Jyotish Totke Bachcho Ke Liye: इन अचूक ज्योतिषीय उपायों से बच्चों का भविष्य बनेगा सुखद, इन्हें जरूर अपनाएं

Jyotish Totke Bachcho Ke Liye:बच्‍चों को लेकर परिवार में कुछ ना कुछ परेशानी बनी रहती है। कभी बच्‍चे को बार-बार चोट लगती है तो कभी बच्‍चे का मन पढाई में नहीं लगता तब। लोग बच्चों को लेकर इतने सचेत रहते हैं कि अस्पताल,डॉक्टर, के चक्कर लगाना नहीं छोड़ते हैं। ज्‍योतिष में कुछ उपाय है जिन्हें अपनाकर बच्चों से जुड़ी समस्या से निजात पा सकताहै।;

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2022-01-18 09:42 IST

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Jyotish Totke Bachcho Ke Liye: 

बच्चों को बुद्धिमान बनाने का ज्योतिषीय टोटके : अच्छी और बुद्धिमान ( Good & Inteligents) संतान की इच्छा हर  माता पिता ( Parents) को होती है। बच्चों को लेकर माता-पिता की चिंता हमेशा बनी रहती है। बच्चे ( child)  की हर गतिविधि पर माता-पिता पूरी तरह सचेत रहते हैं। बच्चा कब खाया ,कब पिया, कब क्या किया ना क्या- क्या। बच्‍चों को लेकर परिवार में कुछ ना कुछ परेशानी बनी रहती है। कभी बच्‍चे को बार-बार चोट लगती है तो कभी बच्‍चे का मन पढाई में नहीं लगता तब। लोग बच्चों को लेकर इतने सचेत रहते हैं कि अस्पताल,डॉक्टर, मंदिर मस्जिद के चक्कर लगाना नहीं छोड़ते हैं।

यदि आपके बच्चो का पढाई में मन नहीं लगता या फिर पढने के बावजूद वह अपने पाठ को याद नहीं रख पता तो अब घबराने की जरूरत नहीं। हम आपको कुछ ऎसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके बच्चो का पढाई में मन भी लगेगा और साथ ही उसे सब कुछ याद भी रहेगा।वैसे भी ज्‍योतिष में कुछ उपाय है जिन्हें अपनाकर बच्चों से जुड़ी समस्या से निजात पा सकती है। और आपके बच्चे का बचपन अच्छी तरह बितेगा। जैसे...

 बच्चों को पढ़ने में लगेगा मन

अगर आपके बच्चे को बार-बार चोट लगती है तो हर दिन उसे हनुमान चालीसा का पाठ करके सुनाएं और बच्चे को भी "हनुमान चालीसा" का पाठ करना सिखाएं।

 बच्चों को घबराहट से बचायें

यदि बच्चे को घबराहट, एंग्जायटी, इरिटेशन और जल्दी तनाव होने की समस्या हो तो बच्चे को काले और गहरे नीले रंग के कपड़े न पहनाएं या इन रंगों का बहुत कम इस्तेमाल कराएं।

बच्चे का जिद्दीपन दूर करें

यदि बच्चा बहुत जिद्दी और गुस्सा करने वाला हो तो लाल और नारंगी रंग (ऑरेंज) के कपड़ों का प्रयोग न कराएं या इन रंगों का बहुत कम प्रयोग कराएं।

बच्चे में एकाग्रता बढ़ाये

घर में बच्चे के पढ़ने की टेबल इस तरह रखें कि पढ़ते समय बच्चे का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रहे। इससे बच्चे की एकाग्रता अच्छी रहती है।

 बच्चे में सकारात्मक बदलाव

यदि बच्चा अपने मन की बातें आपको नहीं बता पाता या हमेशा झिझकता है तो ऐसा कुंडली में बुध कमजोर होने के कारण होता है। इस स्‍थिति में प्रत्येक बुधवार को बच्चे के हाथ से स्पर्श कराकर हरा चारा गाय को खिलाना से बच्चे में सकारात्मक बदलाव होगा।

