Dhanteras Shopping 2022: जानें धनतेरस का महत्व, विभिन्न राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा धनत्रयोदशी का पर्व

Dhanteras Shopping 2022: धर्मशास्त्रों के अनुसार धन त्रयोदशी तिथि में नवीन बर्तन, चाँदी, सोना इत्यादि खरीदना चाहिए।

Written By :  Preeti Mishra
Update: 2022-10-21 05:44 GMT

Dhanteras 2022 (Image: Social Media)

Dhanteras Shopping 2022: इस वर्ष धनतेरस का त्यौहार शनिवार यानी 22 अक्टूबर, 2022 को मनाया जायेगा। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय बताते है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि में समुन्द्र मंथन के समय आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वन्तरि अमृत का कलश लेकर निकले थे। इस लिए इस तिथि को धनवन्तरी जयन्ती भी कहते है।

इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा करने से पूरे वर्ष भर आरोग्यता बनी रहती है। धनत्रयोदशी अर्थात धनतेरस शनिवार को मनाया जायेगा। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र दिवा 01:30 तक पश्चात् उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र भोग करेगी व ब्रह्म योग व गोधूली वेला में त्रयोदशी तिथि मिल रही है अतः इस वार की धनत्रयोदशी अत्यन्त ही शुभ मानी जा रही है।

ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय ने बताया कि धनतेरस के दिन कुबेर, गणेश व लक्ष्मी जी के पूजन का विधान हमारे शास्त्रों में बताया गया है। व्यापारी वर्ग को चाहिए की धन त्रयोदशी के दिन ही अपने व्यापारिक स्थल पर स्थिर लग्न व गोधूलि बेला वृष लग्न में पूजन करें जो सायं 06:44 से 08:41 तक व रात्रि काल सिंह लग्न रात्रि 1:12 से 03:26 बजे तक है। इस लग्न में गणेश, लक्ष्मी व कुबेर जी का पूजन करें जिससे पूरे वर्ष भर व्यापार में बढोत्तरी होती रहती है व लक्ष्मी गणेश व कुबेर जी की कृपा सदैव बनी रहती है।

धर्मशास्त्रों के अनुसार धन त्रयोदशी तिथि में नवीन बर्तन, चाँदी, सोना इत्यादि खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है की इस दिन धातु के वर्तन या अन्य वस्तुएँ खरीदना शुभप्रद होता है ।

ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा धनत्रयोदशी का पर्व ..।

-मेष-व्यापार में वृद्धि व धन लाभ।

-वृष-रोग से भय भगवान शिव की उपासना से लाभ ।

-मिथुन-धनप्राप्ति व्यापार में वृद्धि परन्तु स्वास्थ के प्रति सावधान रहें।

-कर्क-शत्रु से भय भगवती की उपासना करे सफेद वस्तुएं दान करने से लाभ।

-सिंह-आकस्मिक धन लाभ रुके हुए कार्य सम्पन्न होंगे।

-कन्या-व्यापार में वृद्धि परन्तु मानसिक कष्ट हो सकते है श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।

-तुला-अपव्य परन्तु भगवान शिव के आराधना से कार्यों में सफलता प्राप्ति ।

-वृश्चिक-निरर्थक भागदौड़ परन्तु हनुमान जी की आराधना करें, लाल वस्तुएं दान करें समस्याएं दूर होंगी।

-धनु-अचानक धन लाभ,व्यापार में वृद्धि।

-मकर-रोग की बाहुल्यता परन्तु हनुमान जी आराधना करने से लाभ।

-कुम्भ-कार्यों में वृद्धि व धन लाभ।

-मीन-मानसिक कष्ट परन्तु पीले वस्तुओं के दान के पश्चात लाभ सम्भव।

Tags:    

Similar News