Saptahik Rashifal 31Oct se 6 Nov 2021:बहुत खास होगा यह सप्ताह, जानिए राशि के अनुसार धनतेरस पर करेंगे खरीदारी तो होंगे मालामाल
Saptahik Rashifal 31Oct se 6 Nov 2021: ( 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2021 साप्ताहिक राशिफल ) : : इस सप्ताह प्रेम, धन-संपत्ति, सेहत, करियर, प्रेम, उपाय, शुभ अंक, रोमांस और दांपत्य जीवन को लेकर साप्ताहिक भविष्यवाणी, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack
Saptahik Rashifal 31 Oct se 6 Nov 2021: ( 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2021 साप्ताहिक राशिफल ) :
हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।
इस सप्ताह शुरू में चंद्रमा सिंह से धनु राशि तक जाएगा। इस सप्ताह की शुरूआत में 1 नवंबर को रमा एकादशी 2 को धनतेरस, 3 को नरक चतुर्दशी और 4 नवंबर को दिवाली रहेगा। इस सप्ताह सवार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे है।
साप्ताहिक मेष राशिफल ( Aries Horoscope Weekly ) आने वाले सप्ताह में मेष राशि के जातक के लिए उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। संतुलित भोजन और नियमित दिनचर्या की वजह से इस सप्ताह इस राशि के जातक खुद सेहतमंद रहेंगे। बच्चों के स्वर्णिम भविष्य में जातक का संपर्क काम आयेगा। बिना मेहनत के लाभ नहीं मिलने वाला है। इस सप्ताह जितना परिश्रम करेंगे उतना आर्थिक लाभ मिलेगा। जो चल रहा है उसे चलने दें। बिजनेस और नौकरी में सबकुछ सामान्य चलेगा।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह मेष राशि के जातक को किसी नामी कंपनी में नौकरी मिलने से आर्थिक ओहदा बढ़ेगा। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं। किसी मित्र या रिश्तेदार का सहयोग काम में लेंगे, लेकिन अपनी बातों को शेयर करने से बचें।
- सेहत ( Health) मेष राशि के जातक इस सप्ताह चुस्त-दुरूस्त रहेंगे और घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह मेष राशि वालों के लिए बढ़िया है। इस सप्ताह आपके परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। अगर किसी से प्यार करते हैं तो रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। किसी को प्रपोज करना है तो भी यह सप्ताह आपके फेवर में हैं।
- उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले इस सप्ताह मां लक्ष्मी की पूजा करें और धनतेरस के दिन सोना , चांदी और जमीन खरीज सकते हैं।
- शुभ अंक (Lucky Number) 1,8, 14
साप्ताहिक वृष राशिफल (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशि के जातक के लिए आने वाला इस सप्ताह आपके नये संबंध बनेंगे। कारोबार में दोस्त सहयोग करेगा।नई नौकरी या बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। जो लोग आपसे द्वेष रखते हैं उनसे दूरी रखेंगे तो अच्छा रहेगा। इस सप्ताह नये दोस्त बनेंगे। नशा और फिजुल खर्ची से बचें।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) वृष राशि के जातक इस सप्ताह कारोबार प्रगतिशील बना रहेगा। आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र मे ंनाम कमायेंगे। पैतृक संपत्ति में हक मिलेगा। पढ़ाई के क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे, ऑफिस में सहयोगी परेशान करेंगे, लेकिन आप अपने काम से मतलब रखकर इससे दूर रह सकते है।
