Diwali 2022: कभी धन नहीं होगी कमी, दिवाली में सिंदूर-सरसों के तेल का करें ये उपाय
Diwali 2022 Astrology: दिवाली के दिन कुछ विशेष उपाय करके आप पूरे साल सुख-समृद्धि और सेहत का आशीर्वाद पाने के साथ ही अपने परिवार की तमाम परेशानियों और तकलीफों से रक्षा भी कर सकते हैं।
Diwali 2022 Astrology: कार्तिक माह की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। इस वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जायेगी। बता दें कि दिवाली का त्यौहार हिन्दुओं के सभी प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में सही विधि -विधान से भगवान् गणेश और लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ लक्ष्मी से धन संपदा का आशीर्वाद की कामना के साथ दिवाली का पर्व मनाया जाता है । बता दें कि दिवाली के दिन को धर्म-शास्त्र से लेकर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र आदि में बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।
मान्यताओं के मुताबिक़ इस दिन किए गए उपाय बेहद प्रभावशाली नतीजों के रूप में दिखाई देते हैं। धार्मिक पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन कुछ विशेष उपाय करके आप पूरे साल सुख-समृद्धि और सेहत का आशीर्वाद पाने के साथ ही अपने परिवार की तमाम परेशानियों और तकलीफों से रक्षा भी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोग दिवाली के दिन शास्त्रों में बताये गए उपायों का भी इस्तेमाल करते है। जिनका प्रयोग करने से माना जाता है कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषचार्यों के अनुसार दिवाली के ख़ास दिन इन उपायों को सभी राशि के जातक कर सकते हैं। धार्मिक पुराणों की मानें तो ये उपाय व्यक्ति की दरिद्रता दूर करने में मदद करने के साथ घर में मौजूद सभी बीमारियों का भी नाश करता है। मान्यता यह है कि इन टोटकों को करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होने के साथ घर में भी उनका आगमन होता है। तो आइये आज हम भी आपको उन उपायों से रूबरू कराते हैं जिनका प्रयोग अक्सर दिवाली की रात मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए किया जाता है।
तो आइए जानते हैं क्या है ये सरल और आसान सा उपाय जो जीवन भर आपके घर और ज़िन्दगी में करता रहेगा धन की वर्षा
सिंदूर और सरसों के तेल का उपाय बुरी नजर से बचाता है
दिवाली के दिन किये गए इस उपाय से आपके जीवन की सारी समस्याये, परेशानियां , रोग , दुःख सब से छुटकारा मिल सकता है। बता दें कि सिंदूर और सरसों के तेल का यह उपाय घर के कई वास्तु दोष को भी दूर करने में सहायक होता है। साथ ही इस उपाय को विधि पूर्वक करने से मां लक्ष्मी और शनि देव की भी विशेष कृपा भी बनी रहती है। उललेखनीय है कि इस उपाय के अनुसार दिवाली के दिन सरसों के तेल और सिंदूर को मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर उसका तिलक लगाएं या आप चाहें तो इससे ही स्वास्तिक भी बना सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह उपाय आपके घर को बुरी नजर से बचाने के साथ ही घर में सौभाग्य भी लाता है।
परिवार की होती है तरक्की
आपको बता दे कि मान्यताओं के अनुसार सिंदूर और सरसों के तेल के इस उपाय को विधि पूर्वक करने आप शनि के प्रकोप से बचते हैं। इसके साथ ही यह उपाय उपाय घर के सदस्यों को तरक्की भी दिलाता है। गौरतलब है कि जिन जातकों पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो, उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शनि की महादशा के दौरान जातकों को करियर, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन, सेहत संबंधी कई तरह की तमाम परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। लेकिन दिवाली के दिन किया गया यह छोटा सा उपाय व्यक्ति के जीवन से इन संकटों को कम करने में मदद करता है । मान्यताओं के अनुसार शनि की महादशा झेल रहे जातक इस दिन हनुमान मंदिर में भी सरसों के तेल का दीपक लगाएं तो भी उन्हें बहुत राहत मिल जायेगी।