Chandra Grahan Effect On Rashi 2022: ये चंद्र ग्रहण गहरा असर डालेगा आपके ग्रह-नक्षत्रों पर, इस राशि वाले रहे सावधान

Chandra Grahan Effect On Rashi 2022: महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान" ट्रस्ट"के ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय के अनुसार कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा कल मंगलवार 8 नवंबर को ग्रस्तोदित चन्द्रग्रहण लग रहा है जो भारत में ग्रस्तोदित चन्द्र ग्रहण के रूप में यह ग्रहण दिखाई देगा।;

Written By :  Preeti Mishra
Update:2022-11-08 17:03 IST

chandra grahan 2022 (image credit: social media)

Chandra Grahan Effect On Rashi 2022: वर्ष का अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर, 2022 को मनाया जाने वाला है। चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा तिथि को पड़ता है और इस बार यह कार्तिक के महीने में मनाया जाने वाला है। चंद्र ग्रहण या चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के ठीक विपरीत दिशा में होते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर लोग कुल चंद्र ग्रहण देखेंगे। कार्तिक शुक्लपूर्णिमा को ग्रस्तोदित चन्द्रग्रहण कल यानी मंगलवार 8 नवंबर 2022 को है।

महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान" ट्रस्ट"के ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय के अनुसार कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा कल मंगलवार 8 नवंबर को ग्रस्तोदित चन्द्रग्रहण लग रहा है जो भारत में ग्रस्तोदित चन्द्र ग्रहण के रूप में यह ग्रहण दिखाई देगा। भारतीय मानक समय के अनुसार ग्रहण का स्पर्श सायं 05:09 पर व मोक्ष 06:19 पर होगा। ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय ने बताया कि यह चन्द्रग्रहण भरणी नक्षत्र व मेष राशि पर लग रहा है।


                                                                                                           ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय

गौरतलब है कि यह ग्रहण सम्पूर्ण भारत में दृश्य होगा।

ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय के मुताबिक़ चतुग्रही एक राशि पर एकत्र है व एक ही माह में दो ग्रहण लगने के प्रभाव वश सम्पूर्ण पृथ्वी पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है जो की दोनों ग्रहण मंगलवार के ही दिन होने से अग्नि तत्व का उदय,विष्फोटक तत्वों का उदय हो सकता है व शाशको को हानि हो सकती है । इसलिए सम्पूर्ण जनमानस को चाहिए कि भगवान शिव व शक्ति की आराधना निष्ठा पूर्वक करें ।

चूँकि यह चन्द्रग्रहण मेष राशि व भरणी नक्षत्र पर लग रहा है । जिस पर प्रकाश डालते हुए ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय बता रहे हैं कि विशेष करके मेष राशि के लोगों को और भरणी नक्षत्र में जन्में लोगों को यह ग्रहण नहीं देखना चाहिए ।

इसके अलावा ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय के अनुसार विभिन्न राशियों पर इसका फल निम्न प्रकार से पड़ने वाला है -


1. मेष राशि (Aries Zodiac )

मानसिक कष्ट,कार्य क्षेत्र में बाधा ।वृष-जीविका में अवरोध व मानसिक पीड़ा।


2. वृष राशि (Tauras Zodiac )

जीविका में अवरोध व मानसिक पीड़ा।


3. मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

मानसिक व शारीरिक कष्ट परन्तु अचानक धन लाभ


4. कर्क राशि (Cancer Zodiac )

सुख की वृद्धि


5. सिंह राशि (Leo Zodiac )

प्रतिष्ठा की हानि व्यवसाय में बाधा।


6. कन्या राशि (Virgo Zodiac )

अकस्मात धन का नुकसान व शारीरिक कष्ट तुला-शत्रु भय,व्यवसाय में अवरोध ।


7. तुला राशि (Libra  Zodiac )

शत्रु भय,व्यवसाय में अवरोध।


8 वृश्चिक राशि ( Scorpiyo Zodiac )

व्यवसाय में वृद्धि परन्तु अचानक मानसिक कष्ट ।


9.  धनु राशि (Sagittarius Zodiac )

अकस्मात्त धन लाभ,परन्तु मानसिक तनाव ।


10. मकर राशि (Capricorn Zodiac )

अचानक मानसिक तनाव,परन्तु रुके हुये कार्य में सफलता।


11. कुम्भ राशि (Aquarius Zodiac )

धन लाभ व यश की वृद्धि ।


12. मीन राशि ( Pisces Zodiac )

अपव्यय परन्तु कार्यों में सफलता मिलेगी ।

चंद्र ग्रहण में अवश्य करें ये उपाय

ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय के अनुसार चन्द्रग्रहण में 9 घण्टे पूर्व ही सूतक प्रारम्भ हो जाएगा ।

- ऐसे में बाल वृद्ध व रोगी को छोड़कर ग्रहण से 9 घण्टे पूर्व आहार वर्जित है ।

- गर्भवती महिलाओं को चाहिए की अपने शरीर के बराबर काला धागा नापकर दीवाल में कील के सहारे लटका देवें।

- ग्रहण काल में शयन न करें।

- भोजन न करे व प्रसन्न चित्त रहते हुए अपने आराध्य देव से गर्भ शिशु के लिए कल्याण की कामना करें।

- ग्रहण काल में किया हुआ जप तप सिद्धप्रद होता है।


Tags:    

Similar News