- सेहत ( Health) वृष राशि के जातक आने वाले सप्ताह में आपको चोट चपेट लग सकती है। सावधान रहें। बीमारी के संकेत है।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) वृष राशि के जातक इस सप्ताह घर के कामों में हाथ बटायेंगे। मां की सेवा और बच्चों की जरूरतों का पूरा ख्याल रखेंगे। किसी के प्रेम जाल मे फंसने की पूरी संभावना है। शादी योग्य जातकों के रिश्तें अच्छे घरों में तय हो सकते हैं।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह वृष राशि के जातक धनतेरस पर चांदी, हीरा या वाहन खरीदें।
- शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7, 29
साप्ताहिक मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope Weekly) मिथुन राशि के लिए आनेवाले सप्ताह में रिलेशनशिप निभायेंगे। मां की कमी खलेगी। शादी के बाद पहली बार मायके जाने का उत्साह बना रहेगा। प्रेम संबंध में साथी के साथ मनमुटाव और प्यार दोनों रहेगा। बिजेनस और नौकरी के लिए इस सप्ताह अथक परिश्रम करनी पड़ेगी।घर में मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह अपना पैसा मार्केट में लगायेंगे, जिसका दोगुना लाभ मिलेगा। दवा व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। नौकरी के सिलसिले में जातक का काम प्रशंसा का पात्र रहेगा। लोग आपसे ईर्ष्या भी करेंगे।
- सेहत ( Health) मिथुन राशि वाले जातक इस सप्ताह सेहत सामान्य रहेगा, सप्ताह के बीच में बीमारी घेर लेगी।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) मिथुन राशि वाले साप्ताहिक राशिफल में जातक के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। प्रेम संबंधों में असमंजस की स्थिति रहेगी। साथी के साथ मतभेद और मनभेद दोनों होग।परिवार वाले जातक के रिश्ते की बात चलायेंगे।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक दिवाली धनतेरस पर चांदी या घरेलू सामान खरीदेंगे तो शुभ रहेगा।
- शुभ अंक (Lucky Number) 3, 6, 27
साप्ताहिक कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Weekly) आने वाला सप्ताह कर्क राशि के लिए संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन मिलेंगे और सरकारी काम बनेंगे। बाहर वालों की मदद करेंगे। दोस्त के मस्ती करेंगे। बच्चों की जरूरतों को पूरा करेंगे और उन्हें घुमाने लें जायेंगे। इस सप्ताह आप नये घर में भी शिफ्ट कर सकते हैं।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) कर्क राशि के जातक इस सप्ताह आपको घर से दूर रहकर ही पैसा कमाने का मौका मिलेगा। आर्थिक स्तर ऊंचा रहेगा। जातक की सरकारी नौकरी लगने से परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस करेगा। दोस्त को आर्थिक मदद देंगे।
- सेहत ( Health) कर्क राशि के जातक सेहत अच्छी रहेगी, बाहर जाने से पहले परिवार की जरूरतों का ख्याल रखें और अपने को भी दुरूस्त रखेंगे।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक यदि पार्टनर कहीं दूर है तो सप्ताह के मध्य में मुलाकात संभव है।थोड़ी नोक झोंक के साथ प्रेम बना रहेगा। मां का सहयोग करेंगे, रिश्तेदारों से घनिष्ठता बढ़ेगी। पारिवारिक सुख मिलेगा।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह कर्क राशि वाले चांदी का श्रीयंत्र धनतेरस के दिन ले सकते हैं।
- शुभ अंक (Lucky Number) 4,12 ,26
साप्ताहिक सिंह राशिफल (Leo Horoscope Weekly) सिंह राशि के लिए इस सप्ताह पढ़ाई के सिलसिले में विदेश जायेंगे। बिजनेस में कोई बड़ी डील करेंगे। नौकरी छोड़ने का उचित समय नहीं है, लेकिन आप रिस्क लेंगे। मोटापा की वजह से परेशान रहेंगे। कानूनी मामलों में फायदा होगा दूसरों पर आंखमूंद कर भरोसा ना करें। सहयोगी आपकी पीठ पीछे बुराई करेंगे।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) सिंह राशि के जातक इस सप्ताह फूड टेक, टेक्सटाइल या आईटी से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ के साथ नाम होगा। जातक को नौकरी में पदोन्नति के साथ कंपनी को दोगुना मुनाफा आपके काम की वजह से होगा। पढ़ाई और खेल से जुड़े लोगों को सफलता हाथ लगेगी।
