Mohini Ekadashi 2021: इस दिन बन रहा यह शुभ योग, जानिए पूजा का शुभ-मुहूर्त
Mohini Ekadashi 2021: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादश तिथि को पड़ने वाली एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं।
Mohini Ekadashi 2021: इस साल मोहिनी एकादशी 23 मई को है। वैसे एकादशी तिथि का आरंभ 22 मई से हो रहा है। इसलिए दोनों दिन ही एकादशी का व्रत कर भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते है। हिंदू धर्म मे पूरे साल 24 एकादशियां होती है। उनमे से वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादश तिथि को पड़ने वाली एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं।
इस बार मोहिनी एकादशी उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र से शुरू होकर हस्त नक्षत्र में वज्र योग के साथ सिद्ध योग में पड़ रहा है।
शुभ मुहूर्त
इस बार 22 मई से एकादशी तिथि का आरंभ होकर 23 मई को एकादशी तिथि का समापन हो रहा है। 22 मई के दिन सुबह 9.15 am से दूसरे दिन 23 मई को सुबह 06.45 am मिनट तक एकादशी तिथि रहेगी।
शुभ योग
मोहिनी एकादशी पर वज्र योग का समापन होगा और सिद्ध योग बनेगा। जो किसी भी काम की सफलता के लिए शुभ है।
सिद्ध योग का शुभ समय : सिद्ध योग2.58 pm तक 23 मई को रहेग।
मोहिनी एकादशी व्रत का पारण
मोहिनी एकादशी व्रत का पारण के लिए 24 मई की सुबह 05:26 am से सुबह 08:10 am तक रहेगा।