वास्तु: नवविवाहित है आप तो बेडरूम में इस एक बात का जरुर रखना होगा ध्यान

Update:2018-12-23 10:07 IST

जयपुर: वास्तु के अनुसार जहां पॉजिटिव एनर्जी होती है, वहां लोगों के संबंध भी ठीक रहते हैं और सेहत भी अच्‍छी रहती है। घर में सकारात्‍मकता बढ़ाते हैं। यूं तो ये चीजें घर के हर सदस्‍य के लिए जरूरी हैं लेकिन नवविवाहित जोड़ों को इस बात पर खास ध्‍यान देना चाहिए। ऐसे कपल के लिए जरूरी है कि कमरे में साफ सफाई और दिशा का ध्‍यान रखें। साथ ही उनके लिए सही पलंग का होना भी जरूरी है।

न्‍यूली वेड कपल को साथ बिताने का ज्‍यादा समय अपने बेडरूम में ही मिलता है। वहीं आजकल के फ्लैट कल्‍चर में हर चीज अपने मन मुताबिक व वास्‍तु के अनुसार नहीं कराई जा सकती है। ऐसे में जरूरी है कि नया जोड़ा अपने पलंग के वास्‍तु पर खासतौर पर गौर करे और इसे बताए गए आधार पर ही बनवाए। नए ड‍िजाइंस या जरूरत के चक्‍कर में कुछ रूल्‍स की अनदेखी करना घर में कलह की वजह बन सकता है। इसलिए वास्‍तु एक्‍सपर्ट्स खासतौर पर नवविवाहित जोड़ों को पलंग का चयन सावधानी से करने की सलाह देते हैं। नवविवाहित जोड़ों को सबसे पहले ये ध्यान रखना चाहिए कि जो पलंग वो बनवा रहे हैं वह लोहे का ना हो।

नवविवाहित को लकड़ी का पलंग बनवाना चाहिए। दरअसल लकड़ी को एक शुभ और पवित्र वस्तु माना गया है, जबकि लोहा इस मामले में इतना अच्छा नहीं माना जाता।नए जोड़ों को कभी ऐसा बेड या पलंग नहीं बनवाना चाहिए जिसमें कहीं भी शीशा लगा हो। माना जाता है क‍ि शीशा विभिन्न तरीकों से ऊर्जाओं के प्रभाव को बढ़ा सकता है। इसका असर आपके संबंधों पर तो होता ही है, साथ में ये नींद में भी खलल पैदा करता है। ऐसे में कपल्‍स के बीच अच्‍छा तालमेल नहीं बन पाता है।

 

23 दिसंबर राशिफल: क्या कहते हैं आज के सितारे,कब रहेगा शुभ व अशुभ मुहूर्त

कभी ऐसे पलंग का चयन नहीं करना चहिए जिसका सिरहाना त्रिकोणीय हो। वास्तुशास्त्र के अनुसार यह आकार कदापि शुभ नहीं होता। हालांक‍ि डिजाइनर दौर में ऐसे कई तरह के ऑप्‍शन सामने आ रहे हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप चौकोर या आयाताकर सिरहाने के विकल्‍प को ही चुनें।

वैसे तो आज के दौर में जगह की कमी के कारण लोग पलंगों में ही बॉक्स बनवा लेते हैं, लेकिन जितना हो सके इसे ना करें। इस तरह के पलंग पति-पत्नी के बीच बहस को और बढ़ा देते हैं। बॉक्‍स वाले पलंग मन में शांति भी नहीं लाने देते।

वास्‍तुशास्‍त्र में सफाई का भी महत्‍व है। इसलिए पलंग की सफाई पर भी ध्‍यान दें। इसके किसी भी हिस्‍से पर धूल न जमने दें और दाग-धब्‍बों को भी हटाते रहें। इसके अलावा, पलंग पर हमेशा साफ व मुलायम चादर बिछाकर रखें।

वास्‍तु शास्‍त्र के जानकारों का मानना है क‍ि इन छोटी बातों का ध्‍यान रखकर कपल अपने रिलेशन में प्रगाढ़ता ला सकता है।

Tags:    

Similar News