Guruwar Ka Shubh Ank Rashifal 5 December 2024:किस नंबर के लिए आज रहेगा समृद्धिदायक, जानिए अपना आज का अंक ज्योतिष
Guruwar Ka Shubh Ank Rashifal 5 December 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Guruwar Ka Shubh Ank Rashifal 5 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Guruwar Ka Shubh Ank Rashifal 5 December 2024 (गुरुवार का अंक शुभ ज्योतिष 5 दिसंबर 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज किसी के साथ मन-मुटाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों की सेवा से शुभ फल मिलेगा। प्यार में पार्टनर का साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ मधुरता का संबंध रहेगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन बड़े बुजुर्गों की सेवा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज दिन काफी अच्छा है। उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक सुख में कमी होगी, किसी रिश्तेदार या मित्र के साथ झगड़ा हो सकता है सावधान रहें।जातक अपने काम पर विशेष ध्यान रखें।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज आज के दिन गाय के घी का दीपक मंदिर में जलाकर आना शुभ फल देगा ।
यह पढ़ें--Budhwar ke Upay in Hindi:मिलेगा कुबेर का खजाना,होगी हर समस्या का समाधान, बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन शरीर में आलस्य की वृद्धि होगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। सार्वजनिक काम जीवनसाथी के साथ में हिस्सा लेंगे। जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति रहेगी। खानपान पर ध्यान दे।
शुभ अंक -12
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान मंदिर जाएं।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज परिवार की तरफ से खुशी मिलेगी। मन में शांति रहेगी, आज के दिन शुरु काम का परिणाम अच्छा रहेगा। माता-पिता की सेवा करें, शुभ फल मिलेगा। कहीं घूमने जा सकते हैं।
शुभ अंक -13
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदर कांड का पाठ करें।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज स्वभाव में गुस्सा अधिक रहेगा। जिसके कारण नुकसान होगा। आलस बढ़ेगा। सेहत का ध्यान रखें। भगवान की आराधना करें। प्रेम प्रसंग की बातें सुनाई देगी। बच्चों की तरफ से खुशखबरी देखने को मिलेगी।
शुभ अंक-14
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन हनुमान जी का ध्यान करें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज परिवार का सहयोग अच्छे से प्राप्त होगा। पढ़ाई करने वालों के लिए दिन कुछ खास नहीं है। परीक्षा में परिणाम निराशाजनक होंगे। परिवार के साथ तालमेल बिठाकर चले। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
शुभ अंक-15
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज उड़द की खिचड़ी बनाकर किसी मंदिर में दान करें।
यह पढ़ें....Mangalwar ke Upay in Hindi: अमीर बनने और गरीबी हटाने के लिए ये उपाय रहेगा कारगर, मंगलवार को जरूर आजमायें
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऑफिस में हालात सही नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज मान-सम्मान घटेगा। बच्चो के लेकर माता-पिता बनें जातक परेशान रहेंगे।
शुभ अंक – 16
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज काला वस्त्र न पहनें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक अपनी मेहनत से काम को पूरा करने में दूसरों की मदद भी मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में जातक योग्यताके अनुसार शुभ परिणाम मिलेंगे। परिवार के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखें।
शुभ अंक -17
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज काली चीजों का दान करें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज किसी के साथ मनमुटाव के हालात पैदा हो सकते हैं।ऑफिस में नुकसान उठाना पड़ सकता है।बिजनेस को लेकर सावधान रहे। परिवार के साथ खुशी का माहौल रहेगा। भाई-बहन के साथ रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी।
शुभ अंक- 18
शुभ रंग-लाल
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिनगरीबों की मदद करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।