Budhwar Ke Upay: भगवान गणपति की कृपा पाने के लिए करें ये आसान उपाय, कष्ट होंगे दूर, पूरी होगी सभी मनोकामना

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणपति की पूजा की जाती है। इस दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई तरह के उपाय करते हैं। बुधवार के दिन मां सरस्वती की भी पूजा की जाती है।;

Update:2022-12-07 07:51 IST

Lord Ganesha (Image: Social Media)

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन भगवान गणपति की पूजा की जाती है। इस दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त कई तरह के उपाय करते हैं। बुधवार के दिन मां सरस्वती की भी पूजा की जाती है। इस दिन गणेश जी का दर्शन पाने के लिए मंदिरों में भिड़ लगी रहती है। गणेश जी का श्रद्धापूर्वक पूजा करने से गणपति बप्पा प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। तो आइए जानते हैं बुधवार के दिन भगवान गणपति को प्रसन्न कैसे करें:

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को करें ये उपाय

बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती।

बुधवार के दिन गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं क्योंकि ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। 

बुधवार के दिन गाय को हरी घास जरूर खिलाएं। क्योंकि इससे आर्थिक उन्नति के साथ भगवान की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता है।

बुधवार के दिन मां दुर्गा की आराधना जरूर करें। इसके अलावा नियमित रूप से 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' मंत्र का जाप 108 बार भी जरूर करें क्योंकि ऐसा करने से बुध दोष से मुक्ति मिलेगी। 

Lord Ganesha

भगवान श्री गणेश के मस्तक में बुधवार के दिन सिंदूर लगाएं और फिर इसके बाद अपने माथे में लगाएं। इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी और जीवन में तरक्की होगी।

कनिष्ठा उंगली में बुधवार के दिन पन्ना धारण करें। ऐसा करने से अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है,तो वह मजबूत हो जायेगी। लेकिन ध्यान रखें इसे धारण करने से पहले ज्योतिष से जरूर सलाह लें। 

बुधवार के दिन ऊँ गं गणपतये नम:', या श्री गणेशाय नम:' इस मंत्र का जाप अवश्य करें क्योंकि इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाएंगे। 

अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो बुधवार के दिन आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग या फिर हरे रंग के वस्त्र का दान करें क्योंकि इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा।



Tags:    

Similar News