Shukrawar Ka Shubh Ank Rashifal 6 December 2024: जन्मतिथि के अनुसार आज का शुभ अंक कौन सा है, जानिए अंक राशिफल

Shukrawar Ka Shubh Ank Rashifal 6 December 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल;

Update:2024-12-06 06:00 IST

Shukrawar Ka Shubh Ank Rashifal 6 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Shukrawar Ka Shubh Ank Rashifal 6 December 2024 (शुक्रवार का अंक शुभ ज्योतिष 6 दिसंबर  2024 )


1 मूलांक 
(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। धन कमाने के लिहाज से भी दिन काफी अच्छा है। नौकरी की तलाश आज खत्म होगी। आज प्रॉपर्टी के उलझे मामले भी सुलझ जाएंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन पशुओं की पूरे दिन सेवा करें। लाभ मिलेगा।

 2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज दिन परिवार के सदस्यों की सेहत से जुड़ी दिक़्क़तें आपको मानसिक परेशानी दे सकती हैं। यात्रा काफ़ी मनोरंजक और शिक्षाप्रद रहेंगी। गिफ्ट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे। आज छोटी मोटी यात्रा पर जा सकते हैं। सावधानी से गाड़ी चलाएं। पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-  आज के दिन भगवान शिव की पूजा करें।

यह पढ़ें--Budhwar ke Upay in Hindi:मिलेगा कुबेर का खजाना,होगी हर समस्या का समाधान, बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप


 3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन किसी भी इंसान से मिलते समय घबराएं नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। हंसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक़ करने से बचें।मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे।

शुभ अंक -12

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज किसी धार्मिक स्थल में जाकर सेवाकार्य कर सकते है।

 4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं। आज निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा तो मौक़े का फ़ायदा उठाएं और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएं। लंबित परियोजनाएं पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी।

शुभ अंक -13

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दूध या दूध से बनी चीजें गरीबों को दें।

 5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। आज पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को संभाल लेगा। रिश्तेदारों की वजह से कुछ तनाव पैदा हो सकता है। जल्दबाज़ी का कोई भी फ़ैसला आपको उनसे दूर कर सकता है, जो आपके दिल के क़रीब हैं। बुज़ुर्गों को अपनी सेहत का ख़याल रखने की ख़ास ज़रूरत है।

शुभ अंक-14

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- पशु-पक्षियों को चारा दें। आश्रितों की मदद करें।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज किसी को भी पलटकर जवाब देने से बचें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपको लोकप्रियता दिलाएगा। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। इसलिए खुद पर भरोसा करना जरूरी है।

शुभ अंक-15

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन तरक्की के रास्ते खुलेंगे। बड़ों का आर्शीवाद लेकर काम शुरू करें।

यह पढ़ें....Mangalwar ke Upay in Hindi: अमीर बनने और गरीबी हटाने के लिए ये उपाय रहेगा कारगर, मंगलवार को जरूर आजमायें

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज चोट दुर्घटना से बचे, ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है।आपकी परेशानी आपके लिए बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।

शुभ अंक – 16

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज काला वस्त्र न पहनें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे, तो वह आपका पीछा हर मुश्किल तरीक़े से करेगी। आज पढ़ाई में विद्यार्थियों को थोड़ी चंचलता बनेगी। एकाग्र होकर पढ़ेंगे तो ही सफलता मिल पाएगी।

शुभ अंक -17

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन भिखारियों को भोजन कराएं।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं। आज सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। ज़रूरत से ज़्यादा जज़्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे।  आज मां के साथ समय बिताएंगे क्योंकि आज मां पर विशेष लाड़ प्यार आएगा। मां से लाभ की भी स्थिति बनेगी।

शुभ अंक- 18

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- किसी जरुरतमंद को कुछ पैसे दे या खाना खिलाएं। मंदिर जाए।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News