Mulank Rashifal 27 फरवरी 2024 का मूलांक राशिफल: धन निवेश में सावधानी बरतें,आत्मविश्वास पर ध्यान दें!

Mulank Rashifal 27 february 2024:1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Update:2024-02-26 14:27 IST

Mulank Rashifal 27 february 2024 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा। आप अपनी कार्यकुशलता से सभी को प्रभावित करेंगे। आज के राशिफल के अनुसार, आपको रचनात्मक कार्य को पूरा करने में समय बिताना चाहिए। किसी रिश्तेदार के घर से बुलावा आ सकता है, और धन संबंधी मुद्दों में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य मंत्र से दिन की शुरूआत करें।

 2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज किसी काम को लेकर चिंतित हो सकते हैं, लेकिन एक बड़ी कारोबारी डील हो सकती है जो आपके लिए अच्छी समाचार हो सकता है। अपने जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें और नए काम की तलाश में जुटे तो आपको सफलता मिल सकती है। समस्याओं का समाधान होगा और व्यापार में वृद्धि हो सकती है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिव भगवान को जल दें।

 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज बिना सोचे विचारे धन निवेश न करें। ऐसा करने से आर्थिक हानि हो सकती है। किसी के काम में हस्तक्षेप करना उचित नहीं है। लापरवाही और अधिक आत्मविश्वास की वजह से धोखा खा सकते हैं। प्रभावशाली लोगों को अपनी प्रतिष्ठा की चिंता रखनी चाहिए।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज केले के पेड़ की पूजा करें।

 4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं।आज का दिन आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आपके मन में नया वाहन खरीदने का विचार हो सकता है। राजनीतिक लोगों को अहम पद प्राप्त हो सकता है। बड़े काम की शुरुआत के लिए नकदी की समस्या हल होगी। आज जीवनसाथी के साथ भी यात्रा पर जा सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज राहु बीज मंत्र का जाप करें।

 5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। आज का दिन अनजान लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें। बनते हुए काम में रुकावटें आ सकती हैं। बुजुर्गों का ध्यान रखें और कार्यक्षेत्र में आपको ओवरटाइम करना पड़ सकता है। आज के अंक राशिफल के अनुसार, गैस की समस्या हो सकती है, और तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गणेश चालीसा का पाठ करें शांति बनी रहेगी।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज आलस्य हावी रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आज के अंक राशिफल के अनुसार, अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। व्यस्तता के बावजूद, आप परिवार को प्राथमिकता देंगे और वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां लक्ष्मी का ध्यान करें, समृद्धि बढ़ेगी।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज दफ्तर में सहकर्मी आपको महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। आप आत्मविश्वास से सभी कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। आज के अंक राशिफल के अनुसार, आपके द्वारा लिए गए निर्णय दूरगामी सिद्ध होंगे और आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा। बच्चों के करियर की समस्या का समाधान होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज केतु बीज मंत्र का जाप करें।

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज थोड़ा और ज्यादा किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से कुछ बहस करनी पड़ेगी, जिससे आप कनफ्यूज रहेंगे। लेकिन शाम तक आप किसी न किसी निष्कर्ष में पहुँच जायेंगे। आज के अंक राशिफल के अनुसार, बैठकों में आपको सम्मानित किया जा सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनिदेव के नाम पर दान करें, लाभ मिलेगा।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं।आज कार्यप्रणाली में सुधार होने की सम्भावना है। आज के राशिफल के अनुसार, नए काम को लेकर योजना बना सकते हैं और आपकी दिनचर्या में बदलाव आ सकता है। विवादों को सुलझाने के लिए आज एक अच्छा दिन है और पैतृक बिजनेस में लाभ हो सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड का पाठ करें गरीबी दूर होगी

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।




Tags:    

Similar News