Saptahik Rashifal 26 Sept - 2 Oct 2021 : इस सप्ताह किस राशि के चमकेंगे सितारे, जानिए मेष से मीन तक का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 26 Sept - 2 Oct 2021: , इस सप्ताह प्रेम, धन-संपत्ति, सेहत, करियर, प्रेम, उपाय, शुभ अंक, रोमांस और दांपत्य जीवन को लेकर साप्ताहिक भविष्यवाणी, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-09-27 06:45 IST

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Saptahik Rashifal 26 Sept - 2 Oct  2021 (26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 साप्ताहिक राशिफल ) : 

हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल  के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।


साप्ताहिक मेष राशिफल ( Aries Horoscope Weekly ) सितंबर का आखिरी सप्ताह और अक्टूबर की शुरुआत मेष राशि वालों के लिए उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। जातक इस सप्ताह धर्म कर्म और परिवार के साथ वक्त जाया करेंगे। बिजनेस में मेहनत का मनमुताबिक परिणाम मिलेगा। नौकरी वालों को मेहनत करनी पडे़ेगी। दोस्तों और निजी जीवन में आपको जिंदादिल माना जाएगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह मेष राशि के जातक होशियारी से काम लें, बिजनेस और नौकरी में अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें तो लाभ मिलेगा। मंगल-सूर्य आपको मेहनत कवायेगा।
  • सेहत ( Health) मेष राशि के जातक का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा। चुस्ती-फूर्ति बनी रहेगी। लेकिन बेफिक्र न हो जाए, सप्ताह के बीच में ग्रहों की युतियां परेशान भी करेगी। जातक नशा और बुरी संगत से दूरी रखेंगे तो अच्छा रहेगा।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family) मेष राशि वाले इस सप्ताह प्रेम जीवन में परेशानी और विश्वास की कमी रहेगी। साथी से दूर जाने पर दिल टूटने की आशंका भी रहेगी। घर में  परिवार के लिए बहुत कुछ करेंगे।
  •  उपाय ( Remedy)  मेष राशि वाले इस सप्ताह मातृ नवमी और अमावस्या पर दान-पुण्य करें, पितरों का आशीर्वाद बना रहेगा।
  •  शुभ अंक (Lucky Number) 1,8, 14

साप्ताहिक वृष राशिफल (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशि के जातक इस सप्ताह आप जितना धर्म कर्म पर खर्च करेंगे उतना ही विलासिता की चीजों पर खर्च करेंगे। जो परिवार को हजम नहीं होगा। इस सप्ताह आप निवेश भी करेंगे। दोस्तों के साथ घूमने जायेंगे। पढ़ाई पर भी इस सप्ताह ध्यान दें। 

  •  धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)  वृष राशि के जातक  इस सप्ताह नए अवसर आपके इंतजार में खड़ा है। आप करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। नौकरी और बिजनेस में सोच-समझकर लोगों का चयन करें। आज धोखा खा सकते हैं।
  •  सेहत ( Health)  इस सप्ताह जातक वृष राशि के जातक सेहत को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबकुछ अच्छा रहेगा। काम सफाई के साथ करेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family)  वृष राशि के जातक इस आपके माता-पिता से संबंध बिगड़ेंगे। आपके लाइफस्टाइल और दोस्त परिवार  को लोगों को बर्दाश्त नहीं होंगे। प्रेम में जातक को साथी का साथ तो मिलेगा, लेकिन तनाव भी रहेगा।
  •  उपाय ( Remedy) इस सप्ताह वृष राशि के जातक बजरंबाण का पाठ करें और मंदिर में ध्वजा लगाएं।
  •  शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7, 29

साप्ताहिक मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope Weekly)  मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह वाणी पर नियंत्रण रखें और शांति बनाये रखें। परिवार के लोगों के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। काम  और बिजनेस को लेकर  जातक को सुकून रहेगा। कला मनोरंजन और नृत्य के क्षेत्र में नाम कमायेंगे। दोस्तों का आना जाना रहेगगा

