लखनऊ : भगवान महादेव का प्रिय महीना श्रावण मास 10 जुलाई को सोमवार से शुरू होने जा रहा है । सोमवार का दिन भगवान शंकर को अतिप्रिय है । श्रावण का पूरा महीना पवित्र होता है, इस पूरे महीने में भगवान शंकर की विशेष आराधनाकी जाती है। इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार पड़ने से इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। प्रथम सोमवार 10 जुलाई को, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को, तीसरा सोमवार 24 जुलाई को, चौथे सोमवार 31 जुलाई को और पॉचवां सोमवार 7 अगस्त को पड़ रहा है।
आगे...
श्री बालाजी धाम सहारनपुर के संस्थापक श्री अतुल जोशी जी महाराज का कहना है कि इस बार 10 जुलाई प्रथम सोमवार को, 24 जुलाई तीसरे सोमवार को, 07 अगस्त पांचवें सोमवार को सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा। इस सर्वार्थ सिद्ध योग में कार्य शुरू करने पर वह सफलता को प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त श्रावण मास में भगवान शिव का निम्न प्रकार से अभिषेक करने पर भगवान शिव सभी प्रकार के कष्टों को दूर कर सुखी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करते है ।
आगे...
सरसों के तेल से शिव जी का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होता है। आपके विरोधी चाहकर भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पायेंगे।
दूध से शिव जी का अभिषेक करने पर मानसिक व शारीरिक शान्ति मिलती है एंव परिवार में कलह दूर होकर आपसी प्रेम बढ़ेगा।
शिव जी का घी से अभिषेक करने पर वंशवृद्धि होती है, जिन लोगों को सन्तान नहीं होती है, उन्हें घी से अभिषेक करने से लाभ मिलता है।
आगे...
जल से शिव जी का अभिषेक करने पर परिवार व स्वंय को मानसिक शान्ति मिलती है।
इत्र से शिव जी का अभिषेक करने पर मनोकामनाओं की पूर्ति होती है एवं भौतिक वस्तुओं की भी पूर्ति होती है।
यदि किसी के परिवार में रोगों का अधिक प्रभाव रहता है तो उन लोगों को शिव जी का शहद से अभिषेक करने पर लाभ मिलता है।
शिव जी का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर आर्थिक समृद्धि व परिवार के सदस्यों की प्रगति होती है।
गंगा जल से शिव जी का अभिषेक करने पर हर तरह के सुख की प्राप्ति होती है और शिव जी की आपके परिवार पर विशेष अनुकम्पा बनी रहती है।