Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को करें ये उपाय, हनुमान जी की होगी कृपा

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को हनुमानजी की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। जिससे पवनपुत्र की कृपा भक्तों होती है।

Report :  Anupma Raj
Update:2022-11-22 08:02 IST
Hanuman ji ki puja kaise kare (Image: Social Media)

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को हनुमानजी की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। जिससे पवनपुत्र की कृपा भक्तों होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अच्छी नौकरी और धन वृद्धि के लिए करें मंगलवार को क्या उपाय करें,जिससे, हनुमान जी की कृपा होगी:

अगर आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं या बिजनेस में तरक्की चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाएं और बजरंगबली का जरूर दर्शन करें और उनके लिए एक दीपक जलाएं। फिर हनुमान जी के समक्ष बैठकर सुंदरकांड तक का पाठ करें। इस उपाय को आप 5 या 11 मंगलवार करें। ऐसा करने से हनुमान जी आपकी मनोकामना पूरी करेंगे और आपको तरक्की जरूर मिलेगी।

Bajrang bali 

आप नौकरी के लिए घर से इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो उस दिन स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर और हनुमान जी की पूजा करके जाएं। इस उपाय को करने ss आपको सफलता मिलेगी और हनुमत कृपा से आपके सभी प्रकार के भय दूर हो जाएंगे।

अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, फिर भी जॉब नहीं मिल रही है। तो ऐसे में आपको पूजा घर में हनुमान जी की उड़ते हुए मुद्रा में तस्वीर लगानी चाहिए। हनुमान जी की मंगलवार और शनिवार को पूजा करनी चाहिए। अगर प्रत्येक दिन पूजा कर सकें, तो यह और भी अच्छा है। इस उपाय को करने से हनुमान जी आपकी इच्छा पूरी करेंगे। 

नौकरी या बिजनेस से जुड़ी किसी समस्या से परेशान हैं,तो आपको मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं। फिर हनुमान जी को चोला, पान और सुपारी अर्पित करें। इस उपाय को आप 5 मंगलवार तक करें। इस दौरान प्रत्येक दिन हनुमान जी का पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इस उपाय को करने से बजरंगबली आपकी समस्या दूर करेंगे। 

हनुमान जी की साधना के लिए उनकी फोटो का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसा कहते हैं कि सही स्वरुप की पूजा करने से अच्छा फल मिलता है। अगर आप सुख शांति की कामना करते हैं तो हनुमान जी के ध्यान मुद्रा वाली तस्वीर लगाना चाहिए। वहीं, रोगों से मुक्ति के लिए हनुमान जी की पहाड़ वाली फोटो जरूर लगानी चाहिए। 

बिजनेस में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए हनुमान जी के पीले वस्त्र पहनी वाली तस्वीर लगाना चाहिए। इस तस्वीर को आप अपने कार्यक्षेत्र में लगा सकते हैं। इसके साथ ही पीला सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है और इससे सकारात्मक माहौल बनता है क्योंकि ऐसा करने से मन शांत रहता है। 


Tags:    

Similar News