  •  धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)  मिथुन राशि के जातक जो राजनीति से जुड़े है या खुद का काम कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा चल रहा है।शनि, गुरु बुध आपको लाभ देंगे। इस सप्ताह काम को लेकर यात्रा योग है।
  •  सेहत ( Health)  इस सप्ताह जातक की सेहत अच्छी रहेगी। मिथुन राशि के जातक का हर काम में मन लगेगा, घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family)  मिथुन राशि वाले इस सप्ताह जातक के परिवार के सामने कई राज से पर्दा उठेगा।आपके हुनर को जानकर परिवार के लोगों को गर्व महसूस होगा।  प्रेम जीवन में जातक साथी के साथ विदेश यात्रा करेंगें।
  • उपाय ( Remedy)  पितरों को पानी दें, उनके आशीष  से हर काम बनेगा।
  •  शुभ अंक (Lucky Number) 3, 6, 27

साप्ताहिक कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Weekly)   कर्क राशि के जातक आपके लिए बदलाव के साथ धर्म-कर्म में रूचि पैदा करने वाला  है। वाणी पर नियंत्रण रखें, वरना काम की जगह विवाद होना अनिवार्य है। आपको इस सप्ताह आर्थिक लाभ होता रहेगा। जातक के सुख के साधन बढ़ेंगे। जातक  लेन-देन में सतर्क रहें। दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। बिजनेस शानदार रहेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)   कर्क राशि के जातक का बिजनेस इस सप्ताह सामान्य चलेगा। जो लोग नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके शुभ योग बन रहे हैं। लेकिन नौकरी कर रहे लोगों को अभी पदोन्नति के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इस सप्ताह कई शुभ अवसर  इंतजार में है।
  • सेहत ( Health) कर्क राशि के जातक इस सप्ताह अपने  खान पान पर ध्यान दें, साथ ही  परिवार का भी ख्याल रखें, परिवार में कोई बहुत ज्यादा बीमार पड़ सकता है। जो सेहत पर असर डालेगा। 
  • प्यार- परिवार ( Love& Family)  इस सप्ताह जातक खुद अकेला महसूस करेंगे।लेकिन अपने व्यवहार कुशल स्वभाव के कारण लोगों के दिल में जगह बना लेंगे। कम बोल कर निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे।
  • उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह कर्क राशि के जातक गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलायें।
  • शुभ अंक (Lucky Number)   4,12 ,26


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

साप्ताहिक सिंह राशिफल (Leo Horoscope Weekly)   सिंह राशि के जातक के लिए आने वाला सप्ताह सफलता दायक रहेगा। बिजनेस से सफलता और  नौकरी के काम में सहयोगियों की मदद कामों को सरल बनाएगा। जातक के सरल स्वभाव से लोग प्रभावित होंगे। प्रेम और परिवार के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)    इस सप्ताह जातक सिंह राशि के जातक को अप्रत्याशित लाभ मिलेगा, नौकरी और बिजनेस को लेकर मित्रों सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह आपका भावनात्मक स्वभाव आपको परेशानी में डाल सकता है। विदेश जाने का योग बन रहा है।
  • सेहत ( Health)  सिंह राशि वाले  इस सप्ताह आप ऊर्जावान रहेंगे।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family) सिंह राशि के जातक इस सप्ताह परिवार को समय नहीं दें पायेंगे। जातक का सारा समय काम में लगेगा, प्रेम संंबंध में मर्यादा का उल्लंघन भी कर सकते हैं। इस सप्ताह जातक को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी। जो जातक के लिए सम्मानीय रहेगा।
  •  उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह  आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें,तो अच्छा रहेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5, 14, 17


साप्ताहिक कन्या राशिफल (Weekly Virgo Horoscope  )  कन्या राशि के जातक आने वाले सप्ताह में आप अपनी क्षमता से दोगुना ज्यादा मेहनत करेंगे। अपने व्यवहार और काम से लोगों की आलोचनाओं का जवाब देंगे। बिजनेस में दूसरों पर भरोसा न करें। दोस्तों को दिल की बात बताने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)  इस सप्ताह कन्या राशि वाले जातक बिजनेस , पढ़ाई और नौकरी के लिए समय अनुकूल है। कोई भी फैसला लेंगे सफलता मिलेगी।
  • सेहत ( Health)  कन्या राशि वाले इस सप्ताह  सेहत के लिहाज से बढिया नहीं रहेगा। इस सप्ताह आप दौड़धूप  वाले कामों से बचकर रहें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family)   कन्या राशि के जातक इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध बढ़िया चलेंगे, लेकिन निजी संबंधों में लोगों की दखलअंदाजी  पसंद नहीं करेंगे। परिवार और आस पास के लोग आपके काम की सराहना करेंगे। घर की साफ-सफाई पर ध्यान देंगे।
  •  उपाय ( Remedy)    कन्या राशि वाले रोज पितरों को जल के साथ गणेश जी को दुर्वा चढ़ायें,मानसिक तनाव दूर होगा।
  •  शुभ अंक (Lucky Number)1, 8

