Navratri 2022 Nine Days Me Subh Sanket : नवरात्रि में होने लगे ऐसा तो समझ लें मां दुर्गा आ गई आपके घर, अब बरसेगा अपार धन

Navratri 2022 Me Subh Sanket: नवरात्रि के नौ दिन माता रानी अपनी कृपा बरसाने के लिए आती है। इन 9 दिनों में हम जितनी श्रद्धा भक्ति मां की आराधना करते हैं उतनी ही उनकी कृपा हम पर बरसती है। इन संकेतों से हमें पता चलता है कि माता रानी का हाथ सिर पर है। जानिए कैसे;

Update:2022-09-28 09:46 IST

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Navratri Me Subh Sanket

नवरात्रि में शुभ संकेत

शारदीय नवरात्रि चल रही है। सब मां की आराधना में व्यस्त है। अपनी श्रद्धानुसार सब मां की भक्ति करते है, लेकिन एक बात का मन में संशय रहता है कि मां की कृपा है कि नहीं। हम कैसे समझे कि मां दुर्गा पूजा व्रत को हमारे स्वीकार कर रही है कि नहीं। इसके लिए   धर्मानुसार नवरात्रि में माता की आराधना के दौरान किन शुभ संकेतों ( Good Signs) को देखने से पूजा सफल माना गया है।

पुराणों के अनुसार कुछ ऐसे संकेत हैं जिससे पता चलता है की नवदुर्गा (Nav Durga) के साथ-साथ समस्त ब्रह्माण्ड की शक्तियां भी मेहरबान हैं। नवरात्रि में सभी कोई न कोई मनोकामना लेकर कलश स्थापना या दुर्गा पाठ करता है। ऐसे में सब जानना चाहते हैं कि पूजा कितनी सफल हुई।  शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि ( Navratri) ) में कंजक पूजन का विशेष महत्व है। दो साल की कन्या से लेकर नौ वर्ष तक की कन्या को मां का स्वरूप माना जाता है। माना जाता है कि आहुति, उपहार, भेंट, पूजा-पाठ और दान से मां दुर्गा इतनी खुश नहीं होतीं, जितनी कंजक पूजन और लोंगड़ा पूजन से होती हैं। अपने भक्तों को सांसारिक कष्टों से मुक्ति प्रदान करती हैं। 

नवरात्रि में धन का प्रतीक चिह्न

  • नवरात्रि की पूजा में नारियल और कमल के फूल का विशेष महत्व है। इसलिए इस दौरान सुबह-सुबह या सपने में नारियल, और कमल का फूल दिख जाए तो समझिए कि आप पर माता रानी की कृपा होने वाली है।
  • 9 दिनों में कोई कंजक अपनी इच्छा से आपके हाथों में सिक्का थमा दें तो समझ जाएं निकट भविष्य में धन की देवी आपके घर में वास करने वाली हैं।
  • घर से निकलते ही गाय का दिखना शुभ माना जाता है। अगर नवरात्रि के दिनों में आपको मंदिर से निकलते ही गाय, विशेषकर सफेद गाय दिखे तो समझें माता रानी की आप पर कृपा हो चुकी है और जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं।
  • नवरात्रि में किसी यात्रा के आरंभ में हमें ब्राह्मण, घोड़ा, हाथी, फल, अन्न, दूध, दही, गौ, सरसों, कमल, श्वेत वस्त्र, मोर, जलपूर्ण कलश, मिट्टी, कन्या, रत्न, पगड़ी, बैल, संतान सहित स्त्री, मछली, पालकी दिखाई दे तो ये शुभ संकेत होते हैं।

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

नवरात्रि में शुभ संकेत देते सपने

  • नवरात्रि में यदि आपने धन-संपदा पाने की मनोकमना के साथ यह व्रत किया है। नवरात्रि के दिनों में कभी भी अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो समझिए मं दुर्गा आपके घर  मां लक्ष्मी का आगमन करवाने वाली है। उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। इसलिए नवरात्रि के दौरान सपना में या सामने से देखना धन आगमन का प्रतीक माना जाता है।
  • आपको रात को सोते समय सपने में छोटी कन्या या शेर दिखाई दे तो समझ लें आपके द्वारा की गई नवरात्र की पूजा से मां प्रसन्न हैं और वह आपको अपना आशीर्वाद देंगी।
  • कहा जाता है अगर कोई नवरात्र का व्रत करता है और रात को सपने में उसे कोई सोलह श्रृंगार किए हुए महिला दिखती है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति पर मां दुर्गा मेहरबान हैं और उस व्यक्ति को आने वाले समय ​में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार नवरात्रि के दिनों में अगर सपने में आपको कन्या दिखाई देती है तो यह बहुत शुभ है, क्योंकि इन दिनों में कन्या को दुर्गा जी का रूप मानकर उसका पूजन किया जाता है। इस स्वप्न का संकेत यह है कि आप पर देवी मां अपनी कृपा बरसाने वाली है।
  •  नवरात्रि के दिनों में यदि आप स्वप्न में जलता हुआ दीया देखते हैं तो यह आपको अधिक मात्रा में धनलाभ होने का संकेत माना जाता है।इन दिनों अगर आप स्वप्न में किसी महिला या कन्या को नृत्य करते हुए देखते हैं तो यह भी प्रचुर मात्रा में धनप्राप्ति का संकेत माना जाता है।
  • नवरात्रि में सपने में शेर देखते हैं तो इसका मतलब अगर आप कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो उसमें विजय प्राप्ति का संकेत है तथा कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से मदद मिलने तथा नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ने का संकेत समझा जा सकता है।
  •  नवरात्रि में सपने में यदि आप माता पार्वती को देखते हैं तो इसका मतलब कार्य क्षेत्र में जल्द ही अच्छा प्रमोशन, व्यापार में लाभ तथा करियर में सफलता का संकेत है।
  • अगर सपने में आप खुद को नवरात्रि पूजा में शामिल होते देखते हैं तो यह एक शुभ स्वप्न है। यह कार्य क्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला तथा कोई रुका हुआ कार्य जल्दी ही पूर्ण होने का संकेत समझा जा सकता है।
  •  नवरात्रि में यदि आप सपने में धन की देवी माता लक्ष्मी के दर्शन करते हैं तो समझ लीजिए कि आपके जीवन से आर्थिक संकट शीघ्र ही दूर होने वाला है तथा आपको आगामी जीवन में धन संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा आपको व्यापार में भी लाभ होगा।
  • नवदुर्गा पूजन के दिनों में यदि स्वप्न में किसी भी देवी-देवता के दर्शन करते हैं तो समझ लीजिए कि स्वयं माता लक्ष्मी आपके घर पधारने वाली है तथा आपको अच्छा धनलाभ और कार्य में सफलता का संकेत हैं।
  • नवरात्रि में यदि मां दुर्गा आपको सपने में लाल वस्त्र धारण किए हुए दिखाई देती हैं यह सपना अतिशुभ माना जाता है। इसका अर्थ अब आपके जीवन में कुछ बहुत अच्छा तथा शुभ ही शुभ होने वाला माना जा सकता है।
Tags:    

Similar News