Chamatkari Ank Jyotish 9 February 2025: आज 1 से 9 किस नंबर को होगा नुकसान, जानिए किसको मिलेगा लाभ
Chamatkari Ank Jyotish 9 February 2025: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का चमत्कारी अंक ज्योतिष;
Chamatkari Ank Jyotish 9 February 2025 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
9 February 2025 ka Lucky Number (9 फरवरी 2025 का लकी नंबर )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज किसी से पहली नजर में प्यार हो सकता है। कला और रंगमंच से जुड़े लोगों को नए अवसर मिलेंगे। गलत लोगों से बचें। जीवनसाथी से खास उपहार मिल सकता है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मंदिर जायें तो अच्छा रहेगा।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें। पैसे कमाने के नए मौके मिल सकते हैं। परिवार और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।धूम्रपान और नशे की आदत छोड़ने का सही समय है। खर्च बढ़ सकते हैं, संभलकर रहें।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज सूर्याय: नम: का जाप करें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन ज्यादा काम से घर की शांति प्रभावित हो सकती है। रिश्तों में यथार्थवादी बनें। विदेश से व्यापार के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। यात्रा के लिए दिन अच्छा नहीं है। जीवनसाथी का व्यवहार ठीक नहीं रहेगा।
शुभ अंक -2
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुबह में सूर्य को अर्ध्य दें।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज का दिनस्वास्थ्य और परिवार की अनदेखी न करें। आर्थिक मामलों में सतर्क रहें। पुराने परिचितों से बात करने के लिए अच्छा दिन है। प्रियजन के कठोर शब्दों से मूड खराब हो सकता है। रचनात्मक कार्य करें। किसी बड़े व्यक्ति से मदद मिल सकती है। जीवनसाथी से विवाद हो सकता है।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-:आज घर में लॉफिंग बुद्ध आज घर लाएं।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन योग और ध्यान करें, फायदा होगा। नए आय के स्रोत मिल सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। प्रियजन से दिल की बात कहें। सफलता पाने के लिए सही कदम उठाएं। जरूरी चीजों पर ध्यान दें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
शुभ अंक-7
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सफेद या लाल कपड़े पहन कर काम करेंगे तो लाभ मिलेगा।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज तनाव को खुद पर हावी न होने दें। उधार देने से बचें। घर की मरम्मत या सामाजिक मेल-जोल में समय बीतेगा। जीवनसाथी को नजरअंदाज न करें। व्यापार में सफलता मिलेगी। सेमिनार और प्रदर्शनियों से नई जानकारी मिलेगी। शादीशुदा जिंदगी में निजी समय की जरूरत महसूस होगी।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज तेल, तिल का दान और शनिदेव की पूजा करें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज आराम करें और पसंदीदा काम करें। निवेश से पहले अच्छे से सोचें। परिवार में किसी की बात से चिढ़ हो सकती है, धैर्य रखें। प्रेम संबंधों में सकारात्मकता आएगी। साझेदारी में व्यवसाय न करें, लोग फायदा उठा सकते हैं।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शनिदेव की पूजा करें, अच्छा रहेगा।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज के दिन भाग्य पर निर्भर न रहें, सेहत का ध्यान रखें। जल्दबाजी में निवेश न करें। बच्चों के साथ नरमी से पेश आएं। रोमांस में ताजगी आएगी। सहकर्मियों से तनाव हो सकता है। जरूरतमंदों की मदद करें। दांपत्य जीवन में कुछ नया अनुभव होगा।
शुभ अंक -6
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पीपल के पेड़ में जल और दीप दान करायें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज नशे और लापरवाह ड्राइविंग से बचें। संपत्ति में निवेश फायदेमंद हो सकता है। दूसरों की जरूरतों पर ध्यान दें, लेकिन संतुलन बनाए रखें। प्रिय से दूरी तकलीफ दे सकती है। मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। यात्रा फायदेमंद होगी। जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पक्षियों को दाना दें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।