Bad Habits Impact: ये आदतें आपको बनाती हैं जीवनभर कंगाल, आज ही जानकर हो जाइए सावधान

Bad Habits Impact:आप कुछ लोगों के घर देखते होंगे जहां हर चीज इधर-उधर पड़ी रहती हैं। किसी के जूते कहीं पड़े होते हैं तो किसी की चप्‍पल कहीं। कोई झूठे बर्तन ऐसे ही छोड़कर चल देता है। कोई घर आए मेहमानों से पानी तक नहीं पूछता। लेकिन ये खराब आदतें आपके पूरे जीवन को प्रभावित करती हैं।;

Update:2022-05-06 17:01 IST

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

Bad Habits Impact

गंदी आदतों का प्रभाव

हम कैसा जीवन जीएंगे ये हमारे मेहनत, किस्मत और ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है। आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि मेहनत योग्यता के बावजूद असफल रहते हैं। इसकी एक वजह तो ग्रह-नक्षत्रों की उल्टी दशा के साथ ईश्वरी कृपा का न होना भी होता है। साथ ही एक चीज होती है व्यक्ति की गंदी आदतें (Habits), जो उसे बदहाली की ओर ले जाती है।

आप कुछ लोगों के घर देखते होंगे जहां हर चीज इधर-उधर पड़ी रहती हैं। किसी के जूते कहीं पड़े होते हैं तो किसी की चप्‍पल कहीं। कोई झूठे बर्तन ऐसे ही छोड़कर चल देता है। कोई घर आए मेहमानों से पानी तक नहीं पूछता। लेकिन ये खराब आदतें आपके पूरे जीवन को प्रभावित करती हैं। इस तरह की आदतें जीवन में समस्‍याएं पैदा करती रहेंगी। ऐसे में जरूरी है कि हम रोजमर्रा की जिंदगी में आदतों को सही कर लें। इससे आपके ग्रह सही होंगे और शुभ परिणाम देना शुरू करेंगे। क्योंकि ये  आदतें न केवल उसके जीवन, सफलता-असफलता, रिश्‍तों, आर्थिक स्थिति को बल्कि उसकी कुंडली ( kundli) के ग्रहों (planet)  तक को प्रभावित करती हैं। ऐसे में बुरी आदतें अपनाना अपने जीवन में खुद मुसीबतों को न्‍योता देना है।

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

इन आदतों को खुद से दूर रखें

  • खाना खाने के बाद यदि आपको अपने झूठे बर्तन वहीं पर छोड़ने की आदत है तो फिर चंद्रमा और शनि से शुभ फल की उम्‍मीद छोड़ दीतिए। इससे असफलता मिलने लगती है।
  • अपने घर अपने वाले मेहमानों को आप ठंडा पानी पिलाकर राहु को सही रख सकते हो।
  • रोज सुबह उठकर घर में लगे पौधों को पानी देने से आपकी कुंडली में बुध, शुक्र, सूर्य और चंद्रमा ग्रह अच्‍छे परिणाम देंगे।
  • घर का मंदिर किसी भी स्‍थिति में गंदा नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा है तो आपका बृहस्‍पति कभी भी शुभ फल नहीं दे सकता। आपके घर का मंदिर हर हाल में साफ-सुथरा रहना चाहिए।
  • देर रात तक जागने से चंद्रमा से कभी भी शुभ फल की उम्‍मीद मत कीजिए।
  • हर वक्‍त बिना वजह चीखना, चिल्‍लाना और गुस्‍से में रहने से शनि के रिजल्‍ट खराब आएंगे। इससे जमीन-जायदाद से जुड़े मसलों में और धन का नुकसान होता है।
  • कभी भी अपने पैरों को घसीट कर नहीं चलें। पैर घसीटकर चलने से राहु खराब फल देने लगता है।
  • बाथरूम में अनावश्‍यक पानी बिखेरना और गंदे कपड़े रखने से चंद्रमा रुष्ट रहता है। इससे चंद्रमा से कभी शुभ फल नहीं मिलता।
  • जो लोग घर में घुसते ही अपने चप्पल, मौजें और कपड़े इधर-उधर फेंक देते हैं, उनके जीवन में शत्रुओं की संख्या बढ़ने लगती है। यदि शत्रु ज्‍यादा हो गए हैं तो एक बार सोचिए कहीं आप भी तो अपने जूते, चप्‍पल उठाकर नहीं फेंक रहे।

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

    • कुछ लोगों को नाखून चबाने की आदत होती है, इससे आत्‍मविश्‍वास के कम होता है। नाखून चबाने की आदत के चलते कुंडली के ग्रह बुरा असर देते है, इससे हमेशा बचकर रहना चाहिए।
    • कुछ लोग अक्सर बैठे-बैठे पैर हिलाते है।इस आदत को बहुत ही अशुभ माना गया है। ऐसी स्थिति व्‍यक्ति के मानसिक परेशानी हो सकती है। कुंडली में चंद्रमा को कमजोर करके तनाव भी मिलता है, जो असफलता का संकेत है।
    • पशु-पक्षियों को दाना डालने और बेजुबान जानवरों को भोजन कराने से बहुत पुण्‍य मिलता है। इससे कुंडली के अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं। खासतौर पर इससे बुध ग्रह मजबूत होता है और इससे करियर की रुकावटें दूर होती हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Tags:    

Similar News