साप्ताहिक तुला राशिफल ( Weekly Libra Horoscope )  इस सप्ताह  तुला राशि के जातक  निवेश और बिजनेस में नई पहल करने से पहले सोच-समझ लें, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं। आप इस सप्ताह कोई भी निर्णय लेने से पहले विचार कर लें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। जातक को इस सप्ताह बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। धन लाभ के साथ परिवार से दूरी बढ़ेगी साथ में दोस्तों से नजदीकियां बढ़ेंगी। 

  •  धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)   इस सप्ताह तुला राशि के जो जातक लेखन, पेंटिंग या डिजाइनिंग के काम से जुड़े है तो लाभ मिलेगा। नौकरी वाले जातक विदेश यात्रा करेंगे।
  •  सेहत ( Health)  इस सप्ताह  आप सेहत पर ध्यान दें, वरना किसी भी बड़ी उपलब्धि का मजा नहीं ले पायेंगे।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family)  इस सप्ताह जातक का दिल किसी से लगने वाला है। जातक को अकेलापन रास नहीं आएगा। परिवार के साथ मिलकर त्योहार की तैयारी में जुटेंगे।
  •  उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह तुला राशि के जातक रोज पीपल के वृक्ष में जल चढ़ायें, लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number)  2,7, 15

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Weekly )  वृश्चिक राशि  के जातक के लिए आने वाला सप्ताह मिलाजुला रहेगा। जातक को पिता की संपत्ति में हक मिलेगा।  कोर्ट-कचहरी के कामों में जातक को अच्छा फैसला आएगा। दांपत्य जीवन में जातक वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखें । बच्चों और परिवार को इस सप्ताह समय देंगे। साथ में सेहत का जरूर ख्याल रखें।

  •  धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)   इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ कमायेंगे। नौकरी में परेशानी आएगी, बिजनेस मे ंलाभ मिलेगा, साथ में शिक्षा के क्षेत्र मे ंनाम कमायेंगे।
  •  सेहत ( Health) वृश्चिक राशि वालें इस सप्ताह सेहत बहुत खराब रहेगा। किसी बड़ी बीमारी के संकेत मिलेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family)   आप आने वाले सप्ताह में परिवार के साथ सामंजस्य बिठाकर चलेंगे। प्रेम संबंध में गलतफहमयां घर करेगी। बच्चों का सही मार्गदर्शन करें।
  • उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह 5 ब्राह्मणों को भोजन करवायें, अच्छा रहेगाष
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1, 8, 30

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

साप्ताहिक धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Weekly) मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। बिजनेस में लाभ और नौकरी में प्रमोशन तय है।  वेतन वृद्धि की संभावना बन रही है।  सामाजिक कामों भी जातक की भागीदारी बढ़ेगी।इस सप्ताह घर की साफ-सफाई में वक्त गुजारेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)  धनु राशि के जातक बिजनेस को लेकर सतर्क रहें, नौकरी में भी सहयोगी आपका बुरा करेंगे। पढ़ाई में मेहनत करें तभी सफल होंगे। इसके बावजूद आपको धन लाभ के योग बन रहे हैं।
  •  सेहत ( Health) जातक इस सप्ताह आप सेहतमंद रहेंगे। जातक का मन किसी भी काम में नहीं लगेगा।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह आपके घर में किलकारी गूंजेंगी। जातक के लिव-इन रिलेशनशिप की चर्चा लोगों के बीच होती रहेगी।
  •  उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह आप ब्राह्मण दंपत्ति को दान देंगे और गया भी जायेंगे पिंडदान करने, इससे पितरों का आशीष सदैव बना रहेगा।
  •  शुभ अंक (Lucky Number) 9,12, 16

