Chamatkari Ank Jyotish 18 February 2025: अंक राशि वाले किसे संपत्ति के मामले में कोई खुशखबरी मिल सकता है, कैसा रहेगा चमत्कारी अंक ज्योतिष

Chamatkari Ank Jyotish 18 February 2025: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष;

Update:2025-02-17 09:56 IST

Chamatkari Ank Jyotish 18 February 2025 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

18 February 2025 ka Lucky Number (18 फरवरी 2025 का लकी नंबर )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।प्रेमी आपके चाहत को पूरा करने के लिए कुछ खास कर सकते हैं, दिल थाम कर बैठिए। आप आज पूरे तरह पर्यटन के मिजाज में रंगे रह सकते हैं, विदेश भ्रमण की योजना बनाने की संभावना है।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य को प्रतिदिन सुबह के समय जल का अर्घ्य देना चाहिए।

 2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं ।आपने काम में आपने बहुत समय दिया है अतः अब आप इससे बाहर निकलने में कामयाब हो सकते हैं, आपकी मेहनत आपके काम से दिख सकती है। रोमांटिक मोर्चे पर आपकी जो भी चाहत है पूरी होने की संभावना है। माता पिता आपके सपनों को पूरा करने के लिए अपने दायरे से बाहर जाकर सपोर्ट कर सकते हैं।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज गौ की सेवा करें और हो सकें तो गाय का दान भी कर सकते हैं।

 3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।विदेश यात्रा पर जाने की आपकी योजना अब अंतिम स्वरुप ले सकती है, यात्रा के लिए तैयार रहिए। जो लोग कमिशन पर काम करते हैं उन्हें अच्छी आमदनी होने की संभावना है। बहुत कुछ है जो आप अपने प्रेमी से कहना चाहते थे, उसके लिए सही मौका मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य को चल चढ़ाएं।

 4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं।आप अपने वर्ममान परियोजना से परेशान हो सकते हैं, संभव है कि आवेश में आ कर आप उसे बीच में ही छोङ दें। इस वक्त बचत करना आपकी प्राथमिकता में बना रहेगा। वकाया राशि मिलने का सपना पूरा होने की संभावना है। समारोह के लिए जगह ढूंढने में व्यस्त रह सकते हैं। संपत्ति के मामले में कोई खुशखबरी मिल सकता है।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-:आज सूर्य को प्रतिदिन सुबह के समय जल का अर्घ्य देना चाहिए।

 5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। इस राशि आपकी उदारता का मोल समझा जा सकता है। किसी करीबी के साथ रोमांचक समय बिता सकते हैं। जो लोग कहीं घुमने जाने का सोच रहे हैं वो अवकाश ले सकते हैं। प्रेमी आपके समक्ष अपने प्यार को आगे स्तर तक ले जाने का प्रस्ताव दे सकता है।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज वैदिक नियमों का पालन करें।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)  

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आमदनी में वृद्धि होने की संभावना है । एक सक्रिय और संतुलित जीवन तंदरुस्त बने रहने के लिए काफी साबित होगा । प्रबंधन की समस्या को आप अपनी सूझबूझ से निपटा सकते हैं । संपत्ति के मामले में आप अपने विचार पर कायम रह सकते हैं ।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको लाभ मिल सकता है।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आत्मविश्वास से आपका काम बिगङ सकता है ,शर्मिंदगी से बचने के लिए अपनी प्रवृति पर अंकुश लगा सकते हैं । जो लोग बीमार चल रहे हैं उन्हें खास देखभाल की आवश्यकता हो सकती है । पेशेवर मोर्चे पर टीम में न होने के कारण आपके हाथ से मौका निकल सकता है । किसी मामले में आपको बलि का बकरा बनाया जा सकता है । प्रेम प्रसंग में सिर्फ फूलों का सेज मिलना संभव नहीं है ।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः का जप करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है । परिवार के साथ घुमने जाने की योजना रोमांचक साबित होने वाला है ।समाजिक मोर्चो पर आपकी जो चाहत थी पूरी होने की संभावना है । रोमांटिक मोर्चे पर साकारात्मक परिणाम मिल सकता है ।

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज भगवान शिव की पूजा करके अनुकूल फल मिल सकते हैं।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं। कोई आपका एहसानमंद है ये महत्वपूर्ण है ,इससे ज्यादा की अपेक्षा करने से बचें । आपने जिसके समक्ष व्यापार का प्रस्ताव रखा है वो आपके साथ बङा सौदा कर सकता है। जो लोग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उनके काम को पूरा श्रेय दिया जा सकता है । कुछ आपने हासिल किया है उसके लिए वाह वाही मिलने की संभावना है ।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-योग ध्यान से ईश्वर के करीब जायेंगे।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News