Magh Purnima 2024 Kab Hai : माघ पूर्णिमा का महत्व जानिए, कब है ये खास तिथि ...

Magh Purnima 2024 Kab Hai:हिंदू धर्म में माघ माह (Magh Maah)का विशेष महत्व है। इस माह में लोग कल्पवास करते हैं। पूरे माह स्नान का विशेष महत्व है। खासकर माघ माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है ।

Update: 2024-02-10 06:03 GMT

Moonlight Benefits (Image: Social Media)

Magh Purnima 2024 Date Kab Hai माघ पूर्णिमा 2024 कब है: माघ माह (Magh Maah)का विशेष महत्व है। इस माह में लोग कल्पवास करते हैं। पूरे माह स्नान का विशेष महत्व है। खासकर माघ माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है । इस बार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को है। कहते हैं कि माघ माह और माघ पूर्णिमा के दिन स्नान दान करने से सुख-सौभाग्य, धन वैभव व समृद्धि बढ़ती है।माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन माघ पूर्णिमा व्रत रखा जाता है, इसके साथ माघ पूर्णिमा पर माघ स्नान का विशेष महत्व बताया गया है, इस विशेष दिन पर पवित्र स्नान, दान और पूजा-पाठ से भी भक्तों को विशेष लाभ मिलता है

माघ पूर्णिमा ( Magh Purnima)तिथि 23 फरवरी 2024 को शाम 03. 36 मिनट पर पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी

24 फरवरी को शाम 06. 03 पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी

इस दिन लोग प्रातःकाल गंगा समेत पवित्र नदियों स्नान करते है।

माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

माघ पूर्णिमा व्रत 23 फरवरी 2024 को शाम 03.36 मिनट पर पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी और 24 फरवरी को शाम 06.03 पूर्णिमा तिथि की समाप्ति होगी। ये योग मांगलिक कार्यों और नए कार्यों के लिए शुभ होता है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त नही रहेगा।

माघ पूर्णिमा व्रत विधि और महत्व

कहते हैं कि माघ माह में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके संगम में स्नान, दान करते हैं। इसलिए इस दिन संगम में गंगा स्नान करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यदि माघ पूर्णिमा के दिन पुष्य नक्षत्र हो तो इस तिथि का महत्व और बढ़ जाता है। इस दिन रात में चंद्रमा के दर्शन करने का भी खास महत्व होता है। इस दिन व्रत रखने वालों को चंद्रमा के दर्शन के बाद भी व्रत खोलना चाहिए। इसके अलावा इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा से कुंडली में चंद्रमा का दोष दूर होता है। इस रात धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करने की परंपरा है। अगर आप इस दिन मां को खुश करना चाहते हैं तो खास रूप से माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

आप घर पर ही गंगाजल के पानी से स्नान कर भगवान को 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें। इसके लिए सूर्य के सन्मुख खड़े होकर जल में तिल डालकर उसका तर्पण करें। भगवान नारायण की पूजा चरणामृत, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, फल, फूल, पंचगव्य, सुपारी, दूर्वा आदि अर्पित करें। अंत में आरती-प्रार्थना कर पूजा संपन्न करें। इसके बाद जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें। इस दिन घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा करवानी चाहिए। लेकिन इस दिन कुछ काम नहीं करने चाहिए। इस दिन अधिक जोर से बोलना, घर में झगड़ा या फिर चीखना चिल्लाना करने से दूर रहना चाहिए। साथ ही साथ बड़े बुजुर्गों का अपमान ना करें। नशा मदिरा मांस से दूर रहना चाहिए। सद्कर्म पर चलना चाहिए।

Tags:    

Similar News