Festival March 2022: साल के तीसरे माह मार्च के प्रमुख त्योहार, जानिए कब है रंगभरी एकादशी-होली
Festival March 2022: जब सर्दी अपने जाने की तैयारी कर रही होगी और बसंत का आगमन हो चुका होगा, शिवरात्रि , होली जैसे त्योहार मार्च 2022 की रौनक बढ़ाने का काम करेंगे।तो जानते हैं साल के आखिरी माह मार्च में कौन कौन से त्योहार आ रहे हैं।
Festival March 2022
साल का तीसरा महीना मार्च 2022 की शुरूआत हो चुकी है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस माह में साल का आखिरी माह फाल्गुन पड़ रहा है। इसके बाद 19-20 मार्च से नव वर्ष चैत्र मास की शुरूआत होगी। तो जानते हैं साल के आखिरी माह मार्च में कौन कौन से त्योहार आ रहे हैं। जो जन मानस में उत्साह का संचार करेंगे।
मार्च के पर्व-त्योहार
जब सर्दी अपने जाने की तैयारी कर रही होगी और बसंत का आगमन हो चुका होगा, शिवरात्रि , होली जैसे त्योहार मार्च 2022 की रौनक बढ़ाने का काम करेंगे।
- 1 मार्च, मंगलवार- मासिक शिवरात्रि (महाशिवरात्रि)
- 2 मार्च, बुधवार- फाल्गुन अमावस्या 14 मार्च, सोमवार- आम्लिक एकदशी
- 06 मार्च - विनायकी चतुर्थी व्रत, रविवार
- 14 मार्च - आमलकी एवं रंगभरी एकादशी, सोमवार
- 15 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल ), मौन संक्रांति
- 17 मार्च, गुरुवार- होलिका दहन
- 18 मार्च, शुक्रवार- होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
- 20 मार्च - भाई दूज, रविवार
- 21 मार्च, सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
- 22 मार्च - रंग पंचमी, मंगलवार
- 23 मार्च - एकनाथ छठ, बुधवार
- 24 मार्च - भानु सप्तमी, बृहस्पतिवार
- 25 मार्च - शीतलाष्टमी बसौरा, शुक्रवार
- 28 मार्च, सोमवार- पापमोचिनी एकादशी
- 29 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
- 30 मार्च, बुधवार- मासिक शिवरात्रि
1 मार्च को शिवरात्रि के बाद 4 मार्च को फुलेरा दूज है। इस दिन वैवाहिक जीवन में प्रगाढ़ता के लिए व्रत उपवास करते हैं। 10 मार्च से होलाष्टक शुरू होगा। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की रंगभरी एकादशी भी है। इसे आमलकी एकादशी भी कहते है। इसके बाद 14 मार्च 2022 को मनाया जाएगा है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव माता पार्वती का गौना करा कर लाए थे। काशी में इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, रंगभरी एकादशी का शुभ मुहूर्त- 13 मार्च को दोपहर 12 . 07 मिनट से दोपहर 12 . 54 मिनट तक है।
इसके बाद 17 मार्च को होलिका दहन के साथ 18 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 9:20 से शुरू होगा और रात 10:31 मिनट तक रहेगा। इसके बाद 27-28 मार्च को पापमोचनी एकादशी है।और सबसे आखिरी में 30 मार्च को मासिक शिवरात्रि है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।