Black Thread Upay: जानिए कैसे एक काला धागा खोल देगा किस्मत के दरवाजे, क्या है सावधानियां

Kala Dhaga Bandhane ke fayde: ज्योतिष शास्त्र और मान्यताओं के मुताबिक, काला धागा धारण करने के बाद आपको चमत्कारिक असर देखने को मिलेंगे। धन संपत्ति सुख सभी आपके कदम चूमने लगेंगे।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-04-17 21:01 IST

काला धागा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Kala Dhaga Bandhane ke fayde: ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥  इस मंत्र को याद कर लीजिए। आगे बताएंगे कि इस मंत्र का जाप कब करना है। फिलहाल यदि आपको नजर लगी है, खुश नहीं हैं, सुख नहीं है, कुंडली कमजोर है या फिर बच्चे की इम्यूनिटी कमजोर है तो आप आगे जो भी लिखा है जरुर पढ़िए...

एक काला धागा जो करेगा चमत्कार, कर देगा खुशहाल

ज्योतिष शास्त्र और मान्यताओं के मुताबिक, महिलाओं को अपने बाएं पैर में और पुरुषों को अपने दाएं पैर में काला धागा धारण करना चाहिए। इसके धारण करने के बाद आपको चमत्कारिक असर देखने को मिलेंगे। धन संपत्ति सुख सभी आपके कदम चूमने लगेंगे। कुंडली में यदि शनिदेव और राहु-केतु बुरे भाव में हैं। जो आपको परेशान कर रह हैं। ऐसे में मंगलवार या शनिवार को काला धागा बांध लीजिए कुंडली दोष दूर हो जाएंगे।

आपको नजर लगी है, या परिवार में किसी को नजर लगी है तो उसे भी काला धागा बांध सकते हैं।

ये राशी हैं तो न पहने

वृश्चिक

वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगल ग्रह को काला रंग पसंद नहीं इसलिए आप जातक काला धागा न पहने।

मेष

आपके लिए पूर्ण रूप से वर्जित है काला धागा। क्योंकि मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह हैं। काला रंग मंगल को नापसंद है, ऐसे में यदि आपने इसे धारण किया तो जीवन में परेशानियां बढ़ जाएंगी। यदि पहले से पहने हुए हैं तो तुरंत उतार के किसी नदी में विसर्जित कर दीजिए ।

सावधानियां क्या रखनी है?

धागे को शनिवार या मंलवार को ही अभिमंत्रित कर धारण करना है।

धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह अवश्य लें।

इस मंत्र का प्रतिदिन 10 माला जाप करना है- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि काला धागा धारण करने के बाद आप किसी और रंग के धागे को धारण नहीं करेंगे।

यदि अपने घर को बुरी नजर से बचाने के लिए मुख्य द्वार पर काले धागे में मिर्ची नीबू लगा रहे हैं, तो इन्हें सूखने पर नदी में विसर्जित करें । इस दौरान ईश्वर का स्मरण करते रहें। विसर्जित करने के बाद उस स्थान पर पलट का न देखें और न ही वापसी में कहीं रुकें। आपको वापस घर आना है और घर आते ही दूसरा नींबू मिर्च उसी स्थान पर टांग देना है।

विज्ञानी भी कहते हैं कि काला धागा धारण करने से उर्जा का संचार होता है और ये मानव जिस्म को स्वस्थ रखता है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News