Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को करें ये उपाय हनुमान जी के साथ मां लक्ष्मी की भी होगी कृपा, धन की होगी वर्षा

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन मां काली की भी पूजा की जाती है, इस दिन पूरे श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की पूजा करने से या व्रत रखने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

Report :  Anupma Raj
Update:2022-12-06 08:42 IST

Mangalwar Ke Upay (Image: Social Media)

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन मां काली की भी पूजा की जाती है, इस दिन पूरे श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की पूजा करने से या व्रत रखने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मंगलवार को कुछ उपायों को करने से बजरंग बली के साथ साथ माता लक्ष्मी का भी वास होता है। तो आइए जानते हैं मंगलवार को कौन सा उपाय करने से भगवान बजरंग बली और माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं:

मंगलवार को करें ये उपाय

पान चढ़ाएं

मंगलवार को हनुमान जी को पान चढ़ाने से जॉब मिलती है। आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। इसलिए मंगलवार को हनुमान जी को जरूर मीठा पान चढ़ाएं।

गुड़ चना

हनुमान जी को 21 मंगलवार तक गुड़ चना जरूर चढ़ाएं। साथ ही चोला भी चढ़ाएं। ऐसा करने से परिवार में सुख शांति बनी रहती है। 

बजरंगबाण का पाठ

21 मंगलवार तक एक ही जगह पर बैठकर बजरंगबाण का पाठ जरूर करना चाहिए। दरअसल इस उपाय को करने से शत्रुओं का नाश होता है। 

श्रीराम का नाम

मंगलवार को श्रीराम नाम का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और इससे हनुमान जी का कृपा प्राप्त करते हैं।

मंत्र जाप

मंगलवार के दिन पूजा के समय ॐ हं हनुमते नमः का 108 बार जाप जरूर करें। ऐसा करने से भूत प्रेत या अंधेरे का डर नहीं लगेगा।

गाय को रोटी खिलाएं

मंगलवार के दिन गाय को रोटी खिलाने से धन की वृद्धि होती है। साथ ही एक नारियल लें और उसे अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से धन में बढ़ोतरी होती है।

बूंदी लड्डू 

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। अगर बूंदी के लड्डू संभव नहीं है, तो चने की दाल का गुड़ से भोग लगाएं। इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

घी का दीपक

हर मंगलवार के दिन सुबह और शाम के समय भगवान हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं।  ध्यान रखें कि इसमें रुई नहीं बल्कि कलावा से बनी बाती का ही इस्तेमाल करें। अगर कलावा नहीं है, तो बाती में थोड़ा सा सिंदूर डालकर लाल कर लें। इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है और भक्त पर अपनी कृपा बनाते हैं।



Tags:    

Similar News