बेवजह किसी की भी दखलनदाज़ी पसंद नहीं आती है। जिद्दी स्वाभाव के साथ मूलांक 3 के जातक एक बार किसी काम को शुरु कर उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं।
मूलांक 3 के पूज्य देवता
मूलांक 3 वाले जातक के स्वामी बृहस्पति होते हैं। भगवान् बृहस्पति मूलांक 3 के जातकों को सद्बुद्धि प्रदान कर उन्हें बुद्धिमान बनाते हैं।
शुभ रंग
मूलांक 3 के जातको के लिए पीला, बैंगनी, नीला, लाल और गुलाबी रंग शुभ होता है।
शुभ दिन
बृहस्पतिवार का दिन मूलांक 3 के जातक के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इसके अलावा इनके लिए मंगलवार और शुक्रवार मध्यम शुभ दिनों की गिनती में शामिल हैं।
शुभ तारीख
3, 6 और 9 तारीख मूलांक 3 के जातकों के लिए शुभ होती है। इसलिए इन जातकों को अपना कोई भी शुभ काम इन तारीखों में प्रारम्भ कर सफलता प्राप्त करनी चाहिए।
मित्र
मूलांक 1 और 9 वाले जातक मूलांक 3 वालों जातकों के सबसे अच्छे मित्र होते हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।