- सेहत ( Health) सिंह राशि वाले इस सप्ताह आपकी सेहत में आने वाले सप्ताह में बड़ा बदलाव दिखेगा। घर में किसी तबियत खराब होने से परेशानी और बढ़ेगी।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) सिंह राशि के जातक इस सप्ताह आपको अपने ऑफिस या काम के क्षेत्र में विपरित लिंग के तरफ आकर्षण बढ़ेगा, न चाहते हुए आपको प्यार हो जाएगा। परिवार वाले जातक की भावनाओं की कद्र करेंगे। भाई बहन या दोस्त से अपने दिल की बात शेयर करेंगे।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक धनतेरस पर सोना, धार्मिक किताब और मूर्ति खरीदें।
- शुभ अंक (Lucky Number) 5, 14, 17
साप्ताहिक कन्या राशिफल (Weekly Virgo Horoscope ) इस सप्ताह कन्या राशि के जातक आप करियर को लेकर दिनरात मेहनत करेंगे। आप पर नकारात्मकता हावी रहेगी, जिसे अध्यात्म की मदद से दूर करेंगे। प्रेम संबंधों में साथी की याद सताएगी, लेकिन अहम बीच में आ जाएगा। कारोबार में बिना परिश्रम के लाभ संभव नहीं है। यात्रा के योग है।विवाहेत्तर संबंध बनेंगे।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह कन्या राशि वाले जातक आपको इस सप्ताह धन के मामले में अच्छा रहेगा। जातक को ऑफिस के काम में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। अगर व्यवसाय कर रहे हैं तो विदेश भ्रमण कर सकते हैं। नई गाड़ी या कोई सम्मान मिल सकता है।
- सेहत ( Health) कन्या राशि वाले इस सप्ताह सेहत का ध्यान रखें, दोस्तों की वजह से बेवजह की भागदौड़ होगी, जो मानसिक तनाव देगा।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) कन्या राशि के जातक इस सप्ताह परिवार की तरफ से जातक को आर्थिक लाभ होगा, लेकिन साथ ही खर्च भी बढ़ेगा जो जातक को परेशानी में डालने वाला है।इस सप्ताह आप जिसे पसंद करते हैं उससे अपने दिल की बात कह देंगे।
- उपाय ( Remedy) कन्या राशि वाले इस सप्ताह दिवाली ,धनतेरस के दिन सोना- कांसे या हाथी-दांत से बनी चीजों की खरीदारी करें।
- शुभ अंक (Lucky Number)1, 8
साप्ताहिक तुला राशिफल ( Weekly Libra Horoscope ) आने वाले सप्ताह में तुला राशि के जातक की किसी राजनेता से मिलना हो सकता है। जातक के सन्तान के दायित्व की पूर्ति होगी। धन की स्थिति में सुधार होगा। आप बातचीत में सन्तुलन बनाए रखें। भवन सुख में वृद्धि होगी। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कठिनाई आ सकती हैं।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह तुला राशि के जातक व्यवसाय की दृष्टि से मिला-जुला रहेगा। प्यार के मामले में धन खर्च करेंगे। जिसका असर आमदनी पर पड़ेगा। पढ़ाई पर ध्यान दें।
- सेहत ( Health) इस सप्ताह जातक सेहत अच्छा रहेगा।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) तुला राशि वाले इस सप्ताह जातक प्यार से दूरी बना लें। कॉलेज या ऑफिस का कोई साथी आपके सामने प्यार का इजहार कर सकता है। घर की साफ-सफाई आपकी प्राथमिकता रहेगी।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह तुला राशि के जातक मां धनेतरस पर इत्र, सोने-चांदी के आभूषण खरीद सकते हैं।
- शुभ अंक (Lucky Number) 2,7, 15
साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Weekly ) आने वाले सप्ताह में वृश्चिक राशि के जातक आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायेंगे। इसके लिए इस सप्ताह रिस्क लेने से भी गुरेज नहीं करेंगे। कोई फैसला लेने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) वृश्चिक राशि वाले इस सप्ताह आपको आने वाले सप्ताह में कानूनी मामलों में सफलता हासिल होगी। नौकरी और बिजनेस में प्रगति से मन प्रफुल्लित होगा। आपके काम की प्रशंसा घर-बाहर दोनों तरफ रहेगी।
- सेहत ( Health) वृश्चिक राशि वाले सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। पुरानी बातें याद आने से सप्ताह के कई दिन खराब होंगे। और रिश्ते में खटास आएगा।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) आने वाले सप्ताह में जातक गलत संगत और नशा से इस सप्ताह दूर रहेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रेम संबंधों में गिरावट से मन दुखी रहेगा। परिवार वालों की तरफ से पुरानी गलतियों पर ताना -बाना चलेगा।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह वृश्चिक राशि वाले धनतेरस पर वाहन और चांदी के बर्तन खरीदें।
- शुभ अंक (Lucky Number) 1, 8, 30
साप्ताहिक धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Weekly) आने वाले सप्ताह में धनु राशि के जातक में आपकी मजबूत शुरुआत होगी। भाई की तरफ से कीमती तोहफा मिलेगा। सेहत के लिए पूरा जांच करवा लेंगे तो अच्छा रहेगा। यह सप्ताह आपको अच्छे और औसत दर्जे का परिणाम देकर जा रहा है। गुस्से पर नियंत्रण रखें। काम में आपकी लोग तारीफ करेंगे।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) धनु राशि के जातक के लिए इस सप्ताह अगर बिजनेस कर रहे हैं तो इस सप्ताह पुरानी गलतियों को ना दोहराये। नौकरी में मनचाही पोस्ट प्रमोशन और आर्थिक लाभ संभव है। यात्रा कर सकते हैं । खेल से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
- सेहत ( Health) इस सप्ताह धनु राशि के जातक सेहत का ख्याल रखें। बच्चों की तबियत खराब होने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) धनु राशि के जातक इस सप्ताह किसी बात को लेकर आप परिवार में किसी से नाराज हो सकते हैं। पत्नी का सहयोग मिलेगा। घर में मेहमान आएंगे। आपके अवैध संबंधों की चर्चा दबी जुबान से लोग करेंगे। प्रेम में साथी से अलगाव या मतभेद संभव है।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह आप आवला के पेड़ में दीपदान करें।
- शुभ अंक (Lucky Number) 9,12, 16
साप्ताहिक मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Weekly) मकर राशि वालों के लिए इस सप्ताह सामान्य रहेगा । घर बाहर बोलने से पहले सोचे जरूर, राजनीतिक से जुड़ें लोगों को इस सप्ताह विशेष रुप से हिदायत है कि बोलने से पहले विचार कर लें।ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार हो सकते हैं। बिजनेस में काम-धंधा अच्छा चलेगा। बाहर प्रेम संबंधों मेष राशि की इच्छा पूरी होगी। इस राशि के जातक वाहन सोच-समझकर चलाये। संबंधों में भावनाओं और उत्तेजनाओं पर काबू रखें। बच्चों का ख्लाय रखें और साथ में त्योहार का आनंद लें।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)साप्ताहिक राशि में जातक को कारोबार में लंबे समय का धन लाभ होगा। नौकरी अनुशंसा पर मिलेगी। बड़े उद्योग पति,कला-जगत और राजनीति से जुड़े लोगों को इस सप्ताह सावधानी रखने की जरूरत है।
- सेहत ( Health) मकर राशि के जातक साप्ताहिक राशि में जातक शुरू के दिन त्योहार का आनंद लेंगे, सेहत अच्छी रहेगी और बाद में तबियत खराब हो सकता है।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह मकर राशि के जातक परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे, बाहर घूमने भी जा सकते हैं। किसी से प्यार करते हैं तो इस सप्ताह संबंध प्रगाढ़ होंगे, लेकिन संबंधों के बीच में अहम को न आने दें।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह मकर राशि के जातक चांदी, जमीन और इलेक्ट्रॉनिक सामान धनतेरस पर खरीदना सही रहेगा।
