करवा चौथ : राशि के अनुसार पत्नी को दीजिए गिफ्ट और पाइए प्यार

Update:2018-10-26 15:02 IST

सहारनपुर: कार्तिक कृष्ण पक्ष में करक चतुर्थी अर्थात करवा चौथ का लोकप्रिय व्रत सुहागिन और अविवाहित स्त्रियां पति की मंगल कामना एवं दीर्घायु के लिए निर्जल रखती हैं। इस दिन न केवलचंद्र देवता की पूजा होती है अपितु शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेषः पत्रकार गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ ने मानहानि के केस में 7 महीनें काटी थी जेल

इस दिन विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए गौरी पूजन का भी विशेशमहात्म्य है। आधुनिक युग में चांद से जुड़ा यह पौराणिक पर्व महिला दिवस से कम नहीं है जिसे पति व मंगेतर अपनी अपनी आस्थानुसार मनाते हैं।

यह भी पढ़ें: ईडी निदेशक को सेवा विस्तार के आसार नहीं, संजय मिश्रा की हो सकती है ताजपोशी

ज्योतिषाचार्य पंडित मदन गुप्ता सपाटू के अनुसार करवा चौथ का दिन और संकष्टी चतुर्थी जो कि भगवान गणेश के लिए उपवास करने का दिन होता है एक ही समय होते हैं। विवाहित महिलाएँ पति की दीर्घ आयु के लिए करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्मों को पूरी निष्ठा से करती हैं।

यह भी पढ़ें: हैप्पी वाला बड्डे रवीना! ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के बारे में जानें 7 रोचक बातें

विवाहित महिलाएँ भगवान शिव माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं और अपने व्रत को चन्द्रमा के दर्शन और उनको अर्घ अर्पण करने के बाद ही तोड़ती हैं। करवा चौथ का व्रत कठोर होता है और इसे अन्न और जल ग्रहण किये बिना ही सूर्योदय से रात में चन्द्रमा के दर्शन तक किया जाता है।

  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त. 17.36 से 18.54
  • चंद्रोदय. 20.00
  • चतुर्थी तिथि आरंभ 27 अक्तूबर 18.37
  • चतुर्थी तिथि समाप्त 28 अक्तूबर 16.54

चंद्र राशि अनुसार क्या दें?

  • मेष: विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण दें, लाल गोल्डन साड़ी या सूट या लंहगा ।
  • वृष : डायमंड या चांदी का अलंकरण, लाल व सिल्वर साड़ी या सूट।
  • मिथुन : विद्युत या इलेक्ट्रानिक उपकरण दें, हरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी-लाल चूड़ियां।
  • कर्क: चांदी का गहना दें, लाल, सफेद साड़ी या सूट, मल्टी कलर चूड़ियां।
  • सिंह : गोल्डन वाच दें, लाल, संतरी, गुलाबी, गोल्डन साड़ी या सूट।
  • कन्या : विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण दें, लाल हरी गोल्डन साड़ी या सूट।
  • तुला : कास्मैटिक्स आयटम गिफ्ट दें, लाल सिल्वर गोल्डन साड़ी,लहंगा या सूट।
  • वृश्चिक : विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण दें, लाल, मैहरूम, गोल्डन रंग साड़ी या सूट।
  • धनु : पिन्नी या पीला पतीसा, लडडू दें, लाल गोल्डन साड़ी या सूट व 9 रंग की चूड़ियां।
  • मकर : विवाह की ग्रुप फोटो ग्रे कलर फ्रेम में गिफ्ट करें, ब्लू कलर की साड़ी या सूट।
  • कुंभ : हैंड बैग, ड्राई फ्रूट, चाकलेट, नेवी ब्लू व सिल्वर कलर की मिक्स साड़ी या सूट।
  • मीन : राजस्थानी थाली में कोई गोल्ड आयटम और ड्राई फ्रूट, लाल गोल्डन साड़ी या सूट।

वैवाहिक जीवन को आनंदमय बनाने के लिए कुछ उपाय

  • यदि आपके वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां हैं या ‘पति -पत्नी के मध्य किसी वो ’ के आगमन से विस्फोटक स्थिति बन गई है तो इस करवा चौथ के अवसर पर हमारे ये प्रयोगकरने से न चूकें। ये उपाय सरल ,सफल अहिंसक एवं सात्विक हैं जिससे किसी को शारीरिक नुक्सान नहीं पहुंचेगा और आपके दांपत्य जीवन में मधुरता भी लौट आएगी।
  • जीवन साथी का सान्निध्य पाने के लिए, एक लाल कागज पर अपना व जीवन साथी का नाम सुनहरे पैन से लिखें । एक लाल रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसोंतथा यह कागज मोड़ कर एक पोटली की तरह बांध लें। इस पोटली को कपड़ों वाली अलमारी में कहीं छिपा कर करवा चौथ पर रख दें। अगले करवा पर इसे प्रवाहित कर दें।
  • यदि पति या पत्नी का ध्यान कहीं और आकर्शित हो गया हो तो आप जमुनिया नग ‘ परपल एमीथीस्ट’ 10 से 15 रत्ती के मध्य चांदी या सोने के लॉकेट में बनवा कर, शुद्धि के बाद करवा चौथ पर धारण कर लें।
  • यदि आप अपने जीवन साथी से किसी अन्य के कारण उपेक्षित हैं तो करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लडडू, आटे के चीनी में गूंधे 5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने की भीगी दाल, किसीऐसी एक से अधिक गायों को खिलाएं जिनका बछड़ा उनका दूध पीता हो। करवा चौथ पर इस समस्या को दूर करने के लिए अपने ईश्ट से विनय भी करें।
  • यदि पति या पत्नी के विवाहेत्तर संबधों की आशंका हो तो एक पीपल के सूखे पत्ते या भोजपत्र पर ‘उसका’ नाम लिखें । किसी थाली में इस पत्र पर तीन टिकियां कपूर की रख कर जला दें और इस संबंध विच्छेद की प्रार्थना करें।

Tags:    

Similar News