Budhvar Aaj Ka Mantra:बुधवार के दिन इन कामों से होगी किस्मत खराब, जानिए खुशहाल जीवन का मंत्रा
Budhvar Aaj Ka Mantra 26 April 2023
बुधवार आज का मंत्रा 26 अप्रैल 2023
बुधवार के दिन धार्मिक दृष्टि से खास है। श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है, वे स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। हर इंसान की जिंदगी में धन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होता, आपके जीवन में जो भी धन की समस्या चल रही थी वह सारी समाप्त हो जाएगी हम यह तो दावा नहीं कर रहे कि इन टोटकों को करने के बाद अब रातो रात करोड़पति हो जाएंगे पर हां जिस धन की समस्या का सामना कर रहे हैं वह कम से कम समाप्त हो जाएगी।
श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। अगर किसी भी कारणवश आप अपने कार्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये सरल और प्रभावकारी उपाय
- बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
- श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
- गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें। हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं।
- श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
- बुधवार के दिन श्री गणेश का दिन होता है इसलिए हो सके तो हफ्ते में एक बार यानी बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश के दर्शन करने उनके मंदिर जरूर जाएं और अपनी जो भी समस्या है उनके समक्ष प्रस्तुत करें।
- इस दिन मूक प्राणियों को भोजन अवश्य दें जैसे कि गाय, कुत्ता आदि। ऐसा करने से भी आपके जीवन में जो भी ग्रह दोष या संकट है दूर हो जाते हैं।
- बुधवार के दिन गरीबों को अवश्य दान दें दान।
- इस दिन खादी से बनी हुई वस्तुओं का उपयोग ज्यादा करें, ऐसा करने से भी आपके जीवन के आर्थिक संकट दूर होते हैं।
- बुधवार के दिन तेल से बनी हुई वस्तुओं का सेवन कम करने की कोशिश करें।
बुधवार के दिन कौन सा काम न करें
- बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित होता है और बुध ग्रह को संवाद और वाणी का कारक माना जाता है इसलिए इस दिन भूलकर भी कड़वे और तीखे शब्द या वचन का प्रयोग ना करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती है और जीवन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।
- इस दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार ना दें या किसी भी प्रकार का पैसों का लेनदेन ना करें यह बिल्कुल भी लाभकारी नहीं होता और अक्सर बुधवार के दिन दिया गया कर्ज आर्थिक हानि पहुंचाता है।
- बुधवार के दिन कभी भी काले वस्त्रों का उपयोग ना करें और हो सके तो बुधवार के दिन हरे वस्त्रों का उपयोग करें यह अति शुभ होता है।
- इस दिन मांस मदिरा का सेवन करने से भी बचना चाहिए इस दिन मांस मदिरा का सेवन करने से भी जीवन में आर्थिक स्थिति बिगड़ती है।
- बुधवार का दिन किसी भी प्रकार के निवेश के लिए बिल्कुल भी अशुभ माना गया है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना चाहिए।
- इस दिन भूलकर भी पश्चिम दिशा की यात्रा ना करने की सलाह दी गई है ऐसा करने से आप जिस भी काम के लिए जा रहे हैं वह असफल ही होता है।