Numerology Horoscope Tomorrow 17 November 2024:मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन

17 November 2024 Numerology Horoscope Tomorrow : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Update:2024-11-16 13:32 IST

Daily Numerology 17 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Numerology horoscope Today 17 November  2024 (कल का अंक ज्योतिष 17 नवंबर  2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज कुछ लाभदायक निवेश योजनाएं बनेंगी। ज़्यादातर काम समय पर पूरे हो जाते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति और सुकून मिलता है। छात्रों और युवाओं को अपने करियर को लेकर किसी के मार्गदर्शन की जरूरत है।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज ऊं नमः शिवाय का जाप करें।

 2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित हो सकते हैं। व्यवसायिक कार्यों में सुधार होगा। आय के स्रोत बढ़ेंगे। पार्टनरशिप से जुड़े बिजनेस में पारदर्शिता बनाए रखना बेहद जरूरी है।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर के मेन दरवाजे के पास जल दें।

 3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन आपके लंबित कार्य व्यवस्थित तरीके से पूरे होंगे। साथ ही जो लोग पिछले कुछ समय से आपके खिलाफ थे वे आपके पक्ष में आएंगे। इस समय अपनी प्रतिभा को पहचानें

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज चावल का दान करें।

 4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं। आज अपनी दिनचर्या में सुधार करें। दिखावे से बचें और उसके साथ अपनी योजनाओं को साझा न करें। आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग नाजायज फायदा उठा सकते हैं। कार्यस्थल पर कोई विपरीत स्थिति आने पर अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें; किसी भी तरह के राजनीतिक प्रभाव में न आएं।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मिश्री खाकर घर से निकलें, हरी वस्‍तु पास रखें।

 5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। आज आप सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। अपने विनम्र स्वभाव के कारण घर और समाज में आपकी प्रशंसा होगी। पड़ोसियों से चली आ रही पुरानी समस्या का समाधान होगा। दूसरों के निजी मामलों से खुद को दूर रखें।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन जरूरतमंद को कंबल दान करें

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज कई बार आप मनगढ़ंत योजनाएँ बनाते हैं जिससे आपके पूरे हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। व्यापार में इस समय मेहनत का परिणाम आपकी इच्छानुसार नहीं होगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने की सलाह दी जाती है।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज आधा कप फीका दूध पिएं, हरी वस्‍तु का दान करें।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज यह समय कठिन परीक्षा है। लेकिन आप अपनी मेहनत और काबिलियत से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। पैसों से जुड़े कामों में सावधानी बरतने की जरूरत है।करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ गलतफहमी हो सकती है।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज विष्णु सहस्त्र नामावली का पाठ करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक व्यावसायिक मामलों में कुछ दिक्कतें आएंगी। गलतफहमी के चलते आदेश हाथ से निकल सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। युवाओं को मौज-मस्ती में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज   चीनी का दान करें.

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं। आज किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान व कमजोरी महसूस होगी।शादी की बात पक्की हो सकती है, घूमने जाएंगे।पत्नी से झगड़ा हो सकता है, इसलिए बात सोच समझकर करें।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हरी सब्जियों का सूप पिए, सेहत का ख्याल रखें।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करे

Tags:    

Similar News