Ashutosh Mahadev: आशुतोष महादेव के जीवन की सीख

Ashutosh Mahadev: दूसरों से थोड़ा सा लेकर भी,उन्हें अधिक से अधिक देने का भाव ही,आशुतोष महादेव के जीवन की सीख है।आज व्यक्ति यह नहीं सोच रहा कि मैंने दूसरों को क्या दिया..

Newstrack :  Network
Update: 2024-08-06 12:28 GMT

Ashutosh Mahadev

Ashutosh Mahadev: भगवान शिव का एक नाम ‘आशुतोष’ भी है। ‘आशुतोष’ अर्थात बहुत जल्दी और बहुत कम में प्रसन्न हो जाने वाले।एक लोटा जल चढ़ाने मात्र से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाया करते हैं और भोग में भाँग और धतूरे जैसी वस्तुओं को पाकर भी रीझ जाते हैं।

दूसरों से थोड़ा सा लेकर भी,उन्हें अधिक से अधिक देने का भाव ही,आशुतोष महादेव के जीवन की सीख है।आज व्यक्ति यह नहीं सोच रहा कि मैंने दूसरों को क्या दिया..?उसका समग्र चिन्तन इतना ही है कि मुझे दूसरों ने क्या दिया..? भगवान महादेव लेते बहुत थोड़ा हैं और अपना सर्वस्व अपने भक्त के ऊपर लुटा देते हैं।

वही सामर्थ्यवान है और बड़ा है,जो दूसरों से लेने का नहीं देने का भाव रखता है। केवल आयु में ही नहीं आचरण में भी बड़े होने का प्रमाण दो।दूसरों से अपेक्षा नहीं,अपितु उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने वाले बनो,यही शिवत्व है।

( लेखक धर्म व अध्यात्म के विशेषज्ञ हैं ।) 

Tags:    

Similar News