NASA ने शेयर की भारतीय इंटर्न की तस्वीर, हिंदू देवी-देवताओं संग बैठी
नासा के भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा राय की हिंदू-देवी देवताओं के साथ तस्वीर पोस्ट करने पर बवाल...;
नासा ने भारतीय मूल की इंटर्न प्रतिमा रॉय की देवी-देवताओं वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या शेयर की है। इस पोस्ट के बाद भारत में बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि आखिर नासा ने भारतीय इंटर्न की देवी- देवताओं वाली तस्वीर क्यों शेयर की है?। वहीं, ट्विटर पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने इसे विज्ञान का नाश तक बता दिया है।
NASA ने शेयर की प्रतिमा राय की तस्वीर
दरअसल, नासा ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन मंगाने के लिए एक ट्वीट किया। इसके लिए नासा ने चार इंटर्न की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर जानकारी दी है। वहीं, उन्होंने इंटर्न प्रतिमा रॉय की जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनकी टेबल और दीवार पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें भी हैं।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस तस्वीर पर जहां कई लोग नासा की वैज्ञानिक सोच पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो इसे अपने धर्म को मानने की आजादी करार दे रहे हैं। नासा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मिशन अंबेडकर नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'इसको देखने के बाद हमने कहा कि नासा ने साइंस का नाश कर दिया।'
जानें कौन हैं प्रतिमा रॉय?
भारतीय मूल की बहनें प्रतिमा और पूजा राय नासा ग्लेन रिसर्च सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर को-ऑप इंटर्न हैं। दोनों न्यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई कर रही हैं। नासा ने एक ब्लॉग में दोनों से उनके अनुभवों को लेकर कुछ सवाल पूछे। प्रतिमा ने कहा कि वे भगवान में पूरी तरह यकीन करती हैं। उन्होंने कहा, 'हम जो भी करते हैं, भगवान उसे देख रहा होता है और सपने वाकई में सच हो सकते हैं।'