30 जून: इन राशियों के जातक रहे सावधान झेलेंगे शारीरिक कष्ट, जानिए पंचांग व राशिफल

 तिथि – द्वादशी – 06:13:01 तक, त्रयोदशी – 28:57:58 तक, नक्षत्र – कृत्तिका – 10:01:31 तक,,करण – तैतिल – 06:13:01 तक, गर – 17:40:19 तक,,पक्ष – कृष्ण,,योग – शूल – 19:54:49 तक,,वार – रविवार,,माह – आषाढ़,,सूर्योदय – 05:26:16,,सूर्यास्त – 19:22:59;

Update:2019-06-29 22:29 IST
11 नवंबर दिन बुधवार को जातक के लिए समय अच्छा रहेगा। नौकरी और बिजनेस  में जातक की मेहनत और लगन के सफल परिणाम मिलेंगे।

जयपुर: तिथि – द्वादशी – 06:13:01 तक, त्रयोदशी – 28:57:58 तक, नक्षत्र – कृत्तिका – 10:01:31 तक,,करण – तैतिल – 06:13:01 तक, गर – 17:40:19 तक,,पक्ष – कृष्ण,,योग – शूल – 19:54:49 तक,,वार – रविवार,,माह – आषाढ़,,सूर्योदय – 05:26:16,,सूर्यास्त – 19:22:59

मेष रविवार को आत्मविश्वास में कमी आएगी। वाणी में सौम्यता रहेगी। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। शिक्षा में कठिनाइयां आएंगी। वित्तीय,निजी जीवन तथा संबंधों में भी बहुत सफलता मिलेगी ǀआज दिन घटनाओं से भरा रहेगा और आप इसका हरपल आनंद उठाएंगे ǀ

वृष रविवार को मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे, लेकिन जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। किसी मित्र से नोंकझोक हो सकती है।अपने साथी के साथ विवादों और गलतफहमियों से बचें ǀ अधिक परेशान न हों,थोडा सा योजना बनाकर चलेंगे तो आसानी से अपने दोनों एजेंडा पूरे कर पायेंगे।

मिथुन अपनी भावनाओं को वश में रखें। परिवार की समस्याए परेशान कर सकती हैं। मानसिक तनाव रहेगा। बातचीत में संयत रहें। बहुत सारे कामों में व्यस्त रहेंगे और इसके कारण आप अपने पार्टनर की छोटी सी बात पर भी चिडचिडे हो जायेंगे | वे बातें जो आपको पहले अच्छी और सभ्य लगती थी

कर्क रविवार को जीवन में परिवार तथा करियर में संतुलन बनाना काफी आसान हो गया है ǀ आपकी सारी हिचकिचाहट दूर हो जाएगी और आपके सब कामो में नया आत्मविश्वास दिखाई देगा ǀआप घर या कार्यस्थल पर किसी करीबी की असमंजस की भावना को भी आज दूर कर पायेंगे ǀपरिवार की समस्याएं परेशान करेंगी। आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। अनियोजित खर्च बढ़ेंगे।

सिंह रविवार को आत्मसंयत रहें। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। व्यर्थ के वाद-विवाद एवं झगड़े से बचें। स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें।आज पैसे को संभलकर खर्च करें ǀसितारों के अनुसार आज आप बिना किसी बात के काफी खर्च कर सकते हैं ǀस्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी और आप बाहर घुमने का आनंद ले सकते हैं ǀ

कन्या रविवार को क्रोध की अधिकता रहेगी। बातचीत में संयत रहें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।दिन की शुरुआत साधारण होगी लेकिन आप कई दिनों से नियमपूर्वक जो योग कर रहे हैं,उसका असर स्पष्ट दिखाई देगा ǀ दिन के आखिर तक आप खुद की आध्यात्मिक मानसिक परत से जुड़ सकते हैं ǀ बहुत ज्यादा दवाइयां न खाएं।

तुला रविवार को आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे परन्तु अति उत्साही होने से बचें। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है। धन की स्थिति में सुधार होगा। आपके लक्ष्य आपके पार्टनर के साथ मेल नही खाते लेकिन कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपको मतभेद बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए |

वृश्चिक रविवार को आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। खर्च अधिक रहेंगे।आपकी लोगों से मिलकर और बातचीत के जरिये किसी समझौते पर पहुचने की कोशिश से आप सबको बहुत अच्छे लगेंगे ǀआप तुरंत किसी भी समस्या का समाधान निकाल लेंगे ǀ

धनु रविवार को मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी। आलस्य की अधिकता रहेगी। परिवार में धार्मिक कार्य होंगे।रोमांस में कल्पना लाने से आपके लिए अच्छा होगा, लेकिन अगर आप ऑफिस में भी यही करने की कोशिश करेंगे तो परिणाम अच्छे नही होंगे ǀ

मकर रविवार को शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान मिलेगा। माता को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। रचनात्मक उर्जा से भरे होने के बावजूद भी चुपचाप बैठा रहना आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है

कुंभ रविवार को क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी। नौकरी में तरक्की के अवसर तो मिल सकते हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती हैं। बिना सोचे समझे सट्टा खेलना या निवेश करना हानिकारक है जिसमे भाग्य भी आपकी सहायता नहीं कर सकता

मीन रविवार को आत्मविश्वास से परिपूर्ण तो रहेंगे, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। सन्तान को स्वास्थ्‍य विकार हो सकते हैं।आज आपको चारों तरफ से रोमांटिक सम्बन्ध के अवसर मिलेंगे । लेकिन आपको अपना पार्टनर चुनने से पहले अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सोच लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई समस्या न आये ।

Tags:    

Similar News