होली के दिन सफेद भोजन से बचे, इस दिन इन टोटको को करने से पूरी होगी अधूरी कामना
जयपुर: होली उल्लास और उमंग का त्योहार है। इस दिन लोग हर तरह के गिले शिकवे भूलकर आपस में गले मिलते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, लेकिन कुछ लोग रंग की आड़ में दूसरों को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चुकते है। ऐसे लोग टोने-टोटकों का सहारा लेते हैं। होली और दीवाली ऐसे त्योहार हैं, जिनका लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। कहते हैं इस दिन की गई सच्चे मन से पूजा और टोटके दोनों ही जरूर पूरे होते हैं। इस दिन किए जाने वाले टोटकों से जीवन को लगी बुरी नजरें समाप्त होती हैं और तरक्की मिलती है। अगर छात्रों का मन पढने में नहीं लगा रहा है या फिर घर में अशांति बनी रहती है, तो होलिका दहन के दिन किए जाने वाले उपायों से यह सारी समस्याएं ख़त्म होती हैं
लेकिन ध्यान रहे कि होली में किए जाने वाले टोना-टोटकों में आप किसी का अहित ना मांगें, ऐसे टोटके पूरे नहीं होते हैं। टोटके हमेशा अच्छे और सच्चे मन से मांगें। बता रहे हैं आपको कुछ ऐसे साधारण टोटके, जिन्हें होलिका दहन के दिन करने से आपकी तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं ख़त्म हो जाएंगी।
अगर आपकी कोई इच्छा लंबे टाइम से पूरी नहीं हुई है, तो होली के दिन भगवान हनुमान को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं। इससे भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी।
होली के दिन किए जाने वाले टोटके जरूर पूरे होते हैं। इसलिए होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। इसके अलावा किसी मंदिर में भगवान शिव को पंचमेवा की खीर चढ़ाने से भी मनोकामना पूरी होती है।
अगर आपको लंबे टाइम से नौकरी नहीं मिल रही है, तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें। ध्यान रहे कि लौटते टाइम गलती से भी पीछे मुड़कर ना देखें जल्द ही नौकरी मिलेगी।
अगर आप एक बिजनेसमैन हैं, तो बिजनेस में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे आपका बिजनेस तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा।
कहते हैं कि होली के दिन एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र भी रखें। अगर आप यह उपाय निस्थापोर्र्वक करते हैं, तो लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
इनसे बचे
टोने-टोटके के लिए सफेद खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जाता है।
-होलिका दहन वाले दिन सफेद खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिये।
-टोटके का प्रयोग सिर पर जल्दी होता है, इसलिए सिर को टोपी आदि से ढक कर रखें।
-टोने-टोटके में व्यक्ति के कपड़ों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए अपने कपड़ों का ध्यान रखें।
-इस दिन अपने पास काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें।
-यदि पहले से भी कोई टोटका होगा तो वो भी खत्म हो जाएगा।
-महादेव, बालाजी और काल भैरव को तंत्र का देवता कहा जाता हैै।
-तीनों देवताओं की आराधना करना श्रेयस्कर रहेगा।