19 November 2024 Numerology Horoscope : लव लाइफ को लेकर कैसा रहेगा मंगलवार, जानिए 9 अंकों का अंक ज्योतिष राशिफल
19 November 2024 Numerology Horoscope : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल;
Daily Numerology 19 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Numerology horoscope Today 19 November 2024 (कल का अंक ज्योतिष 19 नवंबर 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज क नयी अभिलाषाएं आपको उत्साहित करेंगी। कुछ लोगों को लाभकारी अवसर मिलेंगे। किसी महत्वपूर्ण दायित्व की पूर्ति हेतु समुचित साधन-व्यवस्था हेतु मन में चिंता संभव है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज श्रीयंत्र का की पूजा करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्यापार की स्थिति भी अच्छी है। कोई दिक्कत वाली बात नहीं दिख रही है।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी के 12 नाम का नित्य जाप करें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन आआय में आशातीत बढ़ोत्तरी होगी। मन प्रफुल्लित रहेगा। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य में अच्छी स्थिति है। प्रेम, व्यापार भी भरपूर सहयोग के मूड में है।
शुभ अंक -2
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शनिदेव की पूजा करें।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। व्यापारिक लाभ के संकेत हैं। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम और व्यापार भी मध्यम रहेगा। व्यापारिक दृष्टिकोण से सुखद स्थिति बनी रहेगी।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज आपबचकाना स्वभाव महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एकाग्रता का अभाव पैदा करेगा। शिक्षा-प्रतियोगिता में समुचित परिणाम का लाभ प्राप्त होगा।किसी की मदद से काम बन जाएगा
शुभ अंक-7
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन सुंदर कांड का पाठ 21 दिन तक करें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज भाग्यवश कुछ काम बनेंगे। एक अच्छी स्थ्िाति दिख रही है। यात्रा में लाभ होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अच्छी स्थिति दिख रही है। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा दिख रहा है। किसी तरह की कोई परेशानी वाली बात नहीं है।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां काली की आराधना करते रहें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल रहेंगी। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्वास्थ्य ठीक लेकिन थोड़ा जोखिम बना हुआ है। प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी है।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज तुलसी के पौधे में दीप दान करें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम बहुत बढ़िया है। व्यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। हरी वस्तु का दान करते रहें।
शुभ अंक -6
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां लक्ष्मी की पूजा करें
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज कुछ अच्छा निर्णय लेने वाले हैं जो वित्तीय सहायता करेगा। बच्चों की सेहत और प्रेम की स्थिति अच्छी है। व्यापारिक दृष्टिकोण से कुछ सुखद हो सकता है। बहुत भावुक होकर कोई निर्णय न लें।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज किसी गरीब को भोजन करायें
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।