Aaj Ka Shubh Ank Rashifal 7 December 2024: 1से 9 अंक वालों में आज कौन सा उपाय जगायेगा आपका भाग्य, जानिए अपना आज का अंक ज्योतिष

Aaj Ka Shubh Ank Rashifal 7 December 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल;

Update:2024-12-07 06:30 IST

Shaniwar Ka Shubh Ank Rashifal 7 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Shaniwar Ka Shubh Ank Rashifal 7 December 2024 (शनिवार का अंक शुभ ज्योतिष 7 दिसंबर  2024 )


1 मूलांक 
(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज भौतिक सुख-सुविधाओं की ओर आकर्षित होंगे। नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं और काम करने का उत्साह बढ़ेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मां के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन लाल वस्त्र धारण करें और हनुमानजी की पूजा करें।

 2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज दिन दूसरों की आलोचना करने से पहले खुद का आकलन करें। ग्रह आपके लिए नए अवसर लाएंगे। भावनात्मक अभिव्यक्ति से रिश्ते मधुर होंगे। दोस्तों के साथ शॉपिंग करने का आनंद लेंगे।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-  आज के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनें।

यह पढ़ें--Budhwar ke Upay in Hindi:मिलेगा कुबेर का खजाना,होगी हर समस्या का समाधान, बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप

 3 
मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिनग्रहों की कृपा से आपके काम पूरे होंगे। परिवार की जिम्मेदारियों को निभाएंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है। घर में खुशी का माहौल रहेगा। बच्चे की पढ़ाई को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी।

शुभ अंक -12

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज मां लक्ष्मी की पूजा करें।

 4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं। आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने में थोड़ा संकोच हो सकता है। योजनाओं के सफल होने से मन खुश होगा। नौकरी में बदलाव से परेशानी हो सकती है, लेकिन जरूरी काम समय पर पूरा करें।

शुभ अंक -13

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज "ॐ रां राहवे नमः" मंत्र का जाप करें।

 5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। आज आपकी कल्पना शक्ति बढ़ेगी। नौकरी में व्यस्तता रहेगी, लेकिन जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन में सफलता मिल सकती है। किसी विवाद से बचें। दिन खरीदारी में बीतेगा।

शुभ अंक-14

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- किसी मंदिर में फल और मिठाई का दान करें।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय मन दुविधा में रहेगा। दोस्तों का सहयोग मिलेगा। गुस्से में लिए गए फैसले से पछतावा हो सकता है। घरेलू काम समय पर पूरा करने की कोशिश करें।

शुभ अंक-15

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन शनि मंदिर में जाकर तेल चढ़ाएं

यह पढ़ें....Mangalwar ke Upay in Hindi: अमीर बनने और गरीबी हटाने के लिए ये उपाय रहेगा कारगर, मंगलवार को जरूर आजमायें

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज समस्याओं का समाधान मिलने से उत्साह बढ़ेगा। महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे होंगे। रोजगार में लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखें।

शुभ अंक – 16

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज काले या गहरे नीले वस्त्र पहनें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज नए काम तेजी से पूरे करेंगे और इच्छाएं पूरी होने से खुशी मिलेगी। सकारात्मक सोच सफलता दिलाएगी। किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। संतान से सुखद समाचार मिलेगा।

शुभ अंक -17

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन ॐ भौमाय नमः" मंत्र का जाप करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं। आज कोई शुभ काम सफल होने से मन प्रसन्न रहेगा। सहकर्मी का खराब व्यवहार परेशान कर सकता है। घर में मेहमान आने से खर्च बढ़ेगा। बिजनेस में धन लाभ होगा और तरक्की के योग बनेंगे।

शुभ अंक- 18

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News