बच्चों में जल्दी उठने की आदत

प्रतिदिन सूर्योदय के समय बच्चों को सूर्य दर्शन करने की आदत डालें। प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित कराएं। इससे बच्चे की नेत्र ज्योति बढ़ती है। आंखों की समस्याओं से बचाव होता है। साथ ही अच्छे की रोग प्रतिरोधक क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ता है।

बच्चों में प्रकृति से लगाव

बच्चों को पेड़-पौधों के संपर्क में रखना और उनमें पानी देने की आदत डालना उनके स्नायुतंत्र के विकास, मन-मस्तिष्क की एकाग्रता के लिए बहुत अच्छा होता है। इससे इससे बच्चे के बुध (बुद्धि) और चन्द्रमा (एकाग्रता) दोनों मजबूत होते हैं।


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)


बच्चों का  मां से विशेष लगाव

बच्चों के स्टडी रूम में हल्के हरे रंग का प्रयोग करना चाहिए। यह मस्तिष्क की एकाग्रता के लिए अच्छा होता है। यदि बच्चे को भूख कम लगने की समस्या हो तो यह कुंडली में कमजोर या पीड़ित बृहस्पति के कारण होता है। इसके लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार बेसन के लड्डू बच्चे के हाथ से स्पर्श कराकर गाय को खिलाएं। जिन बच्चों की कुंडली में बृहस्पति एवं चन्द्रमा स्वतंत्र रूप से एक-साथ हो तो ऐसे बच्चों का अपनी मां से बहुत विशेष लगाव होता है।

बच्चों का सुखद भविष्य बनाने के लिए अचूक उपाय

  • आपका बच्चा इमोशनली बहुत संवेदनशील है और बात-बात पर रोने लगता है तो चांदी की एक ठोस गोली सफ़ेद धागे के साथ उसके गले में धारण कराएं लाभ होगा।
  • आपके बच्चे में प्रतिभाशाली होने के बाद भी आत्‍मविश्‍वास में की कमी रहती हो तो प्रतिदिन प्रातःकाल में उसके हाथ से सूर्य को जल अर्पित कराएं। लाभ होगा।
  •  आपका बच्चा बहुत चिड़चिड़ा प्रकृति का है तो प्रतिदिन उसके मस्तक पर सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाएं। स्वाभाव में सकारात्मक परिवर्तन होगा।
  •  बच्चों के साथ आपकी अच्छे आत्‍मीय संबंध नहीं बन पा रही या बच्चों के साथ हमेशा अनबन रहती हैं तो 'ॐ ग्राम ग्रीम ग्रोम सःगुरवे नमः' का जाप करें। लाभ होगा।
  • आपका बच्चा सोते हुए अचानक डर जाता है तो सोते समय उसके सिरहाने या तकिये के नीचे "हनुमान चालीसा" रखें। अवश्य लाभ होगा।
  • अगर पढाई में बच्चे की परफॉर्मेंस ख़राब रहती हो तो बच्चे के हाथ से प्रत्येक बुधवार को गणेश जी के मंदिर में मोतीचूर के लड्डू अर्पित कराएं। लाभ होगा।
  • आपके बच्चे में एकाग्रता की कमी है और उसका मन हमेशा चलायमान रहता है तो सफ़ेद रंग का धागा उसके गले में या हाथ में धारण कराएं। लाभ मिलेगा।
  • जिन बच्चों की कुंडली में राहु और शनि आठवें या छठें भाव में हों तो ऐसे बच्चों को डाइजेशन की समस्या, फ़ूड पॉइजनिंग और इंफेक्शन होने समस्या बहुत होती है। इसलिए ऐसे बच्चों को बाहर के खाने, जंक फूड्स और ज्यादा मसालेदार खाने से बचाना चाहिए।
Tags:    

Similar News