Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ बजरंगबली की ऐसे करें पूजा, जातकों को मिलेगा विशेष लाभ
Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्र आगामी 7 अक्टूबर (गुरुवार) से शुरू हो रहा है। इन पवित्र नौ दिनों में मां की सच्चे मन से आराधना कर विशेष पुण्य का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।;
Navratri 2021: शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2021) यानि मां अम्बे की नौ दिनों तक चलने वाली पूजा-आराधना आगामी 7 अक्टूबर (गुरुवार) से शुरू हो रही है। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि इन पवित्र नौ दिनों में मां की सच्चे मन से आराधना कर विशेष पुण्य का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि ज्योतिष की मानें तो इन दिनों में अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो मां जगदम्बा भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं।
मां भगवती की विशेष पूजा के बारे में ज्योतिषाचार्य कुछ विशेष उपाय बताते हैं। पूजा के साथ इन उपायों को नवरात्र के दौरान जो भक्त करता है, उस पर मां की कृपा सदैव बनी रहती है। मां अपने पुत्र को कभी धन-धान्य की कमी नहीं होने देती हैं। बस, इसके लिए देवी मां के सामने सच्चे संकल्प और निष्ठा से आराधना करनी चाहिए।
किस विधि से करें आराधना (Navratri Mein Kaise Karen Puja)?
जलाएं अखंड ज्योति: शारदीय नवरात्र के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के भक्त अपने-अपने घरों में मूर्ति स्थापित कर आराधना करते हैं। इस दौरान पूजा स्थल में अखंड ज्योति जलायी जाती है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि ऐसा करना अनिवार्य है। लेकिन मां की विशेष कृपा के लिए भक्तों को पूजा स्थल में मूर्ति के सामने मिट्टी के नौ दीपक जलाना चाहिए। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं । माँ अपने भक्त को विशेष फल प्रदान करती हैं। जैसा कि नाम में ही है अखंड ज्योति अर्थात यह दीपक जलता रहना चाहिए। विशेष तौर पर ध्यान रहे कि ये ज्योति बुझने नहीं देना है। कहा जाता है पूजा के वक्त इन उपायों को करते हुए जातक संकल्प ले और अपने हाथ में जल लेकर उसे दीपक के पास छोड़ दें। इस विधि से मां दुर्गा जातक पर विशेष प्रसन्न होती हैं और मनचाहा वरदान देती हैं।
चुनरी में लपेट बांध चढ़ाएं सूखे मेवे
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शारदीय नवरात्र के दिनों में हर रोज एक चुनरी में 5 सूखे मेवे बांधकर माता को अर्पित करना चाहिए। साथ ही साथ धूप और अगरबत्ती जलाकर मां भगवती की पूजा करनी चाहिए। इस विधि से माता अपने भक्त की हर इच्छा पूरी करती हैं। इतना ही नहीं, मां दुर्गा के खुश होने से भक्तों के घर पर सदैव उनका आशीर्वाद बना रहता है तथा सुख-समृद्धि का वास होता है।
इस मंत्र का करें जाप (Navratri Me Kis Mantra Ka Jaap Kare )
कहा जाता है नवरात्र के इन नौ दिनों में मां भगवती को हर दिन 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाना चाहिए। इसका विशेष फल प्राप्त होता है। साथ ही, मां दुर्गा को पान के पत्ते में बताशा और लौंग रखकर अर्पित करना चाहिए। इससे देवी विशेष प्रसन्न होती हैं। जिससे घर में सुख तथा वैभव का वास होता है। इसके अलावा भक्तों को इन नौ दिनों में रुद्राक्ष की माला लेकर, अगर रुद्राक्ष संभव न हो तो लाल चंदन की माला के साथ प्रतिदिन 'ॐ दुर्गायै नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं । आपकी बिन मांगी मुराद भी पूरी करती हैं।
बजरंगबली देंगे विशेष फल
अक्सर हम यही समझते हैं कि नवरात्र अर्थात मां दुर्गा की पूजा-आराधना। लेकिन ज्योतिष ऐसा नहीं कहता है। पंडित कहते हैं कि अगर कोई भक्त नवरात्र के दिनों में प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करता है तो उसे भी इसका विशेष लाभ मिलता है। इसलिए जातकों को चाहिए कि वह नवरात्रि के दिनों में हर दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। पूजा के दौरान ध्यान रखें कि ताजा पान के पत्ते में लौंग और बताशा रखकर पवन पुत्र हनुमान को अर्पित करें। ऐसा करने से बजरंगबली भक्त के हर प्रकार के कष्ट दूर करते हैं। तथा सभी संकट से मुक्ति प्रदान करते हैं और मनोकामना पूरी करते हैं।
मंदिर जाएं और गरीबों में बांटे प्रसाद
हिन्दू धर्म में दान का विशेष महत्व है। इसलिए नवरात्रि के दौरान माता अम्बे के भक्तों को दान-पुण्य भी करते रहना चाहिए। पंडितों का कहना है, कि इन नौ दिनों में पूजा के दौरान मखाना के साथ सिक्के रखकर मां भगवती को अर्पित करना चाहिए। जिसे पूजा के बाद जरूरतमंद लोगों में बांट देना चाहिए। साथ ही जातकों को मंदिर दर्शन भी करना चाहिए। मंदिर में हर रोज प्रसाद चढ़ाएं आदि भी चढ़ाना चाहिए । उस प्रसाद को गरीबों में बांट देना चाहिए। ऐसा करने से भी विशेष लाभ प्राप्त होता है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।