- शुभ अंक (Lucky Number) 10, 11, 14
साप्ताहिक कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Weekly) कुंभ राशि के जातक यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला लाभ मिलेगा। आपका समय और धन दोनों इस सप्ताह खर्च होगा।जो मानसिक तनाव के साथ सेहत पर असर डालने वाला है। बिजनेस और नौकरी में उतार-चढ़ाव के साथ लाभ और नुकसान दोनों मिलेगा। आर्थिक स्थिति में असंतुलन पैदा होगा। दूसरों के विचारों से प्रभावित होंगे। नकल से बचें। प्रेम संबंधों में विश्वास और अविश्वास के बीच खड़े रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें और वाहन से संभलकर रहें।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) कुंभ राशि के लिए आने वाला सप्ताह राशि का बिजनेस में नाम होगा। विदेश जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए सम बढिया रहेगा। नौकरी कर रहे हैं, या आईटी सेक्टर से जुड़े हैं तो प्रमोशन संभव है। इस सप्ताह वृष राशि वाले नई गाड़ी खरीदने का मन बना सकते हैं।
- सेहत ( Health) कुंभ राशि के जातक आने वाले सप्ताह में सेहत पर ध्यान दें। योग और मेडिटेशन से मानसिक शांति पायेंगे।
- प्यार- परिवार ( Love& Family) कुंभ राशि वाले जातक इस सप्ताह काम की व्यस्तता की वजह से अपने लव पार्टनर को कम समय दे पायेंगे। जो रिश्तों के भविष्य के लिए सही नहीं है। परिवार के साथ रहकर भी जातक खुद को अकेला महसूस करेंगे। दोस्तों का व्यवहार जातक का दिल तोड़ देगा।
- उपाय ( Remedy) इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी की वस्तु खरीदें।
- शुभ अंक (Lucky Number) 7,11, 15
साप्ताहिक मीन राशिफल (Pisces Horoscope Weekly ) आने वाले सप्ताह में मीन राशि के जातक आपकी मुलाकात सप्ताह की शुरूआत में रिश्तेदारों, दोस्तों से इस सप्ताह हो सकती है। बिना रोक-टोक के हर काम को परफेक्ट ढंग से करेंगे। बिजनेस में अच्छा लाभ और नौकरी में अच्छे ऑफर मिलेंगे। पुरानी गाड़ी या फर्नीचर को इस सप्ताह बेच देंगे। पढ़ाई डांस में समय का सदुपयोग करेंगे। बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें।
- धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) मीन राशि के जातक इस सप्ताह जातक को निवेश, शेयर मार्केट और कारोबार से अप्रत्याशित लाभ होगा, जो आपकी खुशियों को दोगुना करने वाला है। अगर नौकरी छोड़ने का मन बना रहे हैं तो यह सप्ताह बिल्कुल अनुकूल है। जातक की तरक्की के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है।
- सेहत ( Health) इस सप्ताह मीन राशि के जातक सेहत साधारण रहेगा
- प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह मीन राशि वाले परिवार के लोगों के साथ वक्त बितायेंगे। बिना बताये घर में प्रेम-विवाह करेंगे, इससे परिवार की नाराजगी झेलेंगे। दोस्तों और भाई-बहनों के साथ मौज-मस्ती करेंगे।
- उपाय ( Remedy) मीन राशि वाले इस सप्ताह धनतेरस और दिवाली पर निवेश और खरीदारी उत्तम रहेगी।
- शुभ अंक (Lucky Number) 9,12 ,17
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
Saptahik Rashifal 24 से 30 October 2021, 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल ,24 Oct- 30 Oct 2021 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani,, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत, Meen Saptahik Rashifal