आज का मीन राशिफल 29 जुलाई 2021: विदेश मामलों में अनुकूलता के योग, जानिए कैसा रहेगा गुरुवार
आज का मीन राशिफल 29 जुलाई 2021: जातक के वैवाहिक जीवन में साथी के साथ अनबन हो सकती है। कटु शब्दों के प्रयोग से बचे। लेकिन बाद में दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी। यात्रा के भी योग हैं।
Aaj Ka Meen Rashi 29 july 2021
29 July 2021 आज का मीन राशिफल (Pisces Horoscope Today) मीन राशि के जातक के लिए गुरुवार का दिन जातक विरोधियों को पराजित करेंगे। धन निवेश व विदेश मामलों में अनुकूलता के योग है। वैवाहिक जीवन में साथी के साथ अनबन हो सकती है। कटु शब्दों के प्रयोग से बचे। लेकिन बाद में दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी। यात्रा के भी योग हैं।
धन-संपत्ति ( Money) बिजनेस में जातक को लाभ मिलेगा।
सेहत ( Health) मां की सेहत या भाई-बहन को चोट लग सकती है।
करियर ( Career) सीए, लॉ और मॉल से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक के प्यार के लिए सामान्य रहेगा प्रेम में धोखा के आसार है।
परिवार ( Family) जातक के बारें मे परिवार में चर्चा होगी।
मीन राशि का उपाय ( Remedy) हरे रंग का रुमाल पास में रखें लाभ मिलेगा।
पूर्वाभास (Forecast) नेगेटिव सोच वाले लोग परेशान करेंगे।
शुभ अंक (Lucky Number) 9