साप्ताहिक मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Weekly) मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।  जातक का ऑफिस में झगड़ा हो सकता है।  किसी से विवाद  हो सकता है। इस राशि वाले के पारिवारिक जीवन में  अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखें। रखें।  जातक का आने वाला सप्ताह धन खर्च होगा। जातक को पैतृक  संपत्ति को लेकर मतभेद हो सकता है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) मकर राशि के जातक बिजनेस में दोगुना मुनाफा होगा। ऑफिस में क्रोध करने से बचें वरना काम बिगड़ेगा। पुलिस या वकील है तो आपको इस सप्ताह परेशान होने की जरूरत नहीं हैष
  •  सेहत ( Health)  मकर राशि के जातक आने वाले सप्ताह में आराम करेंगे, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप सेहतमंद और फिट रहेंगे।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family)   इस सप्ताह आपके निजी रिश्ते लोगों के सामने आ जायेंगे। परिवार को आपके प्रेम संबंध नहीं पसंद आएंगे।  कुछ जातकों के विवाहेत्तर संबंध बनेंगे।
  • उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह आप सुंदरकांड पढ़ें लाभ होगा।
  •  शुभ अंक (Lucky Number)  10, 11, 14

साप्ताहिक कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Weekly) कुंभ राशि के जातक  इस सप्ताह अपनी सेहत का ध्यान रखें। इस राशि छात्रों को पढ़ाई में सफलता  मिलेगी। जातक का नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं। जातक का परिवार के किसी सदस्य  से मनमुटाव हो सकता है। बिजनेस की  स्थिति ठीक रहेगी। 

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) कुंभ राशि के लिए यह सप्ताह सफलतावर्द्धक रहेगा। जातक को रोजगार मिलेगा, विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। इस सप्ताह उधार का पैसा मिलेगा।
  •  सेहत ( Health)  कुंभ राशि के जातक योग और ध्यान करें मानसिक तनाव नहीं रहेगा। सेहत के  लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family)   कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह आप परिवार की बातों को नजरअंदाज कर दें। भाई-बहनों से मस्ती-मजाक का माहौल बनेगा। जातक के विवाह तय होंगे। 
  •  उपाय ( Remedy)   इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक शनि मंदिर में खिचड़ी का दान करें और गरीबों को बांट दें।
  •  शुभ अंक (Lucky Number)  7,11, 15


साप्ताहिक मीन राशिफल (Pisces Horoscope Weekly ) मीन राशि वाले इस सप्ताह धन के लिए बढ़िया रहेगा। जातक का मन रचनात्मक कामों में लगेगा। दोस्तों के साथ घूमने जाने के प्लान बनायेंगे। आज जातक अपने परिवार के लिए स्टैंड लेंगे। विवाह योग्य जातक  इस सप्ताह आपके रिश्ते की बात चलेगी।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) मीन राशि के जातक बचत पर ध्यान दें, नहीं तो आर्थिक परेशानी से जूझ सकते हैं। लोगों के बीच आपके  काम का तरीका और कामयाबी की भी चर्चा रहेगी, लेकिन समय खराब है इस लिए धैर्यवान रहें।
  •  सेहत ( Health) मीन राशि के जातक इस सप्ताह गंभीर रुप से बीमार पड़ सकते हैं।
  •  प्यार- परिवार ( Love& Family)  मीन राशि वाले इस सप्ताह निरामिष खाने से परहेज करें। धर्म-कर्म में मन लगाये और परिवार के साथ मांगलिक कामों में शामिल रहे। निजी जीवन में आपकेआपक संंबंध आपको परेशान करेंगे, सतर्क रहिए।
  •  उपाय ( Remedy)   इस सप्ताह मीन राशि वाले  हनुमान और शिवजी का ध्यान करेंगे तो लाभ होगा।
  •  शुभ अंक (Lucky Number) 9,12 ,17

    दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


साप्ताहिक का राशिफल 26 Sept - 2 Oct 2021, 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल , 26 Sept - 2 Oct 2021 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani,, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत,Meen Saptahik Rashifal,

Tags:    

Similar News