Saptahik Ank Rashifal 28 October Se 3 November 2024:जानिए अंक ज्योतिष से कैसा रहेगा यह सप्ताह, किसका बढ़ेगा मान-सम्मान, किसका होगा अपमान
Saptahik Ank Rashifal 28 October Se 3 November 2024 (साप्ताहिक अंक राशिफल 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 ) इस सप्ताह किस नंबर के लिए रहेगा लकी किसके लिए अनलकी, जानते हैं मूलांक के अनुसार साप्ताहिक अंक राशिफल...
Weekly Numerology Prediction 28 October Se 3 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Saptahik Ank Rashifal 28 October Se 3 November 2024 (साप्ताहिक अंक राशिफल 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। इस सप्ताह बड़ी सफलता भी मिलने के योग हैं। किए गए कामों से आपको लाभ हो सकता है। अधिकारियों से मदद मिल सकती है। सामाजिक तौर पर आप एक्टिव हो सकते हैं। नए लोगों से भी मुलाकात होने के योग हैं। आत्मविश्वास बढ़ सकता है। कोई बड़ा कार्य भी आपको मिल सकता है। अपने कुछ कामों को लेकर थोड़ी अनिश्चितता महसूस होगी।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- हल्दी पीला
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- ‘घर में पालतू जानवर को पालने से शांति मिलेगी।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं इस सप्ताह लोग आपकी मदद भी करेंगे। पैसों के मामलों में खुद पर भरोसा रखें। लोगों के योगदानसे लाभ हो सकता है। आकस्मित धन फायदा की आसार भी बन रही है। आप जो कार्य कर चुके हैं, उसके नतीजों को लेकर आपके मन में कुछ सवाल पैदा होंगे। खरीददारी करने के लिए दिन अच्छा नहीं बोला जा सकता है। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं।
शुभ अंक-3
शुभ रंग- मेहरून
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- इस सप्ताह जातक रोज शिवसहस्त्रनाम के जाप से कल्याण होगा।.
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। यह सप्ताह शारीरिक परेशानियों के साथ किसी खास बात का टेंशन भी बढ़ सकता है। कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है। फालतू कामों में समय व पैसा खर्च हो सकता है। पुरानी बातों से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकते हैं। आप सकारात्मक रहेंगे। लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं। नए लोगों से दोस्ती के योग बन रहे हैं। कॉन्फिडेंस से आपको सफलता मिल सकती है।
शुभ अंक -2
शुभ रंग – सिल्वर
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष-इस सप्ताह जातक दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।परिवार के साथ खुशियां दोगुनी रहेगी।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। इस सप्ताह दोस्तों के साथ किसी गंभीर मामले पर विचार-विमर्श हो सकता है। कार्यालय में प्रसन्नता व अपनेपन के भाव के साथ कई लोग आपसे जुड़ सकते हैं। कोई प्रभावशाली व बड़ा पद मिलने की आसार भी बढ़ सकती है। पैसों की स्थिति पर विचार करें व भविष्य के लिए योजना बनाएं। आपके लिए यही अच्छा है कि आप किसी पुरानी बात या चिंता को मन में न रखें। कामकाज बढ़ सकता है।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- बैंगनी
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। इस सप्ताह ख़्वाहिश पूरी हो सकती है जिसके बारे में आप काफी सोच रहे हैं। परिवार से योगदान मिल सकता है। उत्साह व पूरे जोश से कार्य करेंगे तो आपके लिए अच्छा है।माता-पिता से संबंधों में सुधार होने के योग हैं। कारोबार के लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है। आप किसी तरह की जिद पर न अड़े रहें। फालतू खर्चा भी हो सकता है। कोई आदमी आपको धोखा देने की प्रयास करेगा।
शुभ अंक-7
शुभ रंग -केसरिया
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। इस सप्ताह पैसे कमाने के कुछ नए मौके आकस्मित मिल सकते हैं।नया पार्टटाइम कार्य भी मिल सकता है। पुरानी वस्तु बेच सकते हैं। परिवार व संतान की जरूरतों पर आपको ध्यान देना होगा। परिवार के साथ समय बिताने की प्रयास रहेगी। भौतिक सुख बढ़ेंगे। कामकाज करने के उपायों में परिवर्तन हो सकता है।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- सफेद
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- आवला के पेड़ में दीप जलायें
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। इस सप्ताह पैसे कमाने के कुछ नए मौके आकस्मित मिल सकते हैं।नया पार्टटाइम कार्य भी मिल सकता है। पुरानी वस्तु बेच सकते हैं। परिवार व संतान की जरूरतों पर आपको ध्यान देना होगा। परिवार के साथ समय बिताने की प्रयास रहेगी। भौतिक सुख बढ़ेंगे। कामकाज करने के उपायों में परिवर्तन हो सकता है।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- सी ग्रीन
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष-इस सप्ताह जातक आदित्यस्रोत का पाठ करें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं इस सप्ताह सक्सेस मिल सकती है। जॉब में परेशानियों का दौर समाप्त हो सकता है। बिजनेस में रिस्क लेना कुछ हद तक आपके लिए लाभकारी हो सकता है।आकस्मित धन फायदा के योग भी बन रहे हैं। आज आपको नहीं चाहते हुए भी कई तरह की जिम्मेदारियां निभानी पड़ सकती हैं।
शुभ अंक -6
शुभ रंग- गेहुआँ
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और 11 बार तुलसी की परिक्रमा करें.
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।इस सप्ताह कामकाज में किसी को शिकायत का मौका न दें। रिश्तों के लिहाज से दिन अच्छा हो सकता है। किसी नए आदमी से भी दोस्ती हो सकती है। नया प्रेम प्रसंग भी प्रारम्भ होने की आसार है। दौड़-भाग बढ़ सकती है। महत्वपूर्ण कामों के लिए नहीं चाहते हुए भी कर्जा लेना पड़ सकता है। फालतू गुस्सा करने से नुकसान होगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-गुलाबी
साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष - उड़द की दाल का दान करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
Weekly Lucky Numbers ,16 September Se 22 September 2024 , Saptahik Ank Rashifal 16 September Se 22 September 2024 ,साप्ताहिक अंक राशिफल 16 सितंबर से 22 सितंबर 2024 साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल, साप्ताहिक दिन कैसा रहेगा September 2024 Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 Astrology Numerological Predictions, Weekly Numerological Predictions, September Weekly Numerological Predictions