Chamatkari Ank Jyotish 19 February 2025:आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष बताएगा किसके जीवन में आएगी खुशियां, कौन रहेगा तंगहाली में
Chamatkari Ank Jyotish 19 February 2025: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष;
Chamatkari Ank Jyotish 19 February 2025 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
19 February 2025 ka Lucky Number (19 फरवरी 2025 का लकी नंबर )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज सेहत के लिए अनुकूल होगा। वहीं काम-काजी जीवन में बढ़त देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज भौतिक सुख के साधनों का लाभ प्राप्त कर लेंगे। निजी संबंधों में साथी के साथ इच्छित वार्ताओं का क्रम होगा। आपके घर में शुभ व सकारात्मक वातावरण बना होगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज खुद के हाथ से बनाई गई पेटिंग दोस्तों को देंगे तो संबंध प्रगाढ़ होंगे।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज आप देखेंगे कि कुछ सृजनशील कामों को करने में आपको कामयाबी होगी। आप आज अपने किसी वरिष्ठ व्यक्ति के कामों से प्रभावित होगे। निजी संबंध में मध्यम किस्म के संवाद होगे। स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकारों से पीड़ाएं होगी।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज किसी को चांदी का सिक्का देंगे तो लाभ होगा।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन कुछ कामों को पूरा करने के लिए आज अधिक मात्रा में भाग-दौड़ की स्थिति बनी हुई है। जिससे आपको कुछ परेशानियों का सामना करना कर पड़ रहा है। आप आज धन व्यय की अधिकता से कुछ परेशान होगे। जिससे आपको चिंता होगी।
शुभ अंक -2
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज आर्गेनिक पौधों का लगाएं तो स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज का दिन संसाधनों के आभाव को या तो समाप्त करने के फिराक में होगे। या फिर उन्हे कम करते हुए सर्विस/पेशा के जीवन में बढ़त अर्जित कर लेंगे। आप देखेंगे कि कर्मियों का बढ़िया सहयोग प्राप्त हो रहा है। सेहत के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। प्रेम संबंधों में अनुकूलता की स्थिति होगी।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-:आज घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाएं, लाभ मिलेगा।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन धन निवेश व विदेश के कामों को पूरा करने के लिए कुछ अधिक तत्परता से कामों मे संलग्न होगे। आप देखेंगे कि आज आपके खर्च का स्तर और बढ़ता जा रहा है। हालांकि व्यवसायिक पहलुओं में आगे लाभ होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। जिससे आपको परेशानी होगी।
शुभ अंक-7
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आजजातक घर में तुलसी का पौधा लगाएं
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज प्रतिभा के बल पर कुछ ऐसे कामों को कर देंगे। जिससे आपको सराहना प्राप्त होगी। संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके नाम को बडे़ पद हेतु दिए जाने के योग है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड का पाठ करें परेशानी दूर होगी।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज ग्रह स्थिति सबल व अनुकूल हो चली है। जिससे आपको अपने कई कामों को साधने में धीरे-धीरे प्रगति की स्थिति प्राप्त होगी। आज आप भौतिक सुख के साधनों का भरपूर लाभ लेगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा। निजी रिश्तों में चिंता का दौर न हो अतः अप्रिय शब्द के प्रयोग से बचें।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान जी के नाम का उच्चारण करें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक कामों को प्रगति देने के लिए अधीनस्थ्य कर्मचारियों की नियुक्त को हरी झंड़ी देने के लिए सोचेंगे। जिससे आपको कुछ सावधानी रखनी जरूरी होगी। यदि आप शादी सुदा है। तो आप परिवार को लेकर कुछ परेशान होगे। आप देखेंगे कि उनकी अपेक्षा से आप बहुत पीछे हो रहे है। सेहत में उतार-चढ़ाव होगा।
शुभ अंक -6
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हरी चीजों का दन जरूरतमंद लोगों को करें धन की कमी नहीं होगी।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज दिन जातक आपके के लिए कुछ कठिन सी हो रही है। जिससे आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है। आज हालांकि आपको कुछ लोगों से सम्पर्क का लाभ होगा। स्वास्थ्य में गिरावट की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होगे। कुछ उपचार लेना पड़ सकता है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आजलाल रंग के कपड़े पहने या दान दें, लाभ होगा।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।