Numerology Horoscope Today 22 November 2024: 1 से 9 अंक के लिए आज का उपाय और लकी नंबर जानने के लिए देखें अंक ज्योतिष राशिफल
Numerology Horoscope 22 November 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Daily Numerology 22 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Numerology horoscope Today 22 November 2024 (कल का अंक ज्योतिष 22 नवंबर 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है। छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें। किसी मित्र से मिलना होगा। इमोशनल न होकर सूझ-बूझ से काम लें। आपके व्यवहार में बदलाव देखने को मिलेगा। संतान से सुख मिलेगा। सेहत को लेकर गंभीर रहना होगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्योदय के समय "ॐ सूर्याय नमः" का जाप करें और लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज कोई महंगी चोरी हो सकती है यो खो सकती है। चल रहे कामों में रुकावट आ सकती है। बिजनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। दूसरों से प्रभावित होकर फैसले न लें। स्टूडेंट्स को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। नौकरी में टारगेट पूरे होने से अधिकारी खुश रहेंगे।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज चंद्रमा को अर्घ्य दें और सफेद मिठाई दान करें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन दिमाग पर तनाव रहेगा, लेकिन जल्दी ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। नौकरी में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने के लिए समय अनुकूल है। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। उपहारों का लेन-देन होगा।
शुभ अंक -2
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पीले वस्त्र पहनें और केले के पेड़ की पूजा करें।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज मेहनत के अनुसार फल मिलेगा। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। काम के साथ-साथ आराम भी करें। अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। स्वयं हर काम न करें, दूसरों को जिम्मेदारी दें। परेशानी के कारण निजी काम प्रभावित हो सकते हैं।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज किसी मंदिर में नारियल चढ़ाएं और शिवजी की आराधना करें
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज बच्चों को सही मार्गदर्शन दें। बिजनेस के लिए दिन ठीक है। परिवार के साथ समय बीतेगा। मेहनत से हर परेशानी का हल ढूंढने में सफल रहेंगे। कुछ निगेटिव स्थिति सामने आएगी, लेकिन उसे आप दूर कर लेंगे। संतान से खुशी मिलेगी। सेहत ठीक रहेगी।
शुभ अंक-7
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और सुगंधित अगरबत्ती जलाएं।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज कोई निगेटिव बात आपको निराश कर सकती है। बिजनेस में रुकावट की स्थिति बनेगी। दोस्तों को पूरा-पूरा साथ मिलेगा। किसी कारण आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। नौकरी में किसी बात पर अधिकारी से नोंक-झोंक हो सकती है। सेहत को लेकर गंभीर रहें।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी की पूजा करें और लाल चंदन का तिलक लगाएं।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज आपकी सेहत ठीक रहेगी। पार्टनरशिप के बिजनेस में फायदा होगा। वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी। काम समय पर पूरे होंगे। युवाओं को मनचाही सफलता मिलेगी। खर्च करते समय बजट का ध्यान रखें। निगेटिव विचारों से बचें।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान जी की पूजा करें और लाल चंदन का तिलक लगाएं।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक गैरकानूनी काम करने से बचें, नहीं तो अपमान का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में सोच-समझकर निर्णय लें। स्थान परिवर्तन के योग भी आज बन रहे हैं। इनकम के नए सोर्स बनेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। दोस्तों की सलाह काम आएगी।
शुभ अंक -6
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज केसर का तिलक लगाएं और ध्यान करें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज आपका किसी से विवाद हो सकता है। मेहनत का फल मिलेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी। परिवार में तनाव की स्थिति रहेगी। स्वयं के व्यवहार में बदलाव महसूस करेंगे। नई योजना बनाने के लिए दिन अच्छा है। सेहत का ध्यान रखना होगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाएं और जरूरतमंदों को दान करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।