Hindu Dharma Facts: चाँद को मामा ही क्यों कहते हैं, हिन्दू धर्म से जुड़ा इसका रहस्य, वीडियो में देखें ये बड़ी जानकारी

Hindu Dharma Facts Chanda Mama: भारत में हिंदू धर्म में देवी देवताओं के अलावा सूर्य ,चंद्रमा ,आकाश , मिट्टी इन सब को भी भगवान की श्रेणी में रखा जाता है और इनकी पूजा की जाती है ।पर आपने कभी सोचा है चंद्रमा को मामा क्यों कहा जाता है

Update: 2023-07-16 12:21 GMT

Hindu Dharma Facts Chanda Mama: भारत में हिंदू धर्म में देवी देवताओं के अलावा सूर्य ,चंद्रमा ,आकाश , मिट्टी इन सब को भी भगवान की श्रेणी में रखा जाता है और इनकी पूजा की जाती है ।पर आपने कभी सोचा है चंद्रमा को मामा क्यों कहा जाता है , चाचा या मौसा क्यों नहीं ।

हमने बचपन में ऐसी बहुत सी कविताएँ पढ़ीं हैं जिनमे चंदा को मामा कहा गया है , यहाँ तक कि हमने अपने नाना -नाना और घर वालों से भी बच्चों को चाँद को चंदा मामा बुलवाते सुना होगा ।पर हम जब बच्चे होते हैं तो हम बिना कुछ सोचे जो बड़े बोलते हैं वहीं बोलने लगते हैं , पर हमें बाद में यह बातें सोचने पर मजबूर करती हैं कि हम चाँद को मामा क्यों बुलाते हैं ।यदि आपको भी ये बातें कभी सोचने के लिए प्रेरित की हैं तो आज हम उन सवालों के जवाब आपको ज़रूर देंगें ।

चंद्रमा को पृथ्वी यानि की हमारी धरती का उपग्रह कहा जाता है जो पृथ्वी के 24 घंटे चक्कर लगाता है ।और चंद्रमा ही एक ऐसा ग्रह जिसे हम पृथ्वी से अपनी नंगी आंखों से देख सकते हैं ।क्योंकी यह ग्रह ही हमसे सबसे पास रहता है । चंद्रमा के अलावा हम किसी भी ग्रह को पृथ्वी से बिना किसी यंत्र की सहायता लिए नहीं देख सकते है।

चन्द्रमा को मामा कहने के अपने पौराणिक और धार्मिक कारण हैं ।पौराणिक कथाओं के अनुसार जिस समय देवताओं और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया था, उस समय समुद्र से बहुत सारे तत्व निकले थे जिसमें मां लक्ष्मी, वारुणी, विष और चन्द्रमा भी थे।मंथन के बाद लक्ष्मी जी विष्णु के पास चली गयी थीं ।समुद्र इन सबके पिता कहलाते हैं।उनके बाद जो भी तत्व समुद्र से प्राप्त हुए, वो लक्ष्मी जी के छोटे भाई और बहन बन गए।क्योंकि चंद्रमा लक्ष्मी जी के बाद समुद्र से निकले थे ।और लक्ष्मी जी को हम माता कहते हैं और चंद्रमा लक्ष्मी जी के भाई हैं ।इसलिए भी चंद्रमा को मामा कहा जाता है ।

दूसरा कारण यह है कि चंद्रमा ही मात्रा ऐसा ग्रह है जो पृथ्वी के करोड़ों वर्षों से चक्कर लगा रहा है ।यह पृथ्वी के साथ -साथ और पास -पास भी है ।भारत में भाई -बहन के रिश्ते को एक दूसरे के आगे -पीछे चक्कर लगाते ही देखा जाता है इसलिए भी चंदा को हम मामा कहते हैं।धरती को हम माँ के रूप मे देखते हैं और चंद्रमा यानी कि उनके भाई को हम इसलिए मामा कहते हैं।

Tags